• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-07-02 15:46:19    
अंतर्राष्ट्रीय समुदाय ने हांगकांग वापसी की दसवीं वर्षगांठ का उच्च मूल्यांकन किया

cri

अंतर्राष्ट्रीय समुदाय ने एक जुलाई को चीन सरकार द्वारा हांगकांग की प्रभुसत्ता का उपभोग पुनः संभालने की दसवीं वर्षगांठ के अवसर पर हांगकांग की वापसी के दस वर्षों में प्राप्त उपलब्धियों का उच्च मूल्यांकन किया।

ब्रिटेन के नये विदेश मंत्री श्री डेविड मिलिबैंड ने एक तारीख को वक्तव्य जारी करके इस बात की प्रशंसा की कि हांगकांग की वापसी के दस वर्षों में उल्लेखनीय सफलताएं प्राप्त की गयी हैं। हांगकांग 21 वीं शताब्दी के महान शहरों में से एक है। वक्तव्य के विचार में हांगकांग ने एक देश दो व्यवस्थाओं को साकार कर दिया है, और हांगकांग का भविष्य उज्ज्वल है।

भारतीय अखबार हिन्दु की एक तारीख की रिपोर्ट के अनुसार एक देश दो व्यवस्थाओं की नीति के अन्तर्गत आजकल ज्यादा से ज्यादा हांगकांग जनता राजनीति में भाग ले रही है। हांगकांग का राजनीतिक सुधार भी जारी है और हांगकांग का आर्थिक विकास भी ध्यानाकर्षक है।

जापानी अखबार आसाही शिनबुन ने एक तारीख को अपने संपादकीय में कहा कि चीन सरकार ने शुरू में जब एक देश दो व्यवस्थाओं की घोषणा की, तब हांगकांग के बहुत से नागरिकों को चिंता हुई थी। लेकिन दस वर्ष बीत गए, और हांगकांग जनता भी शांत हो गई। बहुत से हांगकांगवासी, जो उस समय कैनेडा आदि देशों में चले गये थे, अब हांगकांग में वापस लौट आए हैं।

जर्मन अखबार फ़्रैंकफरटर ने 30 जून को अपने लेख में कहा कि हांगकांग की वापसी के दस वर्षों में वह लगातार समृद्ध व स्थिर रहा है। न सिर्फ़ आर्थिक वातावरण विस्तृत हुआ है, बल्कि राजनीतिक जीवन भी सुधरा है। वह अभी तक एक बड़ा सजीव शहर है।