हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र के श्रमिक व कल्याण ब्यूरो के निदेशक श्री चांग च्येनचोंग ने दो तारीख को कहा कि मातृभूमि की गोद में वापसी के पिछले दस वर्षों में विशेष प्रशासनिक क्षेत्र की सरकार और समाज के विभिन्न जगतों के समान प्रयासों के जरिए हांगकांग की सामाजिक कल्याण सेवा का बड़ा विकास हुआ है ।
श्री चांग च्येनचोंग ने सामाजिक कल्याण जगत द्वारा आयोजित मातृभूमि की गोद में हांगकांग की वापसी की दसवीं वर्षगांठ की खुशियां मनाने वाले समारोह में जानकारी देते हुए कहा कि वर्ष 2006 से 2007 के एक साल में विशेष प्रशासनिक क्षेत्र ने कल्याण क्षेत्र में 32 अरब 80 करोड़ हांगकांग डालर का अनुदान किया। सरकार द्वारा सब से ज्यादा पूंजी लगाए गए क्षेत्रों में शिक्षा के बाद इस का दूसरा स्थान है । संबंधित सामाजिक कल्याण कार्य को कभी-कभार सरकारी अनुदान मिल जाता है । उस की वृद्धि दर पिछले दस वर्षों में अस्सी प्रतिशत हो गयी है
श्री चांग च्येनचोंग ने कहा कि वर्ष 1997 से लेकर अब तक सामाजिक कल्याण विभाग द्वारा गैर सरकारी संस्थाओं को दी गई सहायता में पचास प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है । विशेष प्रशासनिक क्षेत्र की सरकार और विभिन्न गैर सरकारी संस्थाओं के साथ घनिष्ठ सहयोग होता है, जिस से संबंधित सेवाएं सेवा की आवश्यकता वाले व्यक्तियों के लिए और अनुकूल हो गयी है।
|