• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-06-12 12:20:52    
उच्च विकसित हांगकांग वित्त उद्योग

cri

एशिया प्रशांत क्षेत्र के अन्तरराष्ट्रीय वित्तीय केन्द्र के रूप में चीन के हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र में उच्च विकसित हुई वित्तीय संचालन व्यवस्था कायम हुई है । हांगकांग की मातृभूमि की गोद में वापसी के बाद जारी सुधार और नवीनीकरण के फलस्वरूप हांगकांग के वित्त उद्योग में और भारी प्रगति प्राप्त हुई । वह क्षेत्रीय व अन्तरराष्ट्रीय निवेशकों को और संपूर्ण सेवा प्रदान कर रहा है और अन्तरराष्ट्रीय वित्त क्षेत्र में उस का स्थान और अधिक मजबूत हो रहा है।

हांगकांग वित्त बाजार की यह विशेषता मिलती है कि बाजार में मुद्रा चलन बड़ी रकम में होता है , वित्तीय काम बहुत कारगर और पारदर्शी होता है तथा विभिन्न निगरानी व प्रबंधन नियमावली अन्तरराष्ट्रीय मानदंड पर कायम हुई है ।

मुक्त बाजाक अर्थतंत्र के तहत हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र की सरकार यथासंभव वित्त बाजार के संचालन में दखल नहीं करती है और वित्तीय संस्थाओं के लिए व्यापार का अच्छा वातावरण प्रदान करती है । हांगकांग में लागू कम कर वसूली नीति और सरल कर वसूली प्रणाली ने व्यापारियों और उद्यमियों को ज्यादा आत्मनिर्णय व सृजन की गुंजाइश दी है एवं संपूर्ण कानून व्यवस्था ने बाजार में न्यायसंगत प्रतिस्पर्धा की गारंटी की है । इस तरह बड़ी संख्या में अन्तरराष्ट्रीय वित्त संस्थाओं ने आकृष्ट हो कर हांगकांग में अपनी शाखाएं खोलीं , जिस के चलते हांगकांग के वित्त व्यवसाय में हमेशा नयी नयी जीवन शक्ति का संचार हो रहा है ।

हांगकांग में बैकिंग व्यवस्था , विदेशी मुद्रा बाजार , मुद्रा बाजार , स्टोक बाजार , कर्ज बाजार , सोने चांदी का व्यापार , बीमा व्यवसाय तथा निवेश प्रबंधन आदि संपूर्ण वित्तीय व्यवस्था कायम हो चुकी है , ये व्यवसाय स्वतंत्र भी होते हैं और एक दूसरे के आश्रित और पूरक भी रहते हैं । वे मिल कर पूंजी के सुभीतापूर्ण चलन व पूंजी के पुनर्मूल्यन की गारंटी करते हैं ।

विश्व के सब से बड़े बैकिंग केन्द्रों में से एक होने के नाते हांगकांग में 251 स्थानीय और विदेशी बैंक और सेविंग संस्थाएं हैं । सेविंग और कर्ज व्यवसाय के अलावा ये बैंक व्यापार के लिए धन राशि जुगाड़ने , कापरेटर लेखा जोखा , व्यक्तिगत पूंजी प्रबंधन , स्टोक व एक्सचेंज तथा सोने चांदी का सौदा भी करते हैं । हागंकांग में 114 विदेशी बैंक हैं , जिन में से 77 विश्व के सौ बडे़ बैंकों में हैं और हांगकांग के बैंकों का 55 प्रतिशत व्यवसाय विदेशी मुद्रा में होता है और 2006 के अंत तक विदेशी पूंजी की कुल रकम चार खरब 19 अरब और 50 करोड़ अमरीकी डालर दर्ज हुई थी।

हांगाकांग का विदेशी मुद्रा बाजार परिपक्व और क्रियाशील है , पाटे गये सौदे की दृष्टि से वह विश्व का सातवां बड़ा विदेशी मुद्रा बाजार है । विदेशी मुद्रा पर नियंत्रण नहीं होने के कारण हांगकांग के निवेशक हर रोज 24 घंटों के भीतर विश्व के विभिन्न विदेशी मुद्रा बाजारों के साथ व्यापार कर सकते हैं , जिस से बाजार के विकास को बड़ा बढ़ावा मिलता है ।

हांगकांग का शेयर बाजार बहुत विकसित है । अब तक शेयर बाजार में 755 कंपनियों ने प्रवेश किया है , जिन की कुल धनराशि 38 खरब हांगकांग डालर है । हांगकांग शेयर बाजार विश्व के दस बड़े शेयर बाजारों में एक है । इधर के सालों में हांगकांग शेयर बाजार में लगातार तकनीकी नवीनीकरण किया गया , अब वहां शेयर सौदा , निवेशक , ब्रोकर और एक्सचेंज के बीच नेटवर्क कायम हो चुका है , जिस से कामकाज की क्षमता काफी उन्नत हुई है ।

हांगकांग कर्ज बाजार भी तेजी से विकसित हुआ है । वह एशिया क्षेत्र में सब से बड़ा मुद्रा चलन बाजार बन गया । वर्ष 2001 के अन्त तक नहीं चुकाए गए कर्जों की रकम एक खरब 13 अरब हांगकांग डालर रही और बाजार में कर्जों का दैनिक सौदा 21 अरब 10 करोड़ हांगकांग डालर होता है ।

हांगकांग में वित्त बाजार पर निगरानी और प्रबंधन को बड़ा महत्व दिया जाता है । अब संपूर्ण वित्तीय निगरानी व प्रबंधन व्यवस्था कायम हुई है , प्रमुख निगरानी व प्रबंधन संस्था वहां की वित्तीय प्रबंधन ब्यूरो और स्टोक निगरानी समिति है । बाजार में आए परिवर्तन के साथ साथ संबंधित नियमावलियों में तब्दीली की जाती है , जिस से हांगकांग का अन्तरराष्ट्रीय वित्त केन्द्र का स्थान बरकरार रहा है और ऊंचा भी हो जाएगा ।