जर्मन मीडिया ने 2 तारीख को अलग-अलग तौर पर लेख जारी कर हांगकांग वापसी की 10वीं वर्षगांठ पर रिपोर्टिंग की है।
देउत्च वेले रेडियो ने टिप्पणी जारी कर कहा कि दस साल पहले ब्रिटेन ने चीन को हांगकांग वापसा करते समय हांगकांग के भविष्य के प्रति निशारा प्रकट की थी लेकिन हांगकांग ने वापसी के बाद भी अपने वित्त केंद्र का स्थान बनाए रखा है। इस के अलावा चीनी केंद्रीय सरकार द्वारा किये गए इस वादे का पालन भी किया जा रहा है कि हांगकांग की सामाजिक व्यवस्था 50 साल तक नहीं बदली जाएगी।
बर्लिन टाकेसजेटुंग अखबार ने लेख जारी कर कहा कि चीनी केंद्रीय सरकार और हांगकांग विशेष प्रशासन क्षेत्र की सरकार के नेतृत्व में हांगकांग का अर्थतंत्र समृद्ध बना रहा है। वर्ष 2006 में हांगकांग में औसत प्रति व्यक्ति उत्पादन मूल्य 38 हजार अमरीकी डॉलर पहुंच गया था।
|