• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-07-06 15:53:47    
विश्वविद्यालय छात्रों ने हांगकांग के उज्जवल भविष्य की कामना की

cri

हांगकांग वापसी की दसवीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में उपलब्धि प्रदर्शनी फिलहाल पेइचिंग में लगी हुई है । प्रदर्शनी देखने आए बहुत से विश्वविद्यालय छात्रों ने संवाददाता को बताया कि इस प्रदर्शनी में वापसी के बाद पिछले दस सालों में हांगकांग द्वारा प्राप्त विभिन्न उपलब्धियां प्रदर्शित हुई हैं , उन्हों ने हांगकांग का भविष्य और सुन्दर होने की कामना की ।

वापसी के बाद पिछले दस सालों में हांगकांग में प्राप्त समृद्धि व प्रगति ने प्रदर्शनी देखने आए छात्रों पर गहरी छाप छोड़ी । उन्हों ने कहाः

हमारे दिमाग में हांगकांग एक अत्यन्त स्वतंत्र और अर्थतंत्र में अत्यन्त विकसित व समृद्ध महा नगर है । हांगकांग के बहुत से श्रेष्ठ उच्च शिक्षालय हैं , हम वहां आगे पढ़ने जाना चाहते हैं ।

हांगकांग उपलब्धि प्रदर्शनी के विशाल हॉल में दस साल पहले आयोजित चीन और ब्रिटेन के बीच हांगकांग की सत्ता के हस्तांतरण की रस्म का रिकार्डिंग प्रसारित किया जा रहा है । उसी वक्त की याद करते हुए छात्र अभी भी बहुत भावविभोर हो रहे हैं । पेइचिंग उद्योग विश्वविद्यालय के छात्र वांग ची मिइन ने कहाः

उस घड़ी पर हम बहुत उत्साहित हुए थे . क्यों कि चीन ने अखिरगार अपनी भूमि पर प्रभुसत्ता का उपभोग अपने हाथ में ले लिया है , एक चीनी होने के नाते मुझे बहुत गर्व महसूस हुआ ।

हांगकांग की वापसी के बाद पिछले दस सालों में हांगकांग के लिए बीता रास्ता सुगम नहीं था । सर्वप्रथम एशियाई वित्तीय संकट ने हांगकांग को धक्का पहुंचाया , फिर सार्स ने हांगकांग को अपनी चपेट में ले लिया । लेकिन हांगकांग इन प्रतिकूल प्रभाव से ग्रस्त होने पर भी विश्व का 11 वां बड़ा व्यापार समुदाय और छठा बड़ा विदेश मुद्रा बाजार तथा दूसरा बड़ा एशियाई शेयर बाजार बन गया । इन कामयाबियों का विश्लेषण करते हुए विश्वविद्यालय छात्रों ने अपना अपना मत बताया ।

पेइचिंग उद्योग विश्वविद्यालय के छात्र वांग ची मिइन ने कहा कि एक देश दो व्यवस्थाएं का सिद्धांत हांगकांग में बेहतर लागू किया गया , वह चीन के वास्तवित स्थिति से मेल खाता है और हांगकांग के विकास के लिए भी अनुकूल है ।

छिंगह्वा विश्वविद्यालय के छात्र वु हौ ने हांगकांग वासियों की मेहनत और लगान की भावना की तारीफ कीः

हांगकांग वासी बड़ी सरगर्मी से काम करते हैं , उन में टीम प्रेम भावना तीव्र होती है । वापसी के दस सालों में चीन के विभिन्न क्षेत्रों ने भी हांगकांग को बहुत सारी सहायता दी है ।

सुश्री जङ खाई यन हांगकांग से भीतरी इलाके में पढ़ने आयी छात्र है । प्रदर्शनी देखने के बाद उस ने अपना अनुभव बताते हुए कहा कि उसे बहुत आत्मीयता लगी है । उस ने कहा कि सार्स फैलने के दौरान देश के भीतरी इलाके के बंधुओं ने हांगकांग को जो पुरजोर मदद दी थी , उस ने उस पर अमिट छाप छोड़ी है ।

इन दस सालों में चीन के भीतरी इलाके और हांगकांग के बीच और घनिष्ठ आर्थिक व्यापारिक संबंध कायम हुआ है । भीतरी इलाके ने नागरिकों को व्यक्तिगत रूप से हांगकांग की यात्रा पर जाने की अनुमति दी है और भीतरी राजकीय कारोबारों के हांगकांग शेयर बाजार में प्रवेश करने का समर्थन किया । प्रदर्शनी में भीतरी इलाके के शनजन शहर और हांगकांग के बीच स्थापित पश्चिमी मार्ग का मॉडल भीतरी इलाके व हांगकांग के बढ़ते हुए घनिष्ठ संबंधों की एक झलक है ।

भीतरी इलाके और हांगकांग के बीच इन सालों में व्यापक तौर पर शैक्षिक सहयोग चल रहा है , जिन में छात्रों का आदान प्रदान , संयुक्त रूप से स्कूल खोलना तथा समान रूप से वैज्ञानिक तकनीकी अनुसंधान आदि शामिल हैं ।

श्री तङ श्यान ल्यु हांगकांग विश्वविद्यालय के मेडिकल कालेज का छात्र है , जो इन दिनों पेइचिंग में प्रैक्टिस कर रहा है। उन्हों ने प्रदर्शनी देखने के बाद कहाः

हम पेइचिंग के श्वानवु अस्तपाल में प्रैक्टिस कर रहे हैं ,यह अस्पताल स्नायु सर्जरी और वृद्धरोग की चिकित्सा के लिए सुप्रसिद्ध है । हांगकांग के हांगकांग विश्वविद्यालय और हांगकांग चीनी विश्वविद्यालय विश्वविख्यात उच्च शिक्षालय है , इन में भी बहुत से भीतरी इलाके के छात्र पढ़ रहे हैं । सुश्री तो थ्येनयु हांगकांग चीनी विश्वविद्यालय में पढ़ रही पेइचिंग की छात्र है । उस ने कहा कि हांगकांग का स्कूल बहुत लोकप्रिय है , वहां के छात्र भी मैत्रीपूर्ण हैं ।

हांगकांग उपलब्धि प्रदर्शनी ने हांगकांग के भारी परिवर्तन और वहां बनी सामाजिक व्यवस्था व जीवन तरीके की निरंतरता दर्शायी है . विश्वविद्यालय छात्रों ने कहा कि हांगकांग का पिछले दस सालों का विकास बहुत अच्छा है , आशा है कि वह और समृद्ध व विकसित होगा ।