हांगकांग दक्षिण चीन में बहती हुई चुच्यांग नदी के निचले भाग के पूर्वी किनारे पर स्थित है , उस के पीछे चीन की मुख्य भूमि है और उस के आगे दक्षिण में विशाल दक्षिण चीन समुद्र है । चुच्यांग नदी और दक्षिण चीन समुद्र के संगम पर स्थित हांगकांग दक्षिण चीन का द्वार माना जाता है , वह एशिया यूरोप महाद्वीप के दक्षिण पूर्व भाग तथा दक्षिण चीन समुद्र व थाईवान जलडमरूमध्य के संधिस्थ इलाके पर रहने के कारण एशियाई व विश्व जहाजरानी का एक मुख्य स्थल भी है ।
हांगकांग क्षेत्र में हांगकांग द्वीप , च्युलुंग , सिन्चे और लीथाओ चार खंड शामिल है । समुद्री जल क्षेत्र में मिट्टी डालने से भूमि बनायी जाने के कारण हांगकांग का क्षेत्रफल भी लगातार बढ़ता गया । वर्ष 1981 के आंकड़ों के अनुसार पूरे हांगकांग का भू- क्षेत्रफल 1061.72 वर्ग किलोमीटर था । जिस में हांगकांग द्वीप और उस के आसपास के छोटे द्वीपों का कुल रकबा 78 .12 वर्गकिलोमीटर , च्युलुंग का 37.74 , सिन्चे का 735.1 तथा लीथाओ का 210.76 वर्गकिलोमीटर था । वर्ष 1993 तक पूरे हांगकांग का क्षेत्रफल बढ़ कर 1078 वर्गकिलोमीटर हो गया ।
|