-
चीन के आर्थिक परिदृश्य के लिए महत्वपूर्ण‘नई गुणवत्ता उत्पादक शक्तियां’चीन के वार्षिक "दो सत्रों" के दौरान, देश के राजनीतिक कैलेंडर में एक प्रमुख वाक्यांश "नई गुणवत्ता उत्पादक शक्तियां" एनपीसी के प्रतिनिधियों और सीपीपीसीसी के सदस्यों के बीच एक चर्चा के रूप में उभरा है। यह शब्द चीन के आर्थिक उन्नयन के संदर्भ में ध्यान आकर्षित कर रहा है।
-
'दो सत्रों' ने दिखाई चीन के विकास की गतिचीन के " दो सत्र, " देश की आर्थिक सुधार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। 2024 के " दो सत्र, " से आने वाले वर्ष में चीन की आर्थिक दिशा में अंतर्दृष्टि प्रदान करने की उम्मीद है। विश्व बैंक और अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के आंकलन से पता चलता है कि चीनी अर्थव्यवस्था ने 2023 के अंतिम महीनों में उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया, हालांकि चुनौतियां बनी हुई हैं।
-
"वायु का स्टार्च में बदलना"? मा येनहो के नेतृत्व वाली टीम ने इस तकनीक पर विजय प्राप्त कीचीन में एनपीसी और सीपीपीसीसी के समापन के बाद एनपीसी के प्रतिनिधि मा येनहो काम पर लौटे और उन्होंने कार्बन डाइऑक्साइड से स्टार्च को संश्लेषित करने की प्रायोगिक परियोजना जारी रखी। यह परियोजना हवा में मौजूद कार्बन डाइऑक्साइड को स्टार्च में बदलने के लिए कृत्रिम संश्लेषण का उपयोग करती है। नेटिज़न्स इसे "वायु को उबले हुए बन्स में बदलना" कहते हैं।
-
नई गुणवत्ता वाली उत्पादक शक्तियां चीन का उच्च गुणवत्ता वाला विकास बढ़ाएंगीचीन स्थित तुर्किये के राजदूत इस्माइल हक मौसा ने हाल में चाइना मीडिया ग्रुप को एक इंटरव्यू दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि चीन ने अपने विकास तरीके से अर्थव्यवस्था, राजनीति और विज्ञान आदि क्षेत्रों में बड़ी प्रगति की।
-
हेज़े जाति के लोग "नई गुणवत्ता उत्पादक शक्तियों" से बेहतर जीवन बना रहे हैं- ल्यू लेईल्यू लेई चीनी अल्पसंख्यक जातियों में से एक हेज़े जाति की हैं। इस जाति की जनसंख्या केवल 5 हज़ार से अधिक है। हेज़े जाति की एक एनपीसी प्रतिनिधि के रूप में ल्यू लेई ने अभी-अभी पेइचिंग में संपन्न दो सत्र में भाग लिया था। चीन के कानूनों और प्रणालियों के अनुसार, 55 अल्पसंख्यक जातियों को, उनकी आबादी के आकार की परवाह किए बिना, एनपीसी के लिए अपने स्वयं के प्रतिनिधि चुनने और चीन के सर्वोच्च प्राधिकरण में अपनी शक्ति का प्रयोग करने का अधिकार है।
-
जलवायु परिवर्तन की समस्या से निपटना बहुत महत्वपूर्ण, चीन दे रहा है ज़ोरचीन विश्व की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है, जिसे अपनी ज़िम्मेदारी का अच्छी तरह अहसास है। चीन बार-बार इस बारे में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर एकजुट होकर काम करने का आह्वान करता रहा है। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग इस चुनौती को समझते हैं। हमने उनकी सैन फ्रांसिस्को यात्रा के दौरान भी इसे देखा, जब उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ जलवायु परिवर्तन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई।
-
चीन और अफ़्रीका के बीच विश्वास एक मूल्यवान संपत्ति है- प्रोफेसर कार्लोस लोपेजदक्षिण अफ्रीका के केपटाउन विश्वविद्यालय में प्रोफेसर कार्लोस लोपेज ने 11 मार्च को चीनी अख़बार "चाइना डेली" में एक लेख लिखा, जिसमें बताया गया कि चीन और अफ्रीकी देशों के बीच विश्वास एक मूल्यवान संपत्ति है, और दोनों पक्षों के बीच सहयोग की मजबूती और साझा लाभ के क्षेत्रों में असीमित संभावनाएं मौजूद हैं।
-
चीन के दो सत्र- विभिन्न वैश्विक संकटों को हल करने में चीन की अहम भूमिकाचीन में दो सत्रों के आयोजन ने पूरे विश्व का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। चीन में इस साल के सबसे बड़े राजनीतिक घटनाक्रम के रूप में एनपीसी और सीपीपीसीसी में अहम मुद्दों पर चर्चा की गयी। इनमें चीन के शीर्ष नेताओं के अलावा देश के विभिन्न क्षेत्रों और वर्गों के प्रतिनिधियों ने अपनी राय और सुझाव रखे। इन सम्मेलनों से एक बात स्पष्ट हो गयी है कि चीन वैश्विक मंदी और युद्ध के संकट के बीच एक अग्रणी शक्ति के रूप में आगे बढ़कर काम कर रहा है।
-
14वीं चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा का दूसरा अधिवेशन समाप्त14वीं चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा का दूसरा अधिवेशन समाप्त
-
ग्रामीण पुनरुद्धार की राह पर नए किसान वांग छ्यांगचोंगसाल 2024 में पेइचिंग में आयोजित एनपीसी और सीपीसीपीसी के वार्षिक सम्मेलनों (दो सत्रों) से संबंधित एक सर्वेक्षण से पता चला है कि "ग्रामीण पुनरोद्धार" दो सत्रों के शीर्ष दस गर्म शब्दों में तीसरे स्थान पर है, जिस पर नेटिज़न्स का सबसे अधिक ध्यान गया है।
-
नवाचार से प्रेरित नई गुणवत्ता उत्पादक शक्तियों का विकास जरूरी: एनपीसी प्रतिनिधि ल्यू छिंग14वीं चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा (एनपीसी) के प्रतिनिधि के रूप में ल्यू छिंग च्यांगसू प्रांत के औद्योगिक प्रौद्योगिकी अनुसंधान संस्थान के अध्यक्ष, शांगहाई यांग्त्ज़ी नदी डेल्टा प्रौद्योगिकी नवाचार अनुसंधान संस्थान के अध्यक्ष, और यांग्त्ज़ी नदी डेल्टा राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी नवाचार केंद्र के निदेशक हैं। साल 2023 में आयोजित दो सत्रों के दौरान, राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने च्यांगसू प्रांतीय एनपीसी प्रतिनिधिमंडल की बैठक में हिस्सा लिया, उस समय ल्यू छिंग ने राष्ट्रपति के समक्ष अपनी रिपोर्ट पेश की थी।
-
समय के साथ मिलकर बढ़ती एनपीसी की प्रतिनिधि सुन चिंगनानचीन की वेल्डिंग "मास्टर" - एनपीसी की वार्षिक बैठक में भाग ले रही प्रतिनिधि सुन चिंगनान ने कहा कि अपने सपनों को साकार करने के 30 से अधिक वर्षों में वह रेल पारगमन उद्योग की प्रगति से गुज़री हैं और उन्होने चीन के विकास में महान बदलाव देखा है।
-
सीपीपीसीसी की 14वीं राष्ट्रीय समिति का दूसरा सत्र समाप्त10 मार्च की सुबह चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन की 14वीं राष्ट्रीय समिति का दूसरा अधिवेशन विभिन्न एजेंडा पूरा कर पेइचिंग जन बृहद भवन में समाप्त हुआ ।शी चिनफिंग आदि चीनी नेता समापन समारोह में उपस्थित हुए ।
-
14वीं सीपीपीसीसी के दूसरे सत्र का तीसरा पूर्णाधिवेशन आयोजित14वीं सीपीपीसीसी के दूसरे सत्र का तीसरा पूर्णाधिवेशन 9 मार्च की सुबह पेइचिंग के जन वृहत भवन में आयोजित किया गया। सीपीसी केंद्रीय समिति के पोलित ब्यूरो के स्थाई सदस्य, सीपीपीसीसी के अध्यक्ष वांग हूनिंग ने इसमें भाग लिया। सीपीपीसीसी के 14 सदस्यों ने भाषण दिये।
-
चीन में लोगों की आजीविका थीम पर आधारित प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित14वीं एनपीसी के दूसरे सत्र ने 9 मार्च को दोपहर के बाद एक संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया। चीन के शिक्षा मंत्रालय, मानव संसाधन व सामाजिक गारंटी मंत्रालय, आवास और शहरी-ग्रामीण निर्माण मंत्रालय, राष्ट्रीय रोग नियंत्रण और रोकथाम प्रशासन के चार प्रमुखों ने चीनी और विदेशी संवाददाताओं के सवालों के जवाब दिये।
-
जोड़ने और घटाने से चीन में विदेशी निवेश के अधिक अवसर हैंचीन के एनपीसी और सीपीपीसीसी के दौरान अमेरिकी कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन के वैश्विक वरिष्ठ उप महानिदेशक और चीनी क्षेत्र के अध्यक्ष सोंग वेइछून ने संवाददाता से कहा कि चीन द्वारा बाहरी दुनिया के लिए उच्च-स्तरीय खुलेपन का विस्तार और एक स्थिर, पारदर्शी और पूर्वानुमानित नीति वातावरण का निर्माण हमारे लिए एक बड़ा प्रोत्साहन है। उनके विचार में दो सत्रों द्वारा जारी खुलेपन का संकेत जॉनसन एंड जॉनसन सहित विदेशी कंपनियों को नए अवसरों का लाभ उठाने और नया विकास हासिल करने के लिए प्रोत्साहित करेगा।
-
चाइना मीडिया ग्रुप की विदेशी भाषाओं की संख्या 80 तक पहुंचीचीन के दो सत्र के दौरान चाइना मीडिया ग्रुप के अधीनस्थ सीजीटीएन ने 12 नई अंतर्राष्ट्रीय भाषाएं जोड़ीं, जो अफ्रीका, दक्षिण-पूर्व एशिया, दक्षिण एशिया, मध्य-पूर्व, लैटिन अमेरिका और दक्षिण प्रशांत के कई क्षेत्रों को कवर करती हैं।
-
थाईवान जलडमरुमध्य के दोनों तटों के बीच मिश्रित विकास बढ़ाएं14वीं चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा के दूसरे पूर्णाधिवेशन के दौरान 9 मार्च को सुबह थाईवान प्रतिनिधिमंडल के खुले सम्मेलन का आयोजन हुआ।
-
शिनच्यांग के अल्ताय क्षेत्र में बर्फ अर्थव्यवस्था का तेज विकासचीन के दो सत्र के दौरान विभिन्न प्रतिनिधिमंडलों के खुले सम्मेलनों पर देसी-विदेशी मीडिया का ध्यान आकर्षित हुआ। इसके मौके पर एनपीसी के प्रतिनिधि लोगों के दिलचस्पी वाले मुद्दों का जवाब देंगे।
-
चीन सार्वजनिक हितों की न्यायिक सुरक्षा के लिए "चीनी योजना" के वैधीकरण को बढ़ावा देगा8 मार्च को 14वीं एनपीसी के दूसरे सत्र में समीक्षा के लिए सुप्रीम पीपुल्स प्रोक्यूरेटोरेट द्वारा प्रस्तुत कार्य रिपोर्ट से पता चला कि वर्ष 2023 में, प्रोक्यूरेटोरियल संस्थाओं ने 1.9 लाख जनहित याचिका मामले दायर किए, जिनमें 1.68 लाख प्रशासनिक जनहित याचिका मामले शामिल थे।
-
वर्ष 2023 में चीन भर की अदालतों ने 4.5 करोड़ से ज्यादा मामले बंद किये14वीं एनपीसी के दूसरे सत्र का दूसरा पूर्णाधिवेशन 8 मार्च को आयोजित हुआ। सर्वोच्च जन अदालत के महानिदेशक च्यांग जून ने पूर्णाधिवेशन में सर्वोच्च जन अदालत की कार्य रिपोर्ट दी। रिपोर्ट से पता चलता है कि वर्ष 2023 में, चीन भर में सभी स्तरों पर अदालतों ने 4.5574 करोड़ मामले स्वीकार किए और 4.5268 करोड़ मामले बंद कर दिए, जो वर्ष 2022 की तुलना में 10 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि है।
-
नई गुणवत्ता वाली उत्पादक शक्तियों के विकास का मतलब पारंपरिक उद्योगों की उपेक्षा करना या उन्हें त्यागना नहीं है:शी चिनफिंगसीपीसी केंद्रीय समिति के महासचिव, चीनी राष्ट्रपति और केंद्रीय सैन्य आयोग के अध्यक्ष शी चिनफिंग ने 6 मार्च को दोपहर बाद चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन (सीपीपीसीसी) की 14वीं राष्ट्रीय समिति के दूसरे सत्र में भाग लेने वाले कुओमिनतांग क्रांतिकारी समिति, वैज्ञानिक और तकनीकी मंडल, और पर्यावरण व संसाधन मंडल के सदस्यों से मुलाकात की, और उनकी राय और सुझाव सुनने के लिए संयुक्त समूह की बैठक में भाग लिया।
-
14वीं एनपीसी के दूसरे सत्र का दूसरा पूर्ण सम्मेलन8 मार्च को सुबह 9 बजे, 14वीं एनपीसी के दूसरे सत्र का दूसरा पूर्ण सम्मेलन पेइचिंग स्थित जन वृहद भवन में आयोजित हुआ। सीपीसी केंद्रीय समिति के महासचिव, चीनी राष्ट्रपति और केंद्रीय सैन्य आयोग के अध्यक्ष शी चिनफिंग और सीपीसी एवं चीन के अन्य नेताओं ने सम्मेलन स्थल में प्रवेश किया और इस सम्मेलन में भाग लिया।
-
चीन ने दुनिया में सबसे बड़ा हाई-स्पीड रेल नेटवर्क बनाया14वीं चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा के दूसरे पूर्णाधिवेशन के दौरान मंत्री रास्ता शीर्षक साक्षात्कार कार्यक्रम दूसरी बार आयोजित हुआ। इसके मौके पर परिवहन मंत्री ली श्याओफंग ने कहा कि हाल के वर्षों में मजबूत परिवहन देश के निर्माण में चीन ने सक्रिय प्रगति हासिल की।
-
चीन अंतर्राष्ट्रीय पूंजी के लिए सबसे लोकप्रिय स्थल हैवर्ष 2023 में चीन ने 11 खरब युआन की विदेशी पूंजी का वास्तविक इस्तेमाल किया, जो दुनिया में अग्रणी है। पिछले अगस्त से अब तक चीनी वाणिज्य मंत्रालय समेत 29 विभागों ने व्यापारिक वातावरण सुधारने के लिए सिलसिलेवार कदम उठाए।
-
विश्व स्थिरता में निश्चितता लाता है चीनचीन दुनिया को कैसे देखता है और दुनिया के साथ कैसे बातचीत करता है। चीनी एनपीसी और सीपीपीसीसी के वार्षिक सम्मेलन के दौरान सीपीसी केंद्रीय समिति के पोलित ब्यूरो के सदस्य और चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में 21 सवालों के जवाब दिए, जिनमें प्रमुख देशों के बीच संबंधों, क्षेत्रीय मुद्दों और वैश्विक शासन जैसे कई सवाल शामिल किये गये हैं।
-
चीन के दो सत्रों में महत्वाकांक्षी आर्थिक सुधारों का अनावरण हुआ: चीन मामलों के विद्वानचाइना मीडिया ग्रुप (सीएमजी) के साथ हाल ही में एक विशेष इंटरव्यू में, चीन मामलों के एक प्रतिष्ठित विद्वान और दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रोफेसर, डॉ. अभिषेक प्रताप सिंह ने चीन में जारी “दो सत्रों” में हुई महत्वपूर्ण चर्चाओं और निर्णयों पर प्रकाश डाला।
-
नई गुणवत्ता वाली उत्पादक शक्तियां चिकित्सा देखभाल से लोगों को लाभ पहुंचाने में सहायकनई गुणवत्ता वाली उत्पादकता के विकास से भारी आयन चिकित्सा उपकरणों की उत्पादकता में सुधार करने में मदद मिलेगी, जिससे उच्च-स्तरीय चिकित्सा उपचार से धीरे-धीरे जनता को लाभ होगा।
-
सीजीटीएन सर्वेः 80 फीसदी से अधिक वैश्विक उत्तरदाताओं ने चीनी विदेश नीति की प्रशंसा कीचीनी मीडिया सीजीटीएन और रनमिन यूनिवर्सिटी द्वारा न्यू ऐरा इंस्टीट्यूट ऑफ इंटरनेशनल कम्युनिकेशन फॉर ग्लोबल रिसपोंडेंट के जरिए संयुक्त रूप से जारी सर्वेक्षण में 83.5 फीसदी उत्तरदाताओं ने चीन की विदेश नीति की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि चीन की विदेश नीति स्वतंत्र और शांतिपूर्ण रणनीतिक तरीके पर चलती है।
-
शी चिनफिंग ने चीनी जन मुक्ति सेना और सशस्त्र बलों के प्रतिनिधिमंडल की बैठक में भाग लियाचीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय समिति के महासचिव, चीनी राष्ट्रपति, केंद्रीय सैन्य आयोग के अध्यक्ष शी चिनफिंग ने 7 मार्च को दोपहर के बाद 14वीं एनपीसी के दूसरे सत्र में चीनी जन मुक्ति सेना और सशस्त्र बलों के प्रतिनिधिमंडल की बैठक में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने बल देकर कहा कि नवोदित क्षेत्रों में रणनीतिक क्षमता राष्ट्रीय रणनीतिक प्रणाली और क्षमता का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, जो चीन के आर्थिक व सामाजिक उच्च गुणवत्ता वाले विकास से जुड़ी हुई है, और देश की सुरक्षा और सैन्य संघर्ष से संबंधित है।
-
शिल्पकार चीनी राष्ट्र के निर्माण की आधारशिला और स्तंभ हैं3 मार्च को चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय समिति के महासचिव, चीनी राष्ट्रपति, केंद्रीय सैन्य आयोग के अध्यक्ष शी चिनफिंग ने 14वीं एनपीसी के दूसरे सत्र में च्यांगसू प्रतिनिधिमंडल के विचार-विमर्श में भाग लिया।
-
उपभोग अनुसंधान विशेषज्ञ:डिजिटल तकनीक उपभोग को बढ़ावा देने पर ज़ोरएनपीसी और सीपीपीसीसी के वार्षिक नियमित सम्मेलन पेइचिंग में आयोजित हो रहे हैं। पहले से घोषित 2024 चीनी सरकारी कार्य रिपोर्ट के अनुसार, चीन में उपभोग में स्थिर वृद्धि को बढ़ावा देना आवश्यक है। चीन में उपभोग क्षमता प्रोत्साहित होगी, नई खपत का विकास किया जाएगा और उसका विस्तार किया जाएगा, और डिजिटल उपभोग, हरित उपभोग व स्वस्थ उपभोग आदि नीतियों को लागू किया जाएगा। विशेषज्ञों का मानना है कि डिजिटल उपभोग अधिक परिष्कृत एवं वैयक्तिकृत युग में प्रवेश कर रहा है, जो उपभोग को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण क्षेत्र होगा।
-
अर्थशास्त्री : राष्ट्रीय एकीकृत बाजार के निर्माण में तेजी लाना जरूरीएनपीसी और सीपीपीसीसी के वार्षिक नियमित सम्मेलन पेइचिंग में आयोजित हो रहे हैं। पहले से घोषित 2024 चीनी सरकारी कार्य रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2024 चीन राष्ट्रीय एकीकृत बाजार के निर्माण को मजबूत करना जारी रखेगा। संपत्ति अधिकार संरक्षण, बाजार में प्रवेश, निष्पक्ष प्रतिस्पर्धा और सामाजिक क्रेडिट आदि पहलुओं में प्रणालियों और नियमों के एकीकरण को बढ़ाने के लिए प्रासंगिक योजनाएं पेश की जाएंगी। विशेषज्ञों का मानना है कि 1.4 अरब की आबादी और 1260 खरब युआन से अधिक जीडीपी के साथ एक बहुत बड़े बाजार के रूप में, चीन के राष्ट्रीय एकीकृत बाजार के निर्माण से नई विकास क्षमता को बढ़ावा मिलेगा।
-
तिब्बत में ऊंचे जगह पर शीतकालीन जौ की किस्म तैयार होगीपठारी कृषि का विकास उच्चभूमि जौ से अलग नहीं हो सकता है। उच्चभूमि जौ तिब्बत के कल, आज और भविष्य से संबंधित है।
-
चीनी कूटनीति और वैदेशिक संबंधों से जुड़े संवाददाता सम्मेलन का आयोजन14वीं चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा के दूसरे पूर्णाधिवेशन के दौरान 7 मार्च को चीनी कूटनीति और वैदेशिक संबंधों के विषय पर संवाददाता सम्मेलन का आयोजन हुआ। चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने संबंधित सवालों के जवाब दिए।
-
प्रौद्योगिकी से शिनच्यांग में कृषि और पशुपालन का विकास बढ़ाएंचीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा (एनपीसी) के वार्षिक सम्मेलन में प्रधानमंत्री ली छ्यांग ने सरकारी कार्य रिपोर्ट पेश की। रिपोर्ट में 25 बार उच्च गुणवत्ता वाले विकास का उल्लेख किया गया।
-
चीन-रूस संबंधों को अच्छी तरह से विकसित करना वैश्विक आवश्यकता:वांग यी14वीं एनपीसी के दूसरे सत्र की कूटनीतिक थीम वाली न्यूज़ ब्रीफिंग 7 मार्च को सुबह पेइचिंग में आयोजित हुई। चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के केंद्रीय पोलित ब्यूरो के सदस्य, विदेश मंत्री वांग यी ने कहा कि चीन-रूस संबंधों को अच्छी तरह बनाए रखना और विकसित करना दोनों देशों की जनता के बुनियादी हितों के आधार पर दोनों पक्षों द्वारा चुना गया एक रणनीतिक विकल्प है।
-
चीनी विदेश मंत्री ने अमेरिका से विवेकपूर्ण रूप से चीन का विकास देखने का आग्रह कियाचीनी विदेश मंत्री वांग यी ने 7 मार्च की सुबह पेइचिंग में चीनी कूटनीति और वैदेशिक संबंध पर आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में संबंधित सवाल के जवाब में कहा कि अमेरिका के प्रति चीन की नीति हमेशा स्थिर और निरंतर है ।
-
चीन दृढ़ता से दुनिया में शांति, स्थिरता और प्रगति की ताकत बनेगा:वांग यी14वीं एनपीसी के दूसरे सत्र की कूटनीतिक थीम वाली न्यूज ब्रीफिंग 7 मार्च को सुबह पेइचिंग में आयोजित हुई। चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के केंद्रीय पोलित ब्यूरो के सदस्य, विदेश मंत्री वांग यी ने कहा कि अराजकता के अंतरराष्ट्रीय माहौल का सामना करते हुए चीन दृढ़ता से दुनिया में शांति, स्थिरता और प्रगति की ताकत बनेगा।
-
चीन में बना विश्व का सबसे बड़ा हाई स्पीड रेलवे नेटवर्क:ल्यू चंगफांगचीनी रेलवे ग्रुप के बोर्ड अध्यक्ष ल्यू चंगफांग ने 6 मार्च को पेइचिंग में चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा के वार्षिक सम्मेलन में भाग लेते समय मीडिया के साथ हुए साक्षात्कार में कहा कि चीन ने विश्व में सबसे बड़ा हाई स्पीड रेलवे नेटवर्क और प्रगतिशील रेलवे नेटवर्क निर्मित किया है।
-
इस वर्ष 5 प्रतिशत की आर्थिक वृद्धि का लक्ष्य प्राप्त करेगा चीन14वीं एनपीसी के दूसरे सत्र ने 6 मार्च को दोपहर के बाद पेइचिंग में स्थित मीडिया सेंटर के प्रेस कॉन्फ्रेंस कक्ष में एक संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया। संबंधित विभागों के प्रमुखों ने विकास और सुधार, राजकोषीय बजट, मौद्रिक नीति, वाणिज्य, वित्तीय प्रतिभूतियों आदि मुद्दों पर चीनी और विदेशी पत्रकारों के सवालों के जवाब दिए।
-
चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने सीपीपीसीसी के सदस्यों से मुलाकात की6 मार्च को दोपहर के बाद सीपीसी केंद्रीय समिति के महासचिव, चीनी राष्ट्रपति, केंद्रीय सैन्य आयोग के अध्यक्ष शी चिनफिंग ने चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन (सीपीपीसीसी) की 14वीं राष्ट्रीय समिति के दूसरे सत्र में भाग लेने वाले कुओमिनतांग क्रांतिकारी समिति, वैज्ञानिक और तकनीकी मंडल, और पर्यावरण व संसाधन मंडल के सदस्यों से मुलाकात की, और उनकी राय और सुझाव सुनने के लिए संयुक्त समूह की बैठक में भाग लिया।
-
चीन की अर्थव्यवस्था की जीवंतता और लचीलापन दुनिया को और अधिक लाभ पहुंचाएगा14वीं एनपीसी का दूसरा सत्र 5 मार्च की सुबह पेइचिंग में उद्घाटित हुआ। ठीक उसी दिन में उद्घाटन समारोह का अवलोकन करने के लिये चीन में तैनात विदेशी दूतों को भी आमंत्रित किया गया था। सीएमजी को साक्षात्कार करते समय कई देशों के राजदूतों व अधिकारियों ने कहा कि वे चीन की अर्थव्यवस्था की जीवन शक्ति और लचीलेपन के बारे में आशावादी हैं, और चीन के निरंतर उच्च गुणवत्ता वाले विकास से दुनिया को और अधिक लाभ मिलेगा।
-
विश्व आर्थिक वृद्धि को चीन से मिलेंगे अवसरचीन के दो सत्र पर दुनिया का ध्यान केंद्रित है। कई देशों के अधिकारियों ने आशा जताई है कि दो सत्रों से और अधिक सक्रिय संकेत दिए जाएंगे और चीनी अर्थव्यवस्था का लचीलापन व स्थिरता से विश्व आर्थिक वृद्धि को ज्यादा अवसर मिलेंगे।
-
चीन के आर्थिक शब्दों से विश्वास और अवसर दिखते हैंचीन के दो सत्र में आर्थिक विकास की योजना बनाई जाएगी। इस पर अंतर्राष्ट्रीय समुदाय का ध्यान केंद्रित हुआ है। अंतर्राष्ट्रीय व्यक्तियों ने कहा कि चीनी शैली वाले आधुनिकीकरण और नई गुणवत्ता वाली उत्पादक शक्तियों जैसे आर्थिक शब्दों से विश्वास और अवसर दिखते हैं।
-
तकनीकी नवाचार नई गुणवत्ता वाली उत्पादक शक्तियों का विकास बढ़ाने की कुंजीएनपीसी की सदस्य, पाओथो आयरन एंड स्टील समूह की अध्यक्ष मंग फानयिंग ने 5 मार्च को कहा कि तकनीकी नवाचार नई गुणवत्ता वाली उत्पादक शक्तियों का विकास बढ़ाने की कुंजी है।
-
'नई गुणवत्ता वाली उत्पादक शक्तियां' चीन में आर्थिक विकास की कुंजी हैंचीन आज की तेज़ गति वाली तकनीकी दुनिया में अपनी अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए असाधारण इनोवेशन का उपयोग करना चाहता है। दरअसल, इस तरह के इनोवेशन, आर्टिफिशल इंटेलिजेंस (एआई) में चीन की अर्थव्यवस्था के अलग-अलग क्षेत्रों में क्रांति लाने की क्षमता है।
-
राज्य के स्वामित्व वाले केंद्रीय उद्यमों के उच्च गुणवत्ता वाले विकास को बढ़ावा देने के प्रयास किए जाएंगे:चांग युज्व5 मार्च को आयोजित 14वीं चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा के दूसरे अधिवेशन के पहले "मंत्रिस्तरीय चैनल" में चीनी राज्य परिषद के राज्य के स्वामित्व वाली संपत्ति पर्यवेक्षण और प्रशासन आयोग के निदेशक चांग युज्व ने 2024 में केंद्रीय उद्यमों के उच्च गुणवत्ता वाले विकास से संबंधित सवालों का जवाब दिया।
-
स्थानीय परिस्थितियों के अनुरूप नई गुणवत्ता वाली उत्पादक शक्तियों का विकास करें:शी चिनफिंग5 मार्च की दोपहर को, सीपीसी केंद्रीय समिति के महासचिव, चीन के राष्ट्रपति और केंद्रीय सैन्य आयोग के अध्यक्ष शी चिनफिंग ने 14वीं चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा के दूसरे सत्र में च्यांगसू प्रतिनिधिमंडल के विचार-विमर्श में भाग लिया।
-
14वीं एनपीसी का दूसरा सत्र 6 मार्च को आर्थिक मुद्दे पर करेगा प्रेस ब्रीफिंग14वीं चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा (एनपीसी) 6 मार्च को दोपहर 3 बजे चीन की राजधानी पेइचिंग में स्थित मीडिया केंद्र के प्रेस ब्रीफिंग कक्ष में एक संवाददाता सम्मेलन आयोजित करेगी। उस समय, चीनी राष्ट्रीय विकास और सुधार आयोग के निदेशक जेंग शानज्ये , चीनी वित्त मंत्री लान फ़ोआन, चीनी वाणिज्य मंत्री वांग वेनथाओ , चीनी जन बैंक के प्रभारी फान कोंगशेंग और चीनी प्रतिभूति नियामक आयोग के अध्यक्ष वू छिंग को विकास, सुधार, बजट, व्यवसाय, वित्तीय प्रतिभूति आदि मुद्दों पर चीनी और विदेशी पत्रकारों द्वारा उठाए गए प्रासंगिक प्रश्नों का जवाब देने के लिये आमंत्रित किया जाएगा।
-
चीन आधिपत्य और बदमाशी का विरोध करता रहेगाचीनी प्रधानमंत्री ली छ्यांग ने 5 मार्च को अपनी सरकारी कार्य रिपोर्ट में कहा कि चीन स्वतंत्र शांतिपूर्ण विदेश नीति का पालन करेगा, शांतिपूर्ण विकास के रास्ते पर कायम रहेगा और खुलेपन की पारस्परिक रूप से लाभकारी और समान-जीत की रणनीति पर दृढ़ता से आगे बढ़ेगा। चीन एक समान और व्यवस्थित विश्व बहुध्रुवीय और समावेशी आर्थिक वैश्वीकरण की वकालत करेगा, एक नए प्रकार के अंतर्राष्ट्रीय संबंधों के निर्माण को बढ़ावा देगा, आधिपत्य और बदमाशी का विरोध करेगा और अंतर्राष्ट्रीय निष्पक्षता और न्याय की रक्षा करेगा। चीन अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के साथ वैश्विक विकास पहल, वैश्विक सुरक्षा पहल और वैश्विक सभ्यता पहल को लागू करेगा, संपूर्ण मानव जाति के लिए सामान्य मूल्यों को बढ़ावा देगा, वैश्विक शासन प्रणाली के सुधार को बढ़ावा देगा, और मानव जाति के साझा भविष्य वाले समुदाय का निर्माण करेगा।
-
चीन दृढ़तापूर्वक "एक देश, दो प्रणालियाँ" लागू करेगाचीनी प्रधानमंत्री ली छ्यांग ने 5 मार्च को अपनी सरकारी कार्य रिपोर्ट में कहा कि हम "एक देश, दो प्रणालियां", "हांगकांग के लोग हांगकांग पर शासन करते हैं", "मकाओ के लोग मकाओ पर शासन करते हैं" के सिद्धांतों को व्यापक, सटीक और दृढ़ता से लागू करना जारी रखेंगे। हमें हांगकांग और मकाओ को उनकी अर्थव्यवस्था विकसित करने, लोगों की आजीविका में सुधार करने और हांगकांग और मकाओ में दीर्घकालिक समृद्धि और स्थिरता बनाए रखने में समर्थन देने के लिए उच्च स्तर की स्वायत्तता की नीति का उपयोग करना चाहिए।
-
चीन रोजगार को स्थिर करने और आय बढ़ाने के लिए कई उपाय करेगा5 मार्च को समीक्षा के लिए चीन की एनपीसी को सौंपी गई चीन सरकार की कार्य रिपोर्ट में प्रस्तावित किया गया कि रोजगार को स्थिर करने और आय बढ़ाने के लिए वर्ष 2024 में कई उपाय किए जाने चाहिए। स्थिर रोजगार का समर्थन करने के लिए राजकोषीय, कराधान, वित्तीय और अन्य नीतियों को मजबूत करना और युवा रोजगार को बढ़ावा देने के लिए नीतियों और उपायों को मजबूत करना चाहिये। किसान मजदूरों को वेतन का भुगतान सुनिश्चित करना चाहिये। उन्नत विनिर्माण, आधुनिक सेवाओं, बुजुर्गों की देखभाल और अन्य क्षेत्रों में प्रतिभाओं की मांग को अनुकूलित करके व्यावसायिक कौशल प्रशिक्षण को मजबूत करना चाहिये।
-
2023 में अभ्यास से पता चला है कि चीन का विकास अवश्य ही आगे बढ़ेगा- सरकारी कार्य रिपोर्ट5 मार्च को सुबह, चीनी प्रधानमंत्री ली छ्यांग ने एनपीसी की वार्षिक सम्मेलन में सरकारी कार्य रिपोर्ट पढ़ते हुए कहा कि साल 2023 में चीन में कोरोना महामारी की रोकथाम और नियंत्रण में कामयाबी प्राप्त हुई, और महामारी-रोधी चरण से स्थिर रूप से गुज़र गया। इस साल देश में आर्थिक और सामाजिक विकास के मुख्य लक्ष्यों और कार्यों को सफलतापूर्वक हासिल किया गया, उच्च गुणवत्ता वाले विकास को ठोस रूप से आगे बढ़ाया गया, समग्र सामाजिक स्थिति स्थिर रही, और एक आधुनिक समाजवादी देश के व्यापक निर्माण के लिए ठोस कदम उठाए गए।
-
चीन नई गुणवत्ता वाली उत्पादक शक्तियों के विकास में तेज़ी लाएगा- सरकारी कर्य रिपोर्ट5 मार्च को सुबह, चीनी प्रधानमंत्री ली छ्यांग ने चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा (एनपीसी) के वार्षिक सम्मेलन में सरकारी कर्य रिपोर्ट को पढ़कर सुनाया, जिसे समीक्षा के लिए एनपीसी को सौंपा गया। सरकारी रिपोर्ट में बल देते हुए कहा गया कि साल 2024 में चीन आधुनिक औद्योगिक प्रणाली के निर्माण को मज़बूती से बढ़ावा देगा और नई गुणवत्ता वाली उत्पादक शक्तियों के विकास में तेज़ी लाएगा।
-
राज्य के स्वामित्व वाले उद्यम, निजी उद्यम और विदेशी वित्त पोषित उद्यम आधुनिकीकरण निर्माण में सभी महत्वपूर्ण ताकतें हैं5 मार्च को समीक्षा के लिए चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा (एनपीसी) को सौंपी गई चीनी सरकार की कार्य रिपोर्ट में बताया गया कि राज्य के स्वामित्व वाले उद्यम, निजी उद्यम और विदेशी वित्त पोषित उद्यम आधुनिकीकरण निर्माण में सभी महत्वपूर्ण ताकतें हैं। चीन सरकार सभी प्रकार के स्वामित्व वाले उद्यमों के लिए निष्पक्ष प्रतिस्पर्धा और विकास के लिए अच्छा माहौल बनाएगी।
-
चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा का वार्षिक सम्मेलन पेइचिंग में उद्घाटितचीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा का वार्षिक सम्मेलन पेइचिंग में उद्घाटित हुआ ।
-
चीन के दो सत्रों पर अंतर्राष्ट्रीय समुदाय का ध्यान केंद्रितबोलीविया के राष्ट्रपति लुइस आर्से ने कहा कि चीन के दो सत्रों का आयोजन हमारे लिये एक अच्छी खबर है। चीन न केवल आर्थिक क्षेत्र में बल्कि तकनीकी क्षेत्र में भी विश्व का एक बहुत महत्वपूर्ण भागीदार है। हमें उम्मीद है कि चीन लैटिन अमेरिकी देशों के औद्योगीकरण विकास को बढ़ावा देने में मदद करेगा। क्योंकि चीन के पास तकनीक है और हमारे पास प्राकृतिक संसाधन हैं। औद्योगीकरण प्राप्त करने के लिए उन्नत प्रौद्योगिकी के उपयोग से सभी पक्षों को लाभ होता है।
-
सीपीपीसीसी का वार्षिक सम्मेलन पेइचिंग में उद्घाटितचीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन (सीपीपीसीसी) का वार्षिक सम्मेलन 4 मार्च को दोपहर बाद तीन बजे पेइचिंग स्थित जन वृहद भवन में उद्घाटित हुआ।
-
14वीं एनपीसी का दूसरा पूर्णाधिवेशन 5 मार्च को उद्घाटित होगा14वीं एनपीसी का दूसरा पूर्णाधिवेशन 5 मार्च को सुबह उद्घाटित होगा और 11 मार्च को दोपहर बाद समाप्त होगा, जो सात दिन चलेगा। इसके दौरान तीन पूर्णाधिवेशन आयोजित होंगे।
-
दक्षिण चीन सागर और चीन-अमेरिका संबंधों पर चीन का रुख14वीं चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा (एनपीसी) के दूसरे पूर्णाधिवेशन की न्यूज ब्रीफिंग 4 मार्च को आयोजित हुई। प्रवक्ता लो छिनच्येन ने सम्मेलन की कार्यसूची और एनपीसी से जुड़े मामलों पर देसी-विदेशी संवाददाताओं के सवालों के जवाब दिए।
-
सीपीपीसीसी की 14वीं राष्ट्रीय समिति का दूसरा सत्र 4 मार्च को उद्घाटित होगा14वीं सीपीपीसीसी राष्ट्रीय समिति के दूसरे सत्र की प्रेस कॉन्फ्रेंस 3 मार्च दोपहर को आयोजित की गई। प्रवक्ता ल्यू चेई ने देसी-विदेशी मीडिया को इस बार के सत्र की संबंधित स्थिति का परिचय दिया और संवाददाताओं के सवालों के जवाब दिये।
-
वर्ष 2024 के दो सत्र पर लोगों का ध्यानचीन में वर्ष 2024 के दो सत्र आयोजित होने वाले हैं। इस साल नए चीन की स्थापना की 75वीं वर्षगांठ ही नहीं, 14वीं पंचवर्षीय योजना साकार करने का अहम साल भी है।
-
यूरोप को चीन को एक अवसर के रूप में देखना चाहिए: कई विद्वान"चीन-मध्य पूर्व यूरोप देशों के सहयोग के दृष्टिकोण और मार्ग" के विषय पर एक शैक्षिक संगोष्ठी 29 फरवरी को हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट में आयोजित हुई, जिसमें शामिल विशेषज्ञों और विद्वानों ने मान्यता दी है कि चीन की आर्थिक विकास में अच्छी प्रगति हुई है, जिसने यूरोपीय संघ और यूरोपीय देशों के लिए महत्वपूर्ण विकास के अवसर लाए हैं। वर्तमान में विश्व में बहुध्रुवीयता की प्रवृत्ति स्पष्ट है, यूरोप को भू-राजनीतिक विचारधारा को छोड़कर सहयोग से भरपूर माहौल बनाना चाहिए।
-
यूरोपीय व्यापार जगत के लोग चीन के दो सत्र विश्व अर्थव्यवस्था के लिए सकारात्मक संकेत भेजने की उम्मीद रखते हैंचीन के दो सत्र यानी एनपीसी और सीपीपीसीसी की वार्षिक बैठकें आयोजित होने वाली हैं, और यूरोपीय व्यापारिक मंडल के लोग इस इवेंट पर ध्यान दे रहे हैं। उन्हें उम्मीद है कि बैठकों में जारी होने वाली आर्थिक नीति और विकास के लक्ष्य वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए सकारात्मक संकेत देंगे, और अस्थिर अंतरराष्ट्रीय परिस्थितियों में स्थिरता की शक्ति भरेंगे।
-
ग्रीक आर्थिक विशेषज्ञ ने चीनी शैली के आधुनिकीकरण की प्रशंसा कीहाल ही में ग्रीस में यूरोपीय और विदेश नीति कोष के वरिष्ठ शोधकर्ता जॉर्ज त्ज़ोगोपोलोस ने चाइना मीडिया ग्रुप के एक रिपोर्टर के साथ एक विशेष साक्षात्कार में कहा कि जल्द ही आयोजित होने वाले एनपीसी और सीपीपीसीसी के दो सत्र चीन के राजनीतिक जीवन में एक प्रमुख घटना हैं, और इस वर्ष के दो सत्रों के एजेंडे में चीनी शैली के आधुनिकीकरण से संबंधित मुद्दे निश्चित रूप से शामिल होंगे।