2023 में अभ्यास से पता चला है कि चीन का विकास अवश्य ही आगे बढ़ेगा- सरकारी कार्य रिपोर्ट

2024-03-05 09:28:55

5 मार्च को सुबह, चीनी प्रधानमंत्री ली छ्यांग ने एनपीसी की वार्षिक सम्मेलन में सरकारी कार्य रिपोर्ट पढ़ते हुए कहा कि साल 2023 में चीन में कोरोना महामारी की रोकथाम और नियंत्रण में कामयाबी प्राप्त हुई, और महामारी-रोधी चरण से स्थिर रूप से गुज़र गया। इस साल देश में आर्थिक और सामाजिक विकास के मुख्य लक्ष्यों और कार्यों को सफलतापूर्वक हासिल किया गया, उच्च गुणवत्ता वाले विकास को ठोस रूप से आगे बढ़ाया गया, समग्र सामाजिक स्थिति स्थिर रही, और एक आधुनिक समाजवादी देश के व्यापक निर्माण के लिए ठोस कदम उठाए गए।

साल 2023 तो पहला वर्ष है जब इस सरकार ने कानून के अनुसार अपने कर्तव्यों का पालन किया है। ली छ्यांग ने कहा कि विगत वर्ष, कई कठिनाइयाँ और चुनौतियाँ आपस में जुड़ गईं और जटिल हो गईं, सरकार को नीतिगत निर्णयों और कार्य प्रगति में आने वाली दुविधाएँ और कठिन समस्याएँ काफी बढ़ गई। देश भर में सभी लोगों के समान प्रयास से हमने न केवल पूरे वर्ष के अपेक्षित विकास लक्ष्य हासिल किए, बल्कि कई पहलुओं में सकारात्मक बदलाव भी प्राप्त किया। अभ्यास से पता चला है कि चीन का विकास निश्चित रूप से तूफानों और लहरों से गुजरेगा, और भविष्य आशाजनक होगा।

(श्याओ थांग)

रेडियो प्रोग्राम