शी चिनफिंग ने चीनी जन मुक्ति सेना और सशस्त्र बलों के प्रतिनिधिमंडल की बैठक में भाग लिया

2024-03-07 20:47:24

चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय समिति के महासचिव, चीनी राष्ट्रपति, केंद्रीय सैन्य आयोग के अध्यक्ष शी चिनफिंग ने 7 मार्च को दोपहर के बाद 14वीं एनपीसी के दूसरे सत्र में चीनी जन मुक्ति सेना और सशस्त्र बलों के प्रतिनिधिमंडल की बैठक में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने बल देकर कहा कि नवोदित क्षेत्रों में रणनीतिक क्षमता राष्ट्रीय रणनीतिक प्रणाली और क्षमता का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, जो चीन के आर्थिक व सामाजिक उच्च गुणवत्ता वाले विकास से जुड़ी हुई है, और देश की सुरक्षा और सैन्य संघर्ष से संबंधित है। वह चीनी शैली वाले आधुनिकीकरण के माध्यम से व्यापक रूप से शक्तिशाली देश के निर्माण और चीनी राष्ट्र के पुनरुत्थान के महान कार्य को बढ़ावा देने के लिये बहुत महत्वपूर्ण है। हमें अपने कर्तव्य को मजबूत करना चाहिये, सुधार व नवाचार को गहन करना चाहिये, और व्यापक रूप से नवोदित क्षेत्रों में रणनीतिक क्षमता को उन्नत करना चाहिये।

बैठक में चीनी नौ सेना, रणनीतिक सहायक बल, दक्षिण चीन के सैन्य क्षेत्र, सैन्य अकादमी और थल सेना आदि विभागों से आए प्रतिनिधियों ने क्रमशः भाषण दिये। उन्होंने समुद्री सुरक्षा क्षमता का निर्माण करने, साइबर सुरक्षा क्षमता को उन्नत करने, कृत्रिम बुद्धिमत्ता के प्रयोग को मजबूत करने, अंतरिक्ष संसाधन के प्रबंध व उपयोग को मजबूत करने पर अपनी राय व सुझाव पेश किये।

चंद्रिमा

रेडियो प्रोग्राम