चीनी विदेश मंत्री ने अमेरिका से विवेकपूर्ण रूप से चीन का विकास देखने का आग्रह किया

2024-03-07 11:16:53

चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने 7 मार्च की सुबह पेइचिंग में चीनी कूटनीति और वैदेशिक संबंध पर आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में संबंधित सवाल के जवाब में कहा कि अमेरिका के प्रति चीन की नीति हमेशा स्थिर और निरंतर है ।उन्होंने अमेरिका से वस्तुगत और विवेकपूर्ण रूप से चीन का विकास देखने और अपने वादे का पालन करने का आग्रह किया।

उन्होंने कहा कि सेन फ्रैंसिस्को शिखर बैठक के बाद चीन अमेरिका संबंध के सुधार में कुछ प्रगति हासिल हुई है । यह दोनों देशों और विश्व की जनता के हितों और अभिलाषा के अनुरूप है । लेकिन चीन के प्रति अमेरिका की गलत पहचान बनी रहती है और अमेरिका ने सही मायने में अपने वादे को लागू नहीं किया ।हम अमेरिका से ऐतिहासिक विकास का आम रूझान देखकर सक्रिय और व्यावहारिक रूप से चीन के साथ आवाजाही कर चीन के साथ द्विपक्षीय संबंधों को स्थिर ,स्वस्थ व सतत् विकास के रास्ते पर बढ़ाने का अनुरोध करते हैं ।

उन्होंने कहा कि वर्तमान वर्ष चीन अमेरिका संबंधों की स्थापना की 45वीं वर्षगांठ है ।हम अमेरिका साथ संवाद मजबूत करने ,विभिन्न जगतों के लोगों की मैत्रीपूर्ण आवाजाही करने ,अधिक पारस्परिक समझ वाले पुल स्थापित कर गलतफहमी और पूर्वाग्रह मिटाने को तैयार है ।हमें विश्वास है कि दोनों पक्ष दो बड़े देशों के सहअस्तित्व का सही रास्ता निकालेंगे।

(वेइतुंग)  

रेडियो प्रोग्राम