14वीं एनपीसी का दूसरा सत्र 6 मार्च को आर्थिक मुद्दे पर करेगा प्रेस ब्रीफिंग
14वीं चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा (एनपीसी) 6 मार्च को दोपहर 3 बजे चीन की राजधानी पेइचिंग में स्थित मीडिया केंद्र के प्रेस ब्रीफिंग कक्ष में एक संवाददाता सम्मेलन आयोजित करेगी। उस समय, चीनी राष्ट्रीय विकास और सुधार आयोग के निदेशक जेंग शानज्ये , चीनी वित्त मंत्री लान फ़ोआन, चीनी वाणिज्य मंत्री वांग वेनथाओ , चीनी जन बैंक के प्रभारी फान कोंगशेंग और चीनी प्रतिभूति नियामक आयोग के अध्यक्ष वू छिंग को विकास, सुधार, बजट, व्यवसाय, वित्तीय प्रतिभूति आदि मुद्दों पर चीनी और विदेशी पत्रकारों द्वारा उठाए गए प्रासंगिक प्रश्नों का जवाब देने के लिये आमंत्रित किया जाएगा।
(हैया)