प्रौद्योगिकी से शिनच्यांग में कृषि और पशुपालन का विकास बढ़ाएं

2024-03-07 16:18:29

चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा (एनपीसी) के वार्षिक सम्मेलन में प्रधानमंत्री ली छ्यांग ने सरकारी कार्य रिपोर्ट पेश की। रिपोर्ट में 25 बार उच्च गुणवत्ता वाले विकास का उल्लेख किया गया।

हाल के दिनों में उच्च गुणवत्ता वाला विकास एनपीसी के प्रतिनिधियों में गर्म शब्द बन गया है। शिनच्यांग उइगुर स्वायत्त प्रदेश से आए दो प्रतिनिधियों ने प्रौद्योगिकी से शिनच्यांग में कृषि और पशुपालन का विकास बढ़ाने की इच्छा जताई।

एनपीसी की प्रतिनिधि, शिनच्यांग के छांगची ह्वी जातीय स्वायत्त प्रिफेक्चर के कृषि उत्पाद की गुणवत्ता और सुरक्षा केंद्र की पशु चिकित्सक मा यानान ने कहा कि वर्ष 2023 में चीनी कृषि और ग्रामीण मामला मंत्रालय ने पहली बार शिनच्यांग को बुनियादी गायों के विस्तार और गुणवत्ता में सुधार की पायलट योजना में शामिल किया। इससे शिनच्यांग में गोमांस पशु व्यवसाय का विकास बढ़ाया गया। वर्ष 2024 की सरकारी कार्य रिपोर्ट में प्रमुख पशु रोगों की रोकथाम और नियंत्रण को मजबूत करने का अलग से जिक्र किया गया। विश्वास है कि नए कदमों से कृषि और पशुपालन श्रमिकों का उत्साह बढ़ाया जाएगा।

एनपीसी के प्रतिनिधि फांग चीच्येन शिनच्यांग के काशगर क्षेत्र की शाछ काउंटी के पकरवती टाउनशिप से आते हैं। उन्होंने कहा कि हाल के वर्षों में गेहूं की नई संकर किस्मों के प्रजनन और उन्नत खेती तकनीक के जरिए पकरवती टाउनशिप में अनाज का उत्पादन बड़े हद तक बढ़ा। इससे किसानों की आय में इजाफा हुआ। ग्रामीण पुनरुत्थान की गुणवत्ता बढ़ाने के नए दौर में पकरवती टाउनशिप में किसानों और कृषि अनुसंधान संस्थानों के साथ सहयोग करने से श्रेष्ठ व्यवसायों का विस्तार बढ़ाया जा रहा है।

(ललिता)

रेडियो प्रोग्राम