चीनी कूटनीति और वैदेशिक संबंधों से जुड़े संवाददाता सम्मेलन का आयोजन

2024-03-07 16:19:35

14वीं चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा के दूसरे पूर्णाधिवेशन के दौरान 7 मार्च को चीनी कूटनीति और वैदेशिक संबंधों के विषय पर संवाददाता सम्मेलन का आयोजन हुआ। चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने संबंधित सवालों के जवाब दिए।

चीनी शैली के आधुनीकिकरण के निर्माण में कूटनीति की भूमिका की चर्चा में वांग यी ने कहा कि पिछले साल चीन की आर्थिक वृद्धि दर 5.2 प्रतिशत थी। विश्व आर्थिक वृद्धि में चीन का अनुपात एक तिहाई रहा। चीन की निहित शक्ति फिर भी मजबूत है। चीन का विकास दुनिया से अलग नहीं हो सकता, जबकि दुनिया का विकास भी चीन से अलग नहीं होगा। चीन पर गलत निर्णय करने से अवसर खोए जाएंगे।

पड़ोसी देशों के साथ संबंधों की चर्चा में वांग यी ने कहा कि हम पड़ोसी हैं, जो एक दूसरे से दूर नहीं हो सकते। एशिया हमारा समान घर है, जिसका अच्छे से निर्माण करना क्षेत्रीय देशों की समान इच्छा है। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने पड़ोसी देशों के साथ मित्रता, ईमानदारी, पारस्परिक लाभ और समावेशिता की कूटनीतिक अवधारणा पेश की। इससे चीन और पड़ोसी देशों के बीच मित्रवत संबंधों की नई स्थिति सामने आई।

इसके साथ वांग यी ने विश्व ढांचा, चीन-रूस संबंध, चीन-अमेरिका संबंध, वैश्विक शासन, फिलीस्तीन-इजराइल मुठभेड़, चीन-यूरोप संबंध, थाईवान मामला, यूक्रेन संकट, दक्षिण चीन सागर, कोरियाई प्रायद्वीप की स्थिति, ब्रिक्स विस्तार और “वैश्विक दक्षिण” देश आदि मुद्दों पर भी चीन का रुख सामने रखा।

(ललिता)

रेडियो प्रोग्राम