नई गुणवत्ता वाली उत्पादक शक्तियां चीन का उच्च गुणवत्ता वाला विकास बढ़ाएंगी

2024-03-18 11:33:30

चीन स्थित तुर्किये के राजदूत इस्माइल हक मौसा ने हाल में चाइना मीडिया ग्रुप को एक इंटरव्यू दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि चीन ने अपने विकास तरीके से अर्थव्यवस्था, राजनीति और विज्ञान आदि क्षेत्रों में बड़ी प्रगति की। तकनीकी नवाचार पर आधारित नई गुणवत्ता वाली उत्पादक शक्तियां चीन का उच्च गुणवत्ता वाला विकास बढ़ाएंगी।

मौसा ने कहा कि चीन के दो सत्र ने राजनीति, अर्थव्यवस्था, समाज, उद्योग और विज्ञान आदि क्षेत्रों में चीन के विकास की स्थिति स्पष्ट रूप से बताई। इसके साथ चीन में वर्तमान में लागू की जा रही और कार्यान्वित की जाने वाली नीतियां और उपाय भी बताए गए। यह चीन की लोकतांत्रिक व्यवस्था और चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की नेतृत्व शैली समझने के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। पिछले एक साल में चीन के आर्थिक विकास में बहुत बड़ी उपलब्धि मिली। विश्व आर्थिक पुनरुत्थान में चीन ने बड़ा योगदान किया।

मौसा ने आगे कहा कि दो सत्र के दौरान चीन ने नई गुणवत्ता वाली उत्पादक शक्तियों के विकास पर जोर दिया। इसका मतलब है कि चीन के उच्च गुणवत्ता वाले विकास में तकनीकी नवाचार को प्राथमिकता दी जाएगी। यह न सिर्फ चीनी उद्यमों की अंतर्राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा शक्ति बढ़ाने, बल्कि उच्च गुणवत्ता वाला विकास करने के लिए भी लाभदायक होगा।

(ललिता)

रेडियो प्रोग्राम