14वीं एनपीसी का दूसरा पूर्णाधिवेशन 5 मार्च को उद्घाटित होगा

2024-03-04 16:09:13

14वीं चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा (एनपीसी) के दूसरे पूर्णाधिवेशन की न्यूज ब्रीफिंग 4 मार्च को आयोजित हुई। प्रवक्ता लो छिनच्येन ने सम्मेलन की कार्यसूची और एनपीसी से जुड़े मामलों पर देसी-विदेशी संवाददाताओं के सवालों के जवाब दिए।

लो छिनच्येन ने कहा कि 14वीं एनपीसी का दूसरा पूर्णाधिवेशन 5 मार्च को सुबह उद्घाटित होगा और 11 मार्च को दोपहर बाद समाप्त होगा, जो सात दिन चलेगा। इसके दौरान तीन पूर्णाधिवेशन आयोजित होंगे।

सम्मेलन की कार्यसूची में सात मुद्दे शामिल हैं। पहला, सरकारी कार्य रिपोर्ट की समीक्षा की जाएगी। दूसरा, वर्ष 2023 में राष्ट्रीय आर्थिक और सामाजिक विकास की योजना के कार्यान्वयन की स्थिति के साथ वर्ष 2024 में राष्ट्रीय आर्थिक और सामाजिक विकास की योजना के मसौदे की रिपोर्ट और वर्ष 2024 में राष्ट्रीय आर्थिक और सामाजिक विकास की योजना के मसौदे की समीक्षा की जाएगी। तीसरा, वर्ष 2023 में केंद्रीय और स्थानीय बजट के कार्यान्वयन की स्थिति के साथ वर्ष 2024 में केंद्रीय और स्थानीय बजट के मसौदे की रिपोर्ट और वर्ष 2024 में केंद्रीय और स्थानीय बजट के मसौदे की समीक्षा की जाएगी। चौथा, राज्य परिषद के संगठनात्मक कानून (संशोधित मसौदा) की समीक्षा के लिए प्रस्तुत एनपीसी के स्थाई परिषद के प्रस्ताव की समीक्षा की जाएगी। पांचवां, एनपीसी के स्थाई परिषद की कार्य रिपोर्ट की समीक्षा की जाएगी। छठा, सर्वोच्च जन न्यायालय की कार्य रिपोर्ट की समीक्षा की जाएगी और सातवां, सर्वोच्च प्रक्यूरोटोरेट की कार्य रिपोर्ट की समीक्षा की जाएगी।

14वीं एनपीसी के दूसरे पूर्णाधिवेशन के दौरान तीन संवाददाता सम्मेलनों का आयोजन होगा। राज्य परिषद के संबंधित विभागों के अधिकारी कूटनीति, अर्थव्यवस्था और नागरिक जीवन आदि मुद्दों पर संवाददाताओं के सवालों के जवाब देंगे। हर बार के पूर्णाधिवेशन से पहले प्रतिनिधि रास्ता नामक साक्षात्कार कार्यक्रम और पूर्णाधिवेशन के बाद मंत्री रास्ता नामक साक्षात्कार कार्यक्रम आयोजित होंगे।

(ललिता)

रेडियो प्रोग्राम