Web  hindi.cri.cn

      चीन लोक गघराज्य की स्थापना की 60वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में चीन के सीमांत क्षेत्रों में आर्थिक विकास, सामाजिक स्थायित्व और खुशहाल जनजीवन तथा चीन और पड़ोसी देशों के बीच सीमा व्यापार व जनता में मैत्रीपूर्ण आवाजाही के नजारा दिखाने हेतु विदेशियों को चीन के बारे में ज्यादा जानकारी दिलाने के लिए सीआरआई ने अनेक भाषी संवादाताओं व सीआरआई में कार्यरत विदेशी पत्रकारों को संगठित कर कई ग्रुपों में चीन के प्रमुख सरहदी क्षेत्रों का दौरा करने भेजा। वे इन क्षेत्रों में गहन रूप से कवरज करते हैं और नए चीन की स्थापना के बाद पिछले 60 सालों में,खासकर सुधार व खुलेपन की नीति लागू होने के बाद बीते 30 सालों में विभिन्न कार्यों में प्राप्त उपलब्धियों के बारे में रिपोर्ट देते हैं।

आयोजकः चीनी राष्ट्रीय जातीय मामला आयोग

 चाइना रेडियो इंटरनेशनल


v चिलीन प्रांत के गवर्नर हान छांग गेंग संवाददाता के सवालों का जवाब देते हुए
खबरें
• चीन व रुस के दो शहरों के मेयरों के बीच प्रत्यक्ष वार्ता
• चीन के एरल्यानहाओथ में अंतर्राष्ट्रीय मुक्केबाजी स्पर्धा
• सी आर आई संवाददाता का भीतरी मंगोलिया के नेताओं के साथ साक्षात्कार
• चिलीन प्रांत के येनप्येन कोरिया जातीय स्वायत्त प्रिफेक्चर के सचिव के साथ सी. आर. आई. के संवाददाताओं का साक्षात्कार
• चीन के एकमात्र कोरियाई जातीय स्वायत प्रिफेक्चर में इस वर्ष के पूर्वार्द्ध में जी डी पी की वृद्धि दर देश के औसत स्तर से 9 प्रतिशत अधिक रही
• चीन के येनजी के थुमनच्यांग क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय पूंजी निवेश व व्यापार मेला अगस्त माह में आयोजित होगा
• सी आर आई के चीनी व विदेशी संवाददाताओं ने भीतरी मंगोलिया के सीमांत क्षेत्रों का दौरा शुरु किया
• चीनी व विदेशी संवाददताओं की सीमांत क्षेत्रों की यात्रा पर स्थानीय लोगों का ध्यान केंद्रित
विस्तृत>>
संवाददाता की नजर में
• हिंदी विभाग के विशेषज्ञ राकेश वत्स
सन् 2006 से सी आर आई में। भारत में अनेक वर्षों तक अध्ययन अध्यापन का अनुभव। अढ़ाई वर्ष पेइचिंग विश्वविद्यालय में और दो वर्ष से चीनी विदेशी भाषा विश्वविध्यालय और चीनी संचार विश्वविद्यालय में अध्यापन। पेचिंग विश्वविद्यालय द्वारा प्रकाशनाधीन चीनी-हिंदी बृहत शब्दकोष के सलाहकार।
डायरी
12वां दिन 22 अगस्त
11वां दिन 21 अगस्त
10वां दिन 20 अगस्त
नौवां दिन 19 अगस्त
विस्तृत>>
चित्र

• ताई जनजाति के पर्यटन गांव में जल छिड़काव उत्सव का प्रदर्शन करतीं ताई जनजाति की लड़कियां

• लाओस शैली में बना एक रेस्तरां

• कुआन ले पोर्ट के अधिकारी से बातचत करते हुए

• ताई जनजाति के पर्यटन गांव की ओर जाते हुए रास्ते में

• कुआन पोर्ट ( लाछांग नदी) पर नाव ,नदी के दूसरी ओर म्यनमार है

• मो हन कस्बे के बाज़ार का एक दृष्य

• वर्षावन क्षेत्र में फूलों के रंग खूब चटक होते हैं

• खमू जनजाति के गांव की महिलाएं और लड़कियां हमारे दल का स्वागत करते हुए
विस्तृत>>
रिपोर्टें
• जातीय एकताबद्ध रूप से हुहहाउत शहर का विकास
• युन्नान प्रांत के प्रमुख अग्रिम मोर्चे का निर्माण
• सीमापार त्ह थ्येन झरना का दौरा
• एक भारतीय पत्रकार की आंखो में येनप्येन कोरियाई जाति प्रिफेक्चर
• चीन व रुस के दो शहरों के मेयरों के बीच प्रत्यक्ष वार्ता
• भीतरी मंगोलिया स्वायत्त प्रदेश की विदेश व्यापार की उम्दा स्थिति
• चिलीन प्रांत के गर्वनर के साथ विशेष बातचीत
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040