चीन लोक गघराज्य की स्थापना की 60वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में चीन के सीमांत क्षेत्रों में आर्थिक विकास, सामाजिक स्थायित्व और खुशहाल जनजीवन तथा चीन और पड़ोसी देशों के बीच सीमा व्यापार व जनता में मैत्रीपूर्ण आवाजाही के नजारा दिखाने हेतु विदेशियों को चीन के बारे में ज्यादा जानकारी दिलाने के लिए सीआरआई ने अनेक भाषी संवादाताओं व सीआरआई में कार्यरत विदेशी पत्रकारों को संगठित कर कई ग्रुपों में चीन के प्रमुख सरहदी क्षेत्रों का दौरा करने भेजा। वे इन क्षेत्रों में गहन रूप से कवरज करते हैं और नए चीन की स्थापना के बाद पिछले 60 सालों में,खासकर सुधार व खुलेपन की नीति लागू होने के बाद बीते 30 सालों में विभिन्न कार्यों में प्राप्त उपलब्धियों के बारे में रिपोर्ट देते हैं।
आयोजकः चीनी राष्ट्रीय जातीय मामला आयोग
चाइना रेडियो इंटरनेशनल
|