चीन में एकमात्र कोरिया जातीय स्वायत्त प्रिफेक्टर चिलीन प्रांत के येनप्येन कोरिया जातीय स्वायत्त प्रिफेक्चर के पार्टी कमेटी के सचिव तंग खाई ने हाल में सी. आर. आई. के संवाददाताओं के साथ विशेष साक्षात्कार में येनप्येन के स्थानीय आर्थिक विकास, जातीय एकता और वित्तीय संकट से पैदा चुनौतियों व अवसरों आदि के सवालों पर प्रकाश डाला।
उन्होंने कहा कि येनप्येन कोरिया जातीय स्वायत्त प्रिफेक्चर में इस साल के पूर्वार्द्ध में जी. डी. पी. की वृद्धि दर देश की औसत वृद्धि दर से 9 प्रतिशत अधिक रही। 2008 में येनप्येन का क्षेत्रीय उत्पादन मूल्य 60 सालों के पहले की तुलना में 84 गुना बढ़ गया है। इस साल विश्व वित्तीय संकट के मुकाबले के लिए चीन सरकार ने येनप्येन को 2 अरब चीनी य्वान का अनुदान दिया है। (ललिता)