Web  hindi.cri.cn
चिलीन प्रांत के गर्वनर के साथ विशेष बातचीत
2009-08-03 18:12:11

उत्तर पूर्वी चीन के चिलीन प्रांत के गर्वनर हान छांग फू ने 18 जुलाई को छांग छुन शहर में सी आर आई के चीनी विदेशी पत्रकारों के साथ विशेष बातचीत की । श्री हान छांग फू ने ने अपने प्रांतीय आर्थिक विकास , अनाज सुरक्षा , जातीय एकता , पूंजी निवेश आकर्षण और जनजीवन से जुड़े सवालों का जवाब दिया ।

श्री हान छांग फू ने परिचय देते हुए कहा कि 2003 में चीन की केंद्र सरकार ने उत्तर पूर्व चीन को पुनरुत्थान योजना पेश की , तब से लेकर अब तक के 6 सालों के विकास के चलते चिलीन प्रात की कुल आर्थिक मात्रा 6 सालों से पहले से 2.4 गुनी बढ गयी । चालू वर्ष के पूर्वार्द्ध में चिलीन प्रांत का सकल राष्ट्रीय उत्पाद 11.5 प्रतिशत बढ़ गया है , जो गत वर्ष की इसी अवधि से 4.4 प्रतिशत अधिक रहा है ।

चीन का सब से बड़ा तिजारती अनाज उत्पादक आड्डा होने के नाते चिलीन में 2008 में कृषि फसलों की कुल पैदावार 28 अरब 40 करोड़ किलोग्राम को पर कर गयी । चिलीन प्रांत अब भावी पांच वर्षों में कृषि फसलों की पैदावार में 5 अरब किलोग्राम की वृद्धि होने की योजना अमल में ला रहा है , ताकि चीनी कृषि फसलों की पैदावार को निरंतर बढाया जा सके । श्री हान छांग फू ने कहा कि इस का चीनी अनाज सुरक्षा को सुनिश्चित बनाने के लिये भारी महत्व है ।

चिलीन के विकास को गति देना , कृषि आधार और कृषि पैदावार को मजबूत बनाना आवश्यक है । इसी संदर्भ में हमारा चिलीन प्रांत दस अरब तिजारती अनाज पैदा करने की क्षमता निर्मित योजना लागू कर रहा है , यह चीनी राज्य परिषद ने प्रांतीय अनाज पैदावार बढाने की एक मात्र योजना अनुमोदित की है , इस योजना के अनुसार भावी पांच वर्षों में 26 अरब य्वान लगाकर कुल 29 भारी परियोजनाओं का निर्माण किया जायेगा । जिस से मौजूदा आधार पर हर वर्ष राज्य के लिये दस अरब किलोग्राम से अधिक तिजारती अनाज पैदा किया जाएगा ।

उद्योग के क्षेत्र में इधर सालों में चिलीन प्रांत समूचा औद्योगिक स्तर उन्नत करने में लगा हुआ है , मुख्यतः वाहन , तेल रसायन, कृषि उपजों के प्रोसेसिंग , इलेक्ट्रोनिक सूचना , दवादारु और जैविक दवा निर्माण आदि क्षेत्रों में औद्योगिक ढांचे व स्तर को लगातार उन्नत करने की पूरी कोशिश की जा रही है । इस के अतिरिक्त चिलीन प्रांत और अधिक देशी विदेशी पूंजी निवेश को आकर्षित करने के लिये अनुकूल स्थिति तैयार करने में भी संलग्न है । श्री हान छांग फू ने इच की चर्चा में कहा

चिलीन प्रांत में देशी विदेशी कारोबारों को आकर्षित करने के लिये हम अनुकूल स्थिति तैयार करने में जुटे हुए हैं , इसी संदर्भ में हम ने नीतियों की पारदर्शिता , सरकारी सेवा, प्रशासनिक परमिट और निवेशकों के हितों के संरक्षण जैसे क्षेत्रों में सिलसिलेवार रियायती नीतियां लागू करने पर जोर दिया है ।

चिलीन प्रांत में कोरियाई जाति. मंचुरिया जाति , मंगोल जाति और ह्वी जाति समेत 35 अल्पसंख्यक जातियां बसी हुई हैं , उन की जनसंख्या पूरे प्रांत की जनसंख्या का 9 प्रतिशत बनती है । लम्बे अर्से में चिलीन प्रांत का ध्यान आर्थिक व सामाजिक विकास व सामाजिक प्रगति की प्रक्रिया में विभिन्न जातियों के बीच एकता व समान विकास को मूर्त रुप देने पर केंद्रित गया हुआ है , इसी बीच अल्पसंख्यक जातिबहुल क्षेत्रों के आर्थिक , सांस्कृतिक और आधारभूत निर्माण को प्रबल समर्थन मिल गया है । श्री हान छांग फू ने कहा हम अल्पसंख्यक जातीय क्षेत्रों के विकास को बराबर महत्व देते आये हैं , आर्थिक निर्माण के क्षेत्र में परियोजनाओं के निर्माण , वित्तीय व्यय और आधारभूत संस्थापनों के निर्माण जैसे कार्यों में अल्पसंख्यक जातीय क्षेत्रों को पूरा समर्थन दिया गया है । क्योंकि बहुत सी अल्पसंख्यक जातियां चिलीन प्रांत के सीमावर्ती क्षेत्रों में रहती हैं , इसलिये हम सीमांत क्षेत्रों के विकास को विशेष महत्व देते हैं , मिसाल के लिये मार्गों के निर्माण , सीमांत क्षेत्रों में यातायात सरंजामों , दूर संचार सरंजामों , स्कूलों में छात्रों की भरती , चिकित्सा सुविधाओं , ग्रामीण झोपड़ियों के सुधार को हमारी योजना में शामिल कर लिया गया है ।

श्री हान छांग फू ने आगे कहा कि जनसमुदाय का जीवन यापन हमारे केंद्रित कार्यों में से एक भी है , चिलीन प्रांत ने 2007 में जनसमुदाय को हर वर्ष में आठ वास्तविक कामों को बखूबी अंजाम देने का वंचन दिया है , इन आठ कामों में रोजगार , स्कूली भरती , चिकित्सा सेवा , सांस्कृतिक जीवन , पेयजल सुरक्षा और गरीबी उन्मूलन जैसे विषय शामिल हुए हैं , जिस से स्थानीय वासियों को फायदा हुआ है । उन का कहना है

2008 से ही चिलीन प्रांत ने नयी जुड़ने वाली वित्तीय शक्ति के 70 प्रतिशत का प्रयोग जन जीवन सुविधाओं को सुधारने में किये जाने का फैसला कर लिया है , और तो और रोजगार जनजीवन का मूल आधार है , अतः हम ने उसे सभी कार्यों की प्रधानता पर रख दिया है । परिणामस्वरुप अब हम हर वर्ष में नये रोजगार मौके पैदा करने में समर्थ हो गये हैं , चालू वर्ष के पूर्वार्द्ध में वित्तीय संकट के प्रभाव तले हम ने चार लाख 50 हजार स्थानीय वासियों में से दो लाख 80 हजार व्यक्तियों को रोजगार दिलाया है । चिलीन प्रांत की विभिन्न स्तरीय सरकारों ने यह वचन भी दिया है कि उस परिवार को , जिस में किसी को रोजगार नहीं मिला है , एक ही माह में कम से कम एक सदस्य को रोजगार दिलाया जायेगा ।

श्रोता दोस्तो , चीन के चीलिन प्रांत के य्येन प्येन कोरियाई स्वशासन प्रिफेक्चर की चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के सचिव तंग खाई ने हाल ही में सी आर आई के चीनी विदेशी पत्रकारों के साथ बातचीत की । बातचीत के दौरान श्री तंग खाई ने य्येन प्येन क्षेत्र के आर्थिक विकास , जातीय संबंध और वित्तीय संकट तले मौजूद चुनौतियों व मौकों समेत अनेक सवालों का जवाब दिया ।

2009 के पूर्वार्द्ध में य्येन प्येन कोरियाई स्वशासन प्रिफेक्चर का सकल राष्ट्रीय उत्पाद 14 अरब 80 करोड़ य्वान तक पहुंच गया , इस की वृद्धि दर 16 प्रतिशत रही , जो चीन की औसत वृद्धि दर से 9 प्रतिशत से अधिक है । तंग खाई ने परिचय देते हुए कहा कि स्थानीय क्षेत्र में अल्पसंख्यक जातीय क्षेत्रों के प्रति चीन सरकार की उदार नीति लागू की जाती है , जिस से य्येन प्येन प्रिफेक्चर में चीन रफ्तार से बड़ा आर्थिक विकास हो पाया है । 2008 में य्येन प्येन क्षेत्र का सकल राष्ट्रीय उत्पाद 1949 के नये चीन की स्थापना की शुरुआत से 84 गुना बढ़ गया है ।

तंग खाई ने प्येन प्य्न कोरियाई प्रिफेक्चर की जातीय एकता व प्रगति का सारांश करते हुए कहा कि जातीय अर्थतंत्र का तेज विकास होता जा रहा है , जातीय कानूनी निर्माण लगातार संपूर्ण हो रहा है , जातीय संस्कृति और अधिक फलती फूलती नजर आ रही है और जातीय संबंध मेलमिलापपूर्ण दिखाई देता है ।

य्येन प्येन कोरियाई प्रिफेक्चर में कोरियाई जाति , हान जाति और अन्य अल्पसंख्यक जातियां सामंजस्यपूर्ण रूप से 42 हजार वर्गकिलोमीटर भूमि पर सहअस्तित्व रहती आयी हैं , सब लोग समान नीतिक मूल्य व जीवन धारणा लिये आशा करते हैं कि देश के निर्माण को बखूबी अंजाम देकर अपनी जन्मभूमि को खुशहाली सामंजस्यपूर्ण नये य्येन प्येन का रुप दिया जायेगा । प्येन प्येन के किसी पुल पर कोरियाई व हान जातीय दादी मां बातचीत में अपनी अपनी भाषा बोलते हुए दिखाई देती हैं , भिन्न भिन्न भाषाएं उन के आदान प्रदान पर जरा सा प्रभाव नहीं डालती हैं । इस के अलावा य्येन प्येन प्रिफेक्चर की राजधानी प्येन ची में एक पड़ोसी उत्सव भी मनाया जाता है , इस उत्सव के उपलक्ष में विभिन्न जातीय लोग समुदाय इक्कठे होकर खेल खेलते हैं , स्वादिष्ट पकवान प्रतियोगिता करते हैं या सांस्कृतिक व व्यायाम गतिविधियां करते हैं ।

तंग खाई ने कहा कि य्येन प्येन कोरियाई प्रिफेक्टर में कोरियाई जाति कुल संख्या का 38 प्रतिशत बनती है , पर कोरियाई जातीय कार्यकर्ता तमाम कार्यकर्ताओं का 50 प्रतिशत से अधिक हैं ।

वर्तमान विश्व वित्तीय संकट का सामना कर रहा है , य्येन प्येन इस का अपवाद नहीं है । चीन सरकार ने स्थानीय आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिये 2 अरब य्वान की पूंजी लगायी है । तंग खाई ने इस की चर्चा में कहा कि वित्तीय संकट का मुकाबला करने के लिये य्येन प्येन को निम्न कदम उठाने हैं कि आर्थिक विकास में सतत व तेज वृद्धि को बनाये रखने के लिये ज्यादा पूंजी लगायी जायेगी , प्रिफेक्चर के आर्थिक विकास की क्वालिटी व फायदे को सुनिश्चित बनाने के लिये कारोबारों के विकास को वढावा दिया जायेगा , जन जीवव को वित्तीय संकट के प्रभाव से बचाने के लिये आधारभूत संस्थापना के निर्माण पर जोर लगाया जायेगा । चालू वर्ष में य्येन प्येन कोरियाई प्रिफेक्टर में उद्यमों के निर्माण में 58 अरब य्वान जुटायेगा ।

संदर्भ आलेख
आप की राय लिखें
सूचनापट्ट
• वेबसाइट का नया संस्करण आएगा
• ऑनलाइन खेल :रेलगाड़ी से ल्हासा तक यात्रा
• दस सर्वश्रेष्ठ श्रोता क्लबों का चयन
विस्तृत>>
श्रोता क्लब
• विशेष पुरस्कार विजेता की चीन यात्रा (दूसरा भाग)
विस्तृत>>
मत सर्वेक्षण
निम्न लिखित भारतीय नृत्यों में से आप को कौन कौन सा पसंद है?
कत्थक
मणिपुरी
भरत नाट्यम
ओड़िसी
लोक नृत्य
बॉलिवूड डांस


  
Stop Play
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040