चीन व वियतनाम की सीमा पर स्थित चीन के क्वांग शी च्वांग स्वायत्त प्रदेश की ता शिन कांऊटी के श्वो लुंग कस्बे का झरना विश्व में दूसरे और एशिया में सब से बड़ा सीमा पार झरना माना जाता है । आज के इस कार्यक्रम में हम आप को के झरने का मनोहर प्राकृतिक दृश्य और चीन वियतनाम की मैत्री का यह साक्षी देखने करने ले चलते हैं ।
त्ह त्थेन झरने का जन्म क्वांगशी च्वांग स्वायत्त प्रदेश की चिंग शी कांऊटी से गुजरने वाले क्वी छुन नदी में पैदा हुआ है , यहां पर साल भर में प्रचुर मात्रा में पानी बहता रहता है , मजे की बात है कि यह पानी चीन के क्वांगशी से होकर वियतनाम की ओर बह जाता है , फिर वियतनाम से गुजर कर क्वांग शी च्वांग स्वायत्त प्रदेश की ता शिन कांऊटी के त्ह थ्येन गांव की सीधी खड़ी चट्टानों से टक्कर कर झरने का रुप लेकर प्रकाश में आया है । वह बायं तरफ खड़े वियतनाम के पान य्यो झरने से जुड़कर एक जोड़ी बहने की तरह नजर आता है । इस सीमापार त्ह थ्येन झरने की चौड़ाई सौ मीटर से अधिक है , ऊंचाई 60 मीटर से अधिक है , ऊपर से नीचे तक गिरने वाले पानी के बहाव का फर्क पचास मीटर है , देखने में बहुत भव्यदार लगता है । अक्तूबर 2005 में प्रकाशित चीनी राष्ट्रीय भूगोल पत्रिका द्वारा आयोजित चीन के सब से सुंदर क्षेत्रों के चयन में त्ह थ्येन झरना चीनी सब से खूब सूरत झरने की उपाधि से सम्मानित हो गया ।
त्ह थ्येन झरना पर्यटन क्षेत्र की एक महिला गाईड के परिचय के अनुसार त्ह थ्येन झरना पर्यटन क्षेत्र का प्राकृतिक दृश्य साल में कई बार बदल जाता है । वसंत के आगमन पर क्वी छुन नदी के दोनों तटों पर जब फूल खिल जाते हैं , तो त्ह थ्येन झरना बेशुमार लाल खिले हुए फूलों के बीच एक तरल सफेद जंजीर की तरह दिखाय़ी देता है । गर्मियों में झरने के बहाव की गड़गड़ाहट आवाज चारों तरफ गूंज कर सुनाय़ी देती है , शरद मौसम में झरने की दोनों ओर पहाड़ी सीढीनुमा खेतों में सुनहरी फसलें झुके हुए नजर आती है और ऐसे वक्त पर त्ह थ्येन झरने का पानी और अधिक निर्मल दिखायी देता है । जबकि सर्दियों के आगमन पर झरना पानी की मात्रा में भारी गिरावट आने से बहुत शांतियम लगता है । संक्षेप में कहा जाए , हर वर्ष के जुलाई से सितम्बर तक पानी की पर्याप्त मात्रा से झरना बहुत भव्यदार लगता है और यह स्वर्णीय मौसम देखने का सब से अच्छा वक्त है । त्ह थ्येन झरने की दो विशेषताएं देखने लायक है ।
पहली , इस सीमापार झरने का भौगोलिक स्थान बहुत आकर्षित है , बहुत से ज्यादा पर्यटक इसी भौगोलिक स्थल की वजह से देखने यहां आते हैं । दूसरी , उस के दिखाई देता है ।
त्ह थ्येन झरना पर्यटन क्षेत्र में झरने का खूबसूरत प्राकृतिक दृश्य देखने के अलावा पर्यटक झरने के पास और कुछ पर्यटन स्थलों का दौरा करने जा सकते हैं , काला पानी नदी को उदाहरण ले लीजिये , उस का उद्गम स्थल भी क्वांगशी च्वांग स्वायत्त प्रदेश की चिंग शी कांऊटी में है , क्योंकि इस नदी के दोनों किनारों पर आकाश से बातें करने वाले प्राचीन पेड़ कतारों में सघन रूप से उगे हुए हैं और गगनचुम्बी अजीबोगरीब चोटियां खड़ी हुई हैं , इन पेड़ों व चोटियों की परछायाओं के नदी में पड़ने से नदी का पानी धुंधला सी दिखायी पड़ता है , इसीलिये स्थानीय लोग इस नदी को काला पानी नदी कहकर पुकारते हैं । यदि आप कड़ी गर्मियों में घूमने यहां आते हैं , तो नदी के ठंडे स्वच्छ पानी की शीत लहर से आप को तुरंत ही राहत मिल सकती है । इस के अतिरिक्त त्ह थ्येन झरने के पास छोटे क्वे लिन के नाम से प्रसिद्ध मिंग शह ग्रामीण भू दृश्य भी अत्यंत बहुचर्चित है । मिंग शह पुल के दोनों किनारों पर छायादार पेड़ों के बीच ग्रामीण मकान झांकते हुए दिखाई देते हैं , खेतों में किसान श्रम करते हुए नजर आते हैं और बालक चरवाहे गायों को चेराने में मस्त नजर आते हैं ।
बेशक , त्ह थ्येन पर्यटन क्षेत्र की उल्लेखनीय विशेषता सीमांत दृश्य ही है । त्ह थ्येन झरने के नीचले भाग से गुजरने वाली क्वी छुन नदी पर पर्यटक बांस नाव पर वियतनामी वासी सिग्रेड, इंत्र और खाद्य पदार्थ जैसे माल बेचते हुए नजर आते हैं , पर चीनी व वियतनामी सीमांत क्षेत्र स्थित त्ह थ्येन पर्यटन स्थल के सीमांत मिनार बाजार की चहल पहल और अधिक दर्शनीय है । यह बाजार चीन व वियतनाम की सीमा पर खड़ा हुआ है , बाजार के बीचोंबीच चीन व वियतनाम का नम्बर 53 रेखाकन पत्थर लगा हुआ है , यह पत्थर छिंग राजवंश में कायम हुआ है , जब कि इस पत्थर के आसपास अंगिनत स्टाल लगे हुए हैं , हालांकि ये स्टाल काफी साधे सादे लगते हैं , पर लोगों की भीड़ें साल भर में लगी रहती हैं ।
बहन जी , आप को कुछ लेना है , क्या आप को यह मूंग मिठाई खरीदनी है , देखो , यह बोक्स आठ य्वान का है , वह 6 य्वान का है , यह 8 य्वान का सब से बढ़िया है , यह ले लीजिये ।
शिला पत्थर बाजार में वियतनामी लड़की नूंग शह लान चीनी भाषा में ग्राहकों को आकर्षित करने में व्यस्त दिखाई देती है । इस साल वह 12 साल की है , मीडिल स्कूल की पहली कक्षा में पढ़ती है , छुट्टियों में अपने पिता का हाथ बटाने यहां चीजें बेचती है , उस के स्टाल पर मूंग मिठाई , सिग्रेड , इत्र और कलात्मक कृतियां रखी हुई हैं . उस ने संवाददाताओं को बताया कि शिला पत्थर बाजार में दुकानदारों में क्वांग शी च्वांग स्वायत्त प्रदेश रहने वाले स्थानीय वासी ही नहीं , बल्कि वियतनामी सीमांत निवासी भी हैं , यहां पर पर्यटक बहुत सस्ती बढ़िया वियतनामी चीजें खरीद सकते हैं ।
असल में पर्यटक त्ह थ्येन झरना पर्यटन क्षेत्र में आने के बाद रमणीय प्राकृतिक सौंदर्य देखते ही नहीं , बल्कि यह महसूस भी कर सकते हैं कि चीन व वियतनाम दोनों देश सचमुच पहाड़ों व नद नदियों की वजह से एक दूसरे से जुड़े हुए हैं । क्योंकि क्वी छुन नदी के तट पर खड़ा होकर नदी के दूसरे तट पर वियतनामी वासियों द्वारा पर्यटन के विकास के लिये निर्मित मकान नजर आते हैं , साथ ही पर्यटक दुकानों में वियतनामी माल भी खरीद सकते हैं । क्वांगचओ शहर से आयी पर्यटक सुश्री ऊ ने कहा कि वह पहली बार त्ह थ्येन झरना पर्यटन क्षेत्र आयी है , यहां आने के बाद उसे दो नये अनुभव हुए हैं ।
बहुत शानदार लगता है , विशाल दायरा इस झरने की सब से बड़ी विशेषता है । और तो और दोनों झरने एक दूसरे से जुड़े हुए हैं , इस का अर्थ यह है कि यहां के पहाड़ पानी से जुड़े हुए हैं , दोनों देश एक दूसरे से जुड़े हुए हैं और दोनों देशों की मैत्री भी एक दूसरे पर निर्भर है ।
यह सच है , त्ह थ्येन झरने का प्राकृतिक दृश्य दर्शनीय ही नहीं , बल्कि वह चीन व वियतनाम दोनों देशों की मैत्रीपूर्ण आवाजाही का साक्षी भी है , झरने के नीचे चीन व वियतनाम दोनों देशों की सीमांत जनता पर्यटन बढ़ाने और सीमांत व्यापार करने की जो कोशिश करती है , वह चीन व वियतनाम दोनों देशों की पहाड़ों व नद नदियों को जोड़ने वाली दोस्ती का जारी रुप है ।