14 तारीख को चीन के हेलुंगच्यांग प्रांत के मोह शहर के मेयर श्री च्यांग श्यान च्वन एवं रुस के ब्रागोवेस्चनस्क शहर के मेयर श्री एलेक्जान्दर मिगुलाय ने चीन के ही ह शहर में प्रत्यक्ष वार्ता की। इंटरनेट पर इस वार्ता का लाइफ प्रसारण किया गया।
ही ह एवं ब्रागोवेस्चनस्क हेलुंगच्यांग नदी के दोनों किनारों पर स्थित हैं। चूंकि वे दोनों नदी से जुडे हुए हैं और दोनों देशों के सीमांत क्षेत्रों में आबाद हैं, इसलिए, लोग दोनो को जुड़वा शहर कहलाते हैं। श्री च्यांग श्यान च्वन ने कहा कि अनेक वर्षों में दोनों शहरों ने अच्छे पड़ोसी एवं मैत्री के आधार पर व्यापार, वित्त, पर्यटन, विज्ञान-तकनीक, संस्कृति एवं सुरक्षा आदि अनेक क्षेत्रों में सहयोग किया है। हाल में ही ह बुनियादी संरचनाओं के निर्माण को मजबूत कर रहा है और निर्यात माल प्रोसेसिंग उद्योग उद्यान का निर्माण कर रहा है, ताकि दोनों शहरों के सहयोग के लिए और अच्छे वातावरण कायम किया जाए ।
वार्ता में श्री मिगुलाय ने कहा कि चीन व रुस के बीच परम्परागत मैत्री बनी रहती है। दोनों शहरों के बीच विभिन्न आदान प्रदान भी किया जाता है। हालांकि गत वर्ष से शुरु होने वाले अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संकट का दोनों देशों के आर्थिक व व्यापारिक आवाजाही पर असर पड़ा है, फिर भी ब्रागोवेस्चनस्क स्थानीय चीनी कारोबारों को विभिन्न सुविधाएं प्रदान की हैं। दोनों पक्षों ने कठिनाइयों को दूर करने केलिए विभिन्न कदम भी उठाए हैं।
वार्ता के अंत में दोनों मेयरों ने आशा जताई कि दोनों पक्ष मैत्री को मजबूत करके सहयोग पर टडे रहेंगे। (श्याओयांग)