दक्षिण पश्चिम चीन स्थित युन्नान प्रांत के शिश्वांगपान्ना प्रिफेक्चर की चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की कमेटी के सचिव च्यांग फू शंग ने 23 अगस्त को प्रिफेक्चर की राजधानी चिंग हूंग में चाइना रेडियो इंटरनेशनल के चीनी विदेशी पत्रकार रिपोर्टिंग दल के साथ विशेष साक्षात्कार में कहा कि शिश्वांगपान्ना प्रिफेक्चर आइंदे सुधार व खुले द्वार नीति के कार्यांवयन को वढावा देकर दक्षिण पूर्वी एशिया के देशों के साथ सार्वतौमुखी व बहुपक्षीय आदान प्रदान व सहयोग सुदृढ़ कर देगा और शिश्वांगपान्ना प्रिफेक्चर को युन्नान प्रांत के खुले द्वार के प्रमुख अग्रिम मोर्चे का रुप देगा ।
यह पूछे जाने पर कि भावी कई सालों में शिश्वांगपान्ना प्रिफेक्चर के खुलेपन के द्वार नीति का क्या लक्ष्य है , तो सचिव च्यांग फू शंग ने कहा कि शिश्वांगपान्ना प्रिफेक्चर लाओस व म्येंमार से सटा हुआ है और थाइलैंड का निकट पडोसी भी है , सीमांत लाइन 960 किलोमीटर से अधिक है और इस लम्बी सीमांत लाइन पर चार राष्ट्रीय दर्जा प्राप्त पोर्ट भी स्थापित हुए हैं । चीन व आशियान से जुड़ने वाला प्रमुख मार्ग खुनमान राजमार्ग और प्रसिद्ध लान छांग च्यांग नदी व मेकोंग नदी इसी क्षेत्र से होकर आगे बह जाती हैं । हम ने शिश्वांगपान्ना को युन्नान प्रांत के प्रमुख अग्रिम मोर्चे के रुप में निर्मित करने का लक्ष्य पेश किया है । इसी लक्ष्य को साकार बनाने के लिये यह जरूरी है कि आशियान के विभिन्न देशों के साथ आवाजाही मजबूत बनाया जाये और खुलेपन को विस्तृत किया जाए और शिश्वांगपान्ना प्रिफेक्चर के विदेश व्यापार , अर्थंतंत्र , विदेशी निवेश और विदेशी पर्यटकों को दुगना बढाया जाये , ताकि शिश्वांगपान्ना प्रिफेक्चर को आशियान के उन्मुख यु्न्नान प्रांत के लोजिस्टिक्स , व्यापार व प्रोसेसिंग और आधुनिक सेवा अड्डे का रुप दिया जा सके ।
हम ने यह लक्ष्य पेश किया है कि शिश्वांगपान्ना प्रिफेक्चर को युन्नान प्रांत के प्रमुख खुले अग्रिम मोर्चे का रुप देने के लिये यह जरूरी है कि आशियान के विभिन्न देशों के साथ आवाजाही मजबूत बनाये जाये , खुले द्वार नीति के कार्यांवयन को गति देकर इसी प्रिफेक्चर के विदेश व्यापार , विदेशी निवेश और विदेशी पर्यटकों की संख्या को दुगुना बढाया जाये । चीन आशियान मुक्त व्यापार क्षेत्र आगामी 2010 में समय पर निर्मित किया जायेगा , हमें उम्मीद है कि चीन व आशियान के विभिन्न देश व्यक्तियों , वाहनों और मालों के सुविधाजनक परिचलन में सफल होंगे । ऐसा होने पर अभी अभी चर्चित चार गुनों का लक्ष्य सुचारु रुप से साकार होगा और प्रमुख अग्रिम मोर्चे की हैसियत से शिश्वांगपन्ना प्रिफेक्चर और अच्छी भूमिका निभा देगा । च्यांग फू शंग ने यह खबर भी दी है कि 2008 में पूरे प्रिफेक्चर का सकल राष्ट्रीय उत्पाद 12 अरब य्वान से अधिक है , जो इस के पूर्व वर्ष की तुलना में दस प्रतिशत बढ़ गया है , 2008 में पूरे प्रिफेक्टर के आयात निर्यात की कुल रकम में 20 प्रतिशत की वृद्धि हुई है , चालू वर्ष के पूर्वार्द्ध में गत वर्ष की समान अवधि से 20 प्रतिशत का इजाफा हुआ है । पारिस्थितिकि पर्यटन का प्रतिनिधित्व करने वाली तीसरा उद्योग भी विश्व वित्तीय संकट तले शिश्वांगपान्ना प्रिफेक्चर के अंर्थतंत्र का जबरदस्त वृद्धि बिंदु बन गया है।
श्री च्यांग फू शंग ने कहा कि आइंदे शिश्वांगपान्ना प्रिफेक्टर खुले द्वार की नीति के कार्यांवयन पर जोर देगा , खासकर आशियान के विभिन्न देशों के साथ सार्वतौमुखी व बहुक्षेत्रीय आदान प्रदान व सहयोग को बढावा देगा और पारिस्परिक लाभ वाली समान जीत को मूर्त रूप देगा । उन का कहना है
असल में शिश्वांगपान्ना और निकट पडोसी आशियान देशों के राष्ट्रों की समान जड़ है , साथ ही सांस्कृतिक स्रोत , नृत्य गान , धार्मिक विश्वास और जातीय वास्तु निर्माण एक दूसरे से मिलते जुलते हैं । जहां तक आशियान देशों के साथ मजबूत सहयोग का ताल्लुक है कि हम ने सार्वोतौमुखी व बहुपक्षीय आदान प्रदान व सहयोग पेश किया है , वह आर्थिक सहयोग ही नहीं , बल्कि शिक्षा , संस्कृति , कृषि और विज्ञान व तकनीक सहयोग भी है । आपसी समर्थन व आपसी मदद के आधार पर पारिस्परिक लाभ वाली समाज जीत के लक्ष्य का अनुसरण करते हुए हमारे सहयोग का दायरा विस्तृत बनाया जायेगा ।
मसलन सांस्कृतिक आदान प्रदान के क्षेत्र में चीन , म्येंमार , लाओस और थाइलैंड इन चार देशों में बारी बारी से साल में एक बार सांस्कृतिक कलात्मक उत्सव आयोजित किया जाता है , जिस से विभिन्न देशों के जन समुदाय के लिये आपसी आदान प्रदान व आपसी मैत्री बढाने का मंच प्रदान किया गया है । हम ने तीन बार ताई जाति व थाइलैंड के इतिहास व जातीय सांस्कृतिक अंतर्राष्ट्रीय संगोष्टियां बुलायी हैं । इन निकट पडोसी देशों में कोई भी देश जब धूमधाम से शानदार उत्सव मनाता है , तो वह दूसरे देशों से सांस्कृतिक आदान प्रदान करने के लिये कला मंडलियों को आमंत्रित करता है । इस साल हम 6 देशों की फूटबाल प्रतियोगिता भी करेंगे ।