भीतरी मंगोलिया स्वायत्त प्रदेश के वाणिज्य ब्यूरो के उप प्रधान काउ श्याओ फंग ने हाल ही में सी आर आई के चीनी विदेशी पत्रकारों के रिपोर्टिंग मंडल के साथ बातचीत में कहा कि भीतरी मंगोलिया की विदेश व्यापार स्थिति में सुधार आ रहा है ।
रिपोर्ट के अनुसार विश्व वित्तीय संकट के प्रभाव तले चालू वर्ष की पूर्वार्द्ध में भीतरी मंगोलिया स्वायत्त प्रदेश के विदेश व्यापार का आयात निर्यात 2 अरब 80 करोड अमरीकी डालर तक पहुंच गया है , जो गत वर्ष की समान अवधि से तीस प्रतिशत कम हुआ । पर इस से पहले के आंकड़ों की तुलना में आयात निर्यात में आयी गिरावट स्पष्टतः कम हो गयी है ,, जून माह में पूरे स्वायत्त प्रदेश का कुल निर्यात मूल्य 56 करोड़ अमरीकी डालर से अधिक रहा , जो चालू पूर्वार्द्ध का नया रिकार्ड है ।
श्री काउ श्याओ फंग ने अनुमान लगाते हुए कहा कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार की मांग बढ़ने और घरेलू मांग को उत्साहित करने वाली नीतियों के कार्यांवयन के साथ साथ चालू वर्ष के उत्तरार्द्ध में भीतरी मंगोलिया का आयात निर्यात पूर्वार्द्ध से बेहतर रहेगा ।
सी आर आई के चीनी विदेशी पत्रकारों के रिपोर्टिंग मंडल को 25 जुलाई को भीतरी मंगोलिया स्वायत्त प्रदेश के अड़ ल्येन हाउ तह शहर में खबर मिली है कि इधर सालों में अड़ ल्येन हाउ तह शहर के पार्ट ने विविधतापूर्ण कदमो के माध्यम से पार्ट की कार्य क्षमता बड़ी हद तक बढ़ गयी है ।
अड़ ल्येन हाउ तह पोर्ट चीन व मंगोलिया गणराज्य से जुड़ने वाला एक मात्र रेल्वे पोर्ट है । पत्रकारों ने रिपोर्टिंग में जानकारी प्राप्त की है कि इधर सालों में इस पोर्ट प्रबंधन विभाग ने रेल्वे
पोर्ट शनिवार व रविवार को सामान्य आर पार जैसी प्रणाली लागू की हैं , जिस से पोर्ट की आर पार क्षमता काफी बड़ी हद तक बढ़ गयी है ।
इस के अलावा संबंधित विभागों ने दसियो करोड़ य्वान जुटाकर पोर्ट के आधारभूत संस्थापनों को सुधार किया है । चीन व मंगोलिया के बीच सब से बड़ा पोर्ट होने के नाते अड़ ल्येन हाउ तह शहर चीन व मंगोलिया के बीच 70 प्रतिशत ढुलाई मात्रा निभाता है , हर वर्ष ढ़ुलाई मात्रा 70 लाख टन यानी तीन अरब अमरीकी डालर का मूल्य बरकरार रहती है ।
भीतरी मंगोलिया स्वायत्त प्रदेश की चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की कमेटी के सचिव हान ची रान ने 23 जुलाई को सी आर आई के चीनी विदेशी पत्रकारों को संकेत दिया है कि स्थानीय सरकार नये ऊर्जा उद्योग के विकास को नये आकार वाले औद्योगिक व्यवस्था का प्राथमिक कार्य बना देगी और सौर ऊर्जा उद्योग व व पवन बिजली साज सामान निर्माण उद्योग को बढावा देगी ।
श्री हान ची रान ने परिचय देते हुए कहा कि होहोहाओतह शहर में सौर उर्जा की भरमार होती है । वर्तमान में स्थानीय सरकार सौर उर्जा छत योजना और सौर ऊर्जा लाइट नमूना परियोजना लागू कर रही है , साथ ही कम खपत व उच्च उत्पादन वाली बेहतरीन आर्थिक विकास फारमूले को साकार बनाने की पूरी कोशिश कर रही है । उन का कहना है
हाल ही में बहुत से देशी विदेशी बड़े आकार वाले उद्यमों ने होहोहाउतह शहर का निरीक्षण कर दिया , फिर उन में से सात आठ उद्यमों ने फोटोवोल्टेक उद्योग का विकास करने के लिये तुरंत ही होहोहाउतह शहर आने का इरादा व्यक्त किया । इस के अतिरिक्त अब हम ने उच्च क्षमता वाले सौर ऊर्जा बिजली कारखाने का निर्माण शुरु कर दिया है , जिस से फोटोवोल्टेक उद्योग के विकास के लिये फायदेमंद है । हम अगले वर्ष में एक संपूर्ण फोटोवोल्टेक उद्योग प्रणाली को अंजाम देंगे ।
ठीक इधर दिनों में ढाई अरब य्वान वाली सौर ऊर्जा परियोजना होहोहाउतह शहर में निर्मित करने का फैसला किया गया है । इस परियोजना के निर्माण के बाद स्थानीय क्षेत्र में दस अरब य्वान मूल्य वाली फोटोवोल्टेक औद्योगिक जंजीरा बनेगा ।
सौर व पवन ऊर्जाओं के विकास को छोड़कर पवन बिजली साज सामान के निर्माण उद्योग पर जोर देना भी होहोहाउतह शङर के नये ऊर्जा उद्योग का केंद्र ही है । भीतरी मंगोलिया स्वायत्त प्रदेश में पवन ऊर्जा सन्साधन और पवन जनरेटर क्षमता चीन में अव्वल दर्जे पर हैं । भीतरी मंगोलिया स्वायत्त प्रदेश की राजधानी की हैसियत से होहोहाउतह शहर में पवव बिजली उद्योग के विकास के लिये अनुकूल स्थिति मौजूद है , औद्योगिक आधार व वैज्ञानिक अनुसंधान क्षमता , मानव सन्साधन चीन भी अग्रसर रहे हैं । इन श्रेष्ठताओं ने विभिन्न देशी विदेशी पवन बिजली साज सामान निर्माण उद्यमियों को होहोहाउतह शहर में उद्यम निर्मिर्त करने पर आकरषित कर दिया है ।गत अप्रैल में विश्व के सब से बड़ी पवन बिजली साज सामान निर्माता डेंमार्क की विस्तास कम्पनी ने 5 करोड़ 80 लाख युरो लगाकर होहोहाउतह शहर में स्थापित कारखाने का उद्घाटन कर दिया और उत्पादन भी शुरु किया । हान ची रान ने इस का परिचय देते हुए कहा
वे अब अपनी सभी निर्माण प्रक्रियाएं होहोहाउतह शहर में करते हैं , चालू वर्ष में 800 सेट पवन बिजली क्षमता पैदा करते हैं , इसलिये यह स्थल शीघ्र ही देश के भीतर अव्वल दर्ज वाली पवन बिजली उत्पादन क्षमता के नाम से नामी होगा ।
रिपोर्ट के अनुसार चीन के विभिन्न बड़े आकार वाले पवन बिजली उद्यमों के प्रवेश के साथ साथ टेक अनुसंधान व विकास , साजसामान निर्माण . पवन बिजली जनरेटर , पवन मैदान में पूंजी से जुड़ने वाला एकीकृत औद्योगिक जंजीरा और औद्योगिक समूह होहोहाउतह शहर में उत्थान पर आ रहे हैं । दिन में सौर ऊर्जा से फोटोवोल्टेक विजली पैदा की जाती है , जबकि रात को पवन ऊर्जा से बिजली पैदा होती है , यह होहोहाउतह शहर की एक विशेष पहचान बन गयी है । स्थानीय सरकार ने कहा कि नया ऊर्जा उद्योग होहोहाउतह शहर का प्राथमिक विकसित उद्योग है , स्थानीय सरकार हाई वैज्ञानिकों व तकनिशियनों को आकर्षित करने और उदार नीति जैसे कदमों को उठाने के माध्यम से यहां पर देशी विदेशी नये ऊर्जा उद्यमों के विकास को बढावा देगी ।