• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चित्र
खबरें
• चीनी प्रधान मंत्री कोरिया गणराज्य व जापान की यात्रा समाप्त कर पेइचिंग वापस लौटे
• विदेशी समाचार माध्यमों ने चीनी प्रधान मंत्री वन चा पाओ की जापान यात्रा पर ध्यान दिया
• शांगहाई स्थित जापान के जनरल कांसुलर ने वन चा पाओ की जापान यात्रा का उच्च मूल्यांकन किया
• चीनी प्रधान मंत्री कोरिया गणराज्य और जापान की यात्रा समाप्त कर स्वेदश लौटे
• श्री वन च्या पाओ व श्री अबे शिंज़ो चीन-जापान राजनयिक संबंधों के सामान्यीकरण की 35 वर्षगांठ मनाने के लिये सत्कार समारोह में उपस्थित हुए
• श्री वन च्या बाओ व श्री अबे शिंज़ो एक साथ चीन-जापान राजनयिक संबंधों के सामानयीकरण की 35 वर्षगांठ को मनाने के लिये सत्कार समारोह में उपस्थित हुए
• जापान के विभिन्न राजनीतिक दलों ने श्री वन च्या पौ के जापानी संसद में दिये भाषण का उच्च मूल्यांकन किया
• जापानी संसद में चीनी प्रधान मंत्री का अहम भाषण
• चीनी प्रधान मंत्री ने जापानी संसद में भाषण दिया
• चीनी प्रधान मंत्री की जापानी दोनों सदनों के अध्यक्षों से मुलाकात
विस्तृत>>
रिपोर्टें
• आपसी विश्वास , भावी योजना , गहरे सहयोग तथा मैत्री की मजबूती की यात्रा
चीनी प्रधान मंत्री वन चापाओ ने 10 से 13 तारीख तक कोरिया गणराज्य और जापान की औपचारिक यात्रा की । यात्रा के बाद उन के साथ यात्रा पर गए चीनी विदेश मंत्री ली छाओशिन्ग ने संवाददाताओं के साथ एक साक्षात्कार में श्री वन चापाओ की मौजूदा यात्रा के महत्व की चर्चा की और कहा कि यह एक आपसी विश्वास बढाने तथा दोस्ती गहराने की सफल यात्रा है ।
• चीन और जापान के बीच सांस्कृतिक व खेल आदान प्रदान वर्ष का उद्घाटन समारोह
चीन और जापान के सांस्कृतिक व खेल आदान प्रदान वर्ष का उद्घाटन समारोह 12 तारीख की रात टोक्यो के राजकीय थिएटर में धुमधाम के साथ आयोजित हुआ । जापान की यात्रा कर रहे चीनी प्रधान मंत्री वन चापाओ और जापानी प्रधान मंत्री एबे शिन्जु ने उद्घाटन समारोह में भाग लिया । दोनों देशों के एक हजार से ज्यादा दर्शकों ने समारोह में चीनी लोक कलाकारों द्वारा प्रस्तुत रंगबिरंगे सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद उठाया ।
• मैत्री और सहयोग के लिए श्री वन चापाओ का बयान
12 तारीख को जापान की यात्रा कर रहे चीनी प्रधान मंत्री वन चापाओ ने जापानी संसद के निचले सदन में जापानी संसद के दोनों सदनों के 400 से ज्यादा सदस्यों के समक्ष मैत्री व सहयोग के लिए शीर्षक भाषण दिया , जो पिछले 22 सालों में किसी चीनी नेता का जापानी संसद में दिया गया प्रथम बयान है ।
• आर्थिक व्यापारिक सहयोग बढ़ाना चीन कोरिया गणराज्य की समान अभिलाषा
चीनी प्रधान मंत्री वन चापाओ ने 11 तारीख की सुबह कोरिया गणराज्य की राजधानी सोल में चीन और कोरिया गणराज्य के आर्थिक व व्यापारिक संबंधों के विकास पर बयान दिया । उन्हों ने दोनों देशों के आर्थिक व्यापारिक सहयोग के विकास के लिए चार सूत्रीय सुझाव भी रखा और कहा कि आर्थिक व्यापारिक सहयोग का विकास करना दोनों देशों की जनता की समान अभिलाषा है ।
• चीन और जापान के बीच संस्कृति व खेल आदान प्रदान वर्ष सफल चला
इस साल चीन और जापान के बीच राजनयिक संबंधों के सामान्यीकरण की 35 वीं वर्षगांठ है । दोनों देशों के नेताओं ने इस साल को चीन जापान संस्कृति व खेल आदान प्रदान वर्ष भी घोषित किया , इस के बारे में दोनों देश सिलसिलेवार गतिविधियां करेंगे और दोनों देशों की जनता के बीच आवाजाही बढ़ाएंगे ।
विस्तृत>>