• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-04-14 18:59:15    
चीनी प्रधान मंत्री कोरिया गणराज्य व जापान की यात्रा समाप्त कर पेइचिंग वापस लौटे

cri

चीनी प्रधान मंत्री वन चा पाओ 13 तारीख को कोरिया गणराज्य व जापान की औपचारिक यात्रा समाप्त कर पेइचिंग वापस लौटे।

प्रधान मंत्री वन चापाओ की मौजूदा यात्रा सात साल बाद चीन के पड़ोसी देश कोरिया गणराज्य व जापान की चीनी नेता की अहम यात्रा है , जिस के दौरान उन का मेजबान देशों की सरकारों व जनता ने जोशीला और हार्दिक स्वागत सत्कार किया है । यात्रा के दौरान श्री वन चापाओ ने कुल 48 गतिविधियों में भाग लिया , कोरिया गणराज्य व जापान के नेताओं के साथ द्विपक्षीय संबंधों पर गहन विचार विमर्श किया , व्यापक तौर पर दोनों देशों के राजनीतिक दलों , संसदों , वाणिज्य व उद्योग जगत तथा सांस्कृतिक क्षेत्र के जाने माने व्यक्तियों व मैत्री संगठनों के लोगों से मुलाकातें कीं और चीन कोरिया गणराज्य आदान प्रदान वर्ष और चीन जापान संस्कृति व खेल वर्ष के समारोहों में भाग लिया तथा जापानी संसद आदि अहम स्थलों में महत्वपूर्ण बयान दिए। उन्हों ने दोनों देशों के आम लोगों के बीच जा कर उन के साथ दिल खोल कर बातचीत की ।

यात्रा की समाप्ति पर चीनी विदेश मंत्री ली च्याओ शिन ने कहा कि श्री वन चा पाओ की मौजूदा यात्रा ने चीन और कोरिया गणर्जाय एवं जापान के बीच राजनीतिक आपसी विश्वास को मजबूत किया है, द्विपक्षीय संबंधों के स्वस्थ व स्थिर विकास को आगे बढ़ाया है, चीन और कोरिया गणराज्य व जापान के बीच आर्थिक व व्यापारिक सहयोग को और गहन रुप से आगे विकसित किया है, चीन और कोरिया गणराज्य व जापान के बीच आदान प्रदान का विस्तार किया है और चीन द्वारा कोरिया गणराज्य व जापान के साथ सहयोग करने, क्षेत्रीय शांति व स्थिरता की रक्षा करने के संकल्प को भी प्रतिबिंबित किया है। यह यात्रा सफल रही है।