• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-04-12 16:56:03    
चीनी प्रधान मंत्री की जापानी दोनों सदनों के अध्यक्षों से मुलाकात

cri

जापान की यात्रा कर रहे चीनी प्रधान मंत्री वन चा पाओ ने 12 तारीख को तोक्यो में अलग-अलग तौर पर जापानी प्रतिनिधि सदन के अध्यक्ष कोनो युहाई और सीनेट के अध्यक्ष ओगी छिकेज से मुलाकात की।

मुलाकात में श्री वन चा पाओ ने कहा कि चीन व जापान के संयुक्त वक्तव्य आदि तीन राजनीतिक दस्तावेजों के सिद्धांत और संबंधित वचनों का पालन करना, इतिहास एवं थाईवान आदि संवेदनशील समस्याओं का अच्छी तरह निपटारा करना दोनों देशों के संबंधों के विकास के लिए अत्यन्त महत्वपूर्ण है। दोनों पक्षों को द्विपक्षीय संबंधों की परिस्थिति के मद्देनजर बाधाओं को दूर करके अच्छी परिस्थिति की रक्षा करनी चाहिए। उन्होंने आशा जताई कि चीन व जापान की विधान संस्थाएं आदान-प्रदान को और मजबूत करेंगी, विशेष कर युवा राजनीतिज्ञों के बीच आदान-प्रदान को मजबूत करके दोनों देशों की जनता की मैत्री व सहयोग को नया योगदान प्रदान करेंगी।

श्री कोनो युहेई ने कहा कि जापान व चीन के राजनीतिज्ञ देश के कल्याण की रक्षा करने का मिशन निभा रहे हैं। वे आशा करते हैं कि दोनों पक्ष वार्तालाप को मजबूत करेंगे, समझ व सहयोग को बढ़ावा देंगे।

सुश्री ओगी छिकेज ने कहा कि चीन के आर्थिक विकास ने जापान को मौका दिया है।जापानी सीनेट आशा करती है कि वह चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा के साथ आदान-प्रदान व वार्तालाप को मजबूत करेगी और दोनों देशों के राजनीतिक, आर्थिक व व्यापारिक क्षेत्रों के सहयोग को आगे बढ़ाएगी।