• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-04-13 10:50:27    
जापान के विभिन्न राजनीतिक दलों ने श्री वन च्या पौ के जापानी संसद में दिये भाषण का उच्च मूल्यांकन किया

cri
  जापानी अखबार के अनुसार जापान के विभिन्न राजनीतिक दलों ने चीनी प्रधानमंत्री श्री वन च्या पाओ द्वारा जापानी संसद में दिये गये भाषण का उच्च मूल्यांकन किया ।
    जापानी मंत्री मंडल के महासचिव श्री यासूहिसा ने कहा कि अनेक सवालों पर प्रधानमंत्री श्री वन च्या पाओ का व्याख्यान सकारात्मक है । जापान की सत्तारूद्ध पार्टी गठबंधन में से एक कोमिडो पार्टी के प्रतिनिधि श्री ओटा अकाहिरो के विचार में श्री वन च्या पाओ ने अपने भाषण में स्पष्ट तौर पर यह बता दिया है कि चीन और जापान दोनों को भविष्योन्मुख रुख अपनाना चाहिये ।
    इस अखबार के अनुसार प्रधानमंत्री श्री वन च्या पाओ ने इतिहास के सवाल की चर्चा करते हुए जापान से ठोस कार्यवाही करके अपना रुख दिखाने की मांग की । इस सवाल की चर्चा में जापानी लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के एक वरिष्ठ अधिकारी श्री निकाई टोशिहिरो ने कहा कि दूसरे को मारने वाला अक्सर अपनी आपबीती भूल जाता है , पर मार खाने वाला नहीं भूलता । जापान को यह बात याद रखनी चाहिए । विरोधी पार्टी डेमोक्रेटिक पार्टी के महासचिव श्री हाटोयामा यूकियो ने कहा कि जापान सरकार को श्री वन च्या पाओ के भाषण पर संजीदगी से विचार करना चाहिये , और अपनी कार्यवाही से इस का जवाब देना चाहिए ।