• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2007-04-13 15:32:53    
चीन और जापान के बीच सांस्कृतिक व खेल आदान प्रदान वर्ष का उद्घाटन समारोह

cri

चीन और जापान के सांस्कृतिक व खेल आदान प्रदान वर्ष का उद्घाटन समारोह 12 तारीख की रात टोक्यो के राजकीय थिएटर में धुमधाम के साथ आयोजित हुआ । जापान की यात्रा कर रहे चीनी प्रधान मंत्री वन चापाओ और जापानी प्रधान मंत्री एबे शिन्जु ने उद्घाटन समारोह में भाग लिया । दोनों देशों के एक हजार से ज्यादा दर्शकों ने समारोह में चीनी लोक कलाकारों द्वारा प्रस्तुत रंगबिरंगे सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद उठाया ।

12 तारीख की रात , टोक्यो राकजीय थिएटर में चीन के फुच्यान प्रांत के छ्वुनचाओ शहर से आए कठपुतली कला मंडली के कलाकारों ने सजीव रूप से कठपुतली कार्यक्रम की प्रस्तुति की है , जिस का चीनी व जापानी प्रधान मंत्री समेत उपस्थित दर्शकों ने जोशीली तालियां बजा बजा कर स्वागत किया ।

चीन और जापान के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना की 35 वीं वर्षगांठ के अवसर पर चीन जापान सांस्कृतिक व खेल आदान प्रदान वर्ष जो आयोजित हो रहा है , उस का सांस्कृतिक व खेल आदान प्रदान के लिए विशेष बड़ा महत्व होता है ।

चीनी प्रधान मंत्री वन चापाओ ने आदान प्रदान वर्ष के उद्घाटन समारोह में भाषण देते हुए कहाः

चीन और जापान के बीच मैत्रीपूर्ण आवाजाही का दो हजार वर्ष पुराना इतिहास है , इस के दौरान दो कड़ियों से दोनों देश एक दूसरे से घनिष्ठ रूप से जुड़े हुए हैं , दोनों में एक आर्थिक संबंध की है और दूसरी सांस्कृतिक। आर्थिक सहयोग से दोनों देशों को ठोस लाभ मिला है , जबकि सांस्कृतिक आदान प्रदान से दोनों देशों की जनता के दिल आपस में जुड़े हुए है । कहा जा सकता है कि संस्कृति व खेल का आदान प्रदान हमारी जनता की मैत्री का पुल बन गया है । चीन और जापान के बीच संबंधों के सुधार व विकास की इस अहम घड़ी पर मैं यह कामना करता हूं कि चीन जापान सांस्कृतिक व खेल आदान प्रदान वर्ष पूरी तरह सफल हो ।

जापानी प्रधान मंत्री एबे शिन्जु ने भी भाषण देते हुए सांस्कृतिक संबंध को चीन जापान संबंधों की मुख्य कड़ी बतायी और सांस्कृतिक आदान प्रदान से दोनों देशों के मैत्रीपूर्ण संबंधों के विकास को बढ़ावा मिलने की कामना की । उन्हों ने कहाः

इस साल चीन व जापान के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना की 35 वीं वर्षगांठ है , इस महत्वपूर्ण दिवस की याद के लिए हम ने इस साल को सांस्कृतिक व खेल आदान प्रदान वर्ष का रूप दिया । मैं कहा करता हूं कि दोनों देशों के संबंधों का विकास राजनीतिक व आर्थिक सहयोग पर निर्भर करता है , लेकिन इस संबंध की सच्ची कड़ी सांस्कृतिक संबंध की है । केवल एक दूसरे की संस्कृति को सही समझने से ही एक दूसरे को समझ सकता है ।

 

श्री एबे शिन्जु ने यह भी कहा कि प्रधान मंत्री वन चापाओ की यात्रा के कारण जापानी लोगों का ध्यान उत्तरोतर चीन की ओर आकर्षित हुआ , मानो मौसम भी गर्म हो गया । उन की आशा है कि चीन जापान संबंध दिनोंदिन विकसित होगा और आदान प्रदान वर्ष सफल होगा ।

चीन जापान सांस्कृतिक व खेल आदान प्रदान वर्ष के तहत चीनी पक्ष के कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में चीनी लोक कलाकारों ने दर्शकों को जन्म भूमि की याद शीर्षक शानदार प्रोग्राम पेश किया , जिस में युनेस्को में शामिल किए गए चीनी मानवी मौखिक व गैर भौतिक सांस्कृतिक धरोहरों में से कुछ प्रतीकात्मक कलाएं सम्मिलित हैं । चीनी लोक कलाकारों के शानदार अभिनय से जापानी दर्शकों का मन बरबस मोहित किया गया ।

दक्षिण पश्चिम चीन के क्वीचाओ प्रांत के पहाड़ी गांव से आई छोटी लड़कियों ने जो चीन की अल्पसंख्यक जातियों में से एक तोंग जाति का लोक गीत गाया , वह चीन की तोंग जाति की विशेष समूह गायन के रूप में प्रस्तुत होता है । चीनी लड़कियों की मासूम सुलीरी आवाज में पेश इस लोक गीत का दर्शकों ने बार बार तालियां बजा बजा कर स्वागत किया ।

चीन के लोक कलाकारों के रंगबिरंगे कार्यक्रमों से मनमुग्ध हो कर जापानी महिला सुश्री फुजीओका ने संवाददाता से कहा कि मुझे चीनी संस्कृति की मोहन शक्ति का पूर्ण एहसास हुआ है , मैं भविष्य में भी इस प्रकार के अनोखे सांस्कृतिक प्रोग्राम देखना चाहती हूं ।

जापानी अभिनेत्री सुश्री नाकानो ने कहा कि चीनी कलाकारों के हरेक प्रोग्राम की अपनी अपनी विशेषता है , वे इतने सुन्दर है कि देखने के बाद मेरा चीन जाने का मन हुआ । इस प्रकार के परम्परागत सांस्कृतिक आदान प्रदान आज के युग के लिए बहुत ही आवश्यक है ।