छठा एशिया-यूरोपीय शिखर सम्मेलन संपन्न हुआ वैश्विक चुनौतियों का साझा सामना करें को अपना विषय बनाने वाले छठे एशिया-यूरोपीय शिखर सम्मेलन का पटाक्ष 11 तारीख को फिनलेंड की राजधानी हेलसिनकी में हुआ।सम्मेसन में नए सदस्यों को स्वीका रने से एशिया-यूरोपीय सम्मेलन का पैमाना बढाने और इस व्यवस्था के भावी विकास की परियोजना बनाने जैसी उपलब्धियां हासिल हुई हैं।
|
छैठा एशिया युरोप शिखर सम्मेलन का उद्घाटन छैठा एशिया युरोप शिखर सम्मेलन दस तारीख के दोपहर बाद फिनलैंड की राजधानी हेल्सिंकी में भव्य रूप से उद्घाटित हुआ । संयोग की बात है कि चालू वर्ष एशिया युरोप सम्मेलन की स्थापना की स्थापना की दसवीं वर्षगांठ की खुशियां मनायी जा रही है । दो दिवसीय सम्मेलन के दौरान चीन समेत 39 एशिया युरोप सम्मेलन के सदस्य देशों के नेता एशिया युरोप सम्मेलन की दसवीं वर्षगांठः भूमंडलीकरण चुनौतियों का संयुक्त रूप से मुकाबला करो वाले प्रमुख मुद्दे पर विस्तृत रूप विचार विमर्श करेंगे ।
|
चीनी प्रधान मंत्री की यूरोपएशिया यात्रा से चीन यूरोप व चीन एशिया के संबंधों के विकास को बढावा मिलेगा चीनी प्रधान मंत्री वन चापाओ आठ दिवसीय यूरोपएशिया यात्रा के लिए 9 तारीख को पेइंचिंग से रवाना होंगे । उन की यात्रा के दौरान चीन और यूरोपीय संघ के संबंधों के कुछ अहम सवाल तथा शांगहाई सहयोग संगठन के विकास की दिशा विश्व ध्यानाकर्षण का केन्द्र होंगे । उन की यात्रा की उपलब्धियां मिलेंगी ।
|
चीन युरोप संबंधों को बढावा देने वाली अहम यात्रा चीनी प्रधान मंत्री वन चा पाओ 9 सितम्बर को नवीं चीनी युरोपीय शिखर वार्ता और छैठे एशियाई युरोपीय शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिये युरोप जा रहे हैं , साथ ही फिनलैंड जैसे तीन युरोपीय देशों की यात्रा भी करेंगे ।
|
चीन और यूरोपीय संघ के बीच रणीतिक व सहयोगी संबंधों का स्थायी विकास इस माह की 9 तारीख को चीन के प्रधानमंत्री श्री वन च्या पौ फिन्लैंड की यात्रा करेंगे और वहां आयोजित 9वें चीन यूरोप शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे । इस शिखर सम्मलेन के आयोजन से पहले यूरोपीय संघ स्थित चीनी राजदूत श्री क्वान छंग यवान ने ब्रुसेल्स में चीनी संवाददाताओं के साथ बातचीत में चीन यूरोप संबंधों की चर्चा की ।
|
|
|