ताजिकस्तान में अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लेने वाले चीनी प्रधान मंत्री वन चा पाओ ने 15 तारीख को ताजिकस्तान की राजधानी दुशान्बे में पाकिस्तान के प्रधान मंत्री श्री अजीज से वार्ता की । दोनों ने द्विपक्षीय संबंधों के विकास जैसे सवालों पर रायों का आदान प्रदान किया।
वार्ता में दोनों पक्षों ने कहा कि वे जल्द से जल्द चीन व पाकिस्तान के बीच मुक्त व्यापार क्षेत्र की स्थापना करने के समझौते पर हस्ताक्षर करने की प्रतिक्षा में हैं। श्री वन चा पाओ ने कहा कि चीन पाकिस्तान के साथ ऊर्जा तथा संसाधन आदि क्षेत्रों के सहयोग को मजबूत करना चाहता है। श्री अजीज ने कहा कि पाकिस्तान दोनों देशों के बीच ऊर्जा व पूंजी निवेश के सहयोग को मजबूत करना , वैज्ञानिक , तकनीकी, सांस्कृतिक व शैक्षिक आदि क्षेत्रों के आदान प्रदान को घनिष्ट करने की प्रतिक्षा में है।
पाकिस्तान द्वारा हाल में एशिया-युरोप सम्मेलन में भाग लेने की चर्चा में श्री वन चा पाओ ने कहा कि चीन एशिया-युरोप सम्मेलन में पाकिस्तान के साथ घनिष्ट संपर्क व समन्वय बरकरार रखना चाहता है।
|