चीनी प्रधान मंत्री ने 15 तारीख को ताजिकस्तान की राजधानी दुशान्बे में आयोजित शांगहाई सहयोग संगठन के सदस्य देशों के प्रधान मंत्रियों के पांचवें सम्मेलन में भाषण देते समय कहा कि विभिन्न देशों के बीच यथार्थ सहयोग को मजबूत करने का आह्वान करना, तीनों आंतकवादी,अलगाववादी और उग्रवादी शक्तियों के उत्पन्न होने के सामाजिक आधार को जड़ से उखाड़ना और मध्य एशिया में चिरस्थायी सुरक्षा को सुनिश्चित देना इस संगठन के अनवरत व स्वस्थ विकास का केंद्रित मिशन है।
श्री वन चा पाओ ने कहा कि विभिन्न सदस्य देशों को नीति, पूंजी-गारंटी, और सूचना-सेवा आदि क्षेत्रों में आवश्यक स्थितियों को तैयार करना चाहिए, ताकि आर्थिक सहयोग में और अधिक यथार्थ उपलब्धियां मिल सकें। उन्होंने कहा कि विभिन्न देशों की सरकारों को अनेक तरीकों से पूंजी की समस्या का समाधान करना चाहिए और यह सुझाव भी पेश किया कि यह संगठन आपात राहत और संक्रमणकारी रोगों की रोकथाम में सहयोग को मजबूत करे और स्वास्थ्य व सहयोग की व्यवस्था की स्थापना करे।
|