चीन व ताजिकस्तान दोनों देशों की सरकारों ने 16 तारीख को दुशेन्बे में संयुक्त विज्ञप्ति जारी की और सीमा-रेखा, आतंकवाद विरोधी और आर्थिक व व्यापारिक सहयोग आदि पर सहमत्तियां प्राप्त कीं।
दोनों पक्षों ने संयुक्त विज्ञप्ति में कहा कि वे दोनों देशों द्वारा हस्ताक्षरित सभी सीमांत समस्या संबंधी समझौतों व दस्तावेजों का कड़ाई से पालन करेंगे, सीमा-रेखा कार्य को संजीदगी से अंजाम देंगे और सीमावर्ती क्षेत्र को चिरस्थायी शांति और पीढ़ी दर पीढ़ी मैत्रीपूर्ण व मेलमिलापपूर्ण सीमांत क्षेत्र का रूप देंगे । दोनों पक्ष किसी तीसरे देश द्वारा अपने देश की प्रादेशिक भूमि में अन्य एक देश की प्रभुसत्ता ,सुरक्षा व प्रादेशिक अखंडता को क्षति पहुंचाने वाली किसी भी कार्यवाई को अनुमति नहीं देंगे। दोनों ने मध्य एशियाई क्षेत्र की स्थिरता की रक्षा करने को भी कहा ।
दोनों ने बलपूर्वक कहा कि पूर्वी तुर्किस्तानी आतंकवादी शक्ति पर प्रहार करना अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी संघर्ष का एक महत्वपूर्ण भाग है।
|