• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2006-09-16 16:41:16    
चीनी प्रधान मंत्री श्री वन चा पाओ  और कुछ देशों के नेताओं के बीच मुलाकातें

cri
चीनी प्रधान मंत्री वन चा पाओ ने 15 तारीख को ताजिकस्तान की राजधानी दुशेन्बे में आयोजित शांगहाई सहयोग संगठन के सदस्य देशों के प्रधान मंत्रियों के पांचवे सम्मेलन में भाग लिया और अलग अलग तौर पर सम्मेलन में उपस्थित कुछ देशों के नेताओं से मुलाकातें कीं।

वर्तमान शांगहाई सहयोग संगठन के सदस्य देशों के प्रधान मंत्रियों के सम्मेलन का मुख्य विषय इस वर्ष के जून माह में हुए शांगहाई शिखर सम्मेलन के दौरान विभिन्न देशों के राजाध्यक्षों द्वारा संपन्न सहमत्तियों का कार्यान्वयन करना और यथार्थ सहयोग को आगे बढ़ाना है। सम्मेलन में उपस्थित विभिन्न पक्षों ने क्षेत्रीय स्थिरता को मजबूत करने और इस संगठन के ढांचे तले सहयोग को आगे विकसित करने जैसे फौरी सवालों पर गहन रुप से रायों का आदान प्रदान किया और आर्थिक, व्यापारिक, वैज्ञानिक, तकनीक, सामाजिक, सास्कृतिक और अन्य क्षेत्रों के सहयोग के लिये सिलसिलेवार ठोस कदम प्रस्तुत किये हैं। सम्मेलन के बाद जारी एक संयुक्त विज्ञपत्ति में ऊर्जा, यातायात व दूर संचार जैसे क्षेत्रों को निकट भविष्य में विभिन्न सदस्य देशों के बीच प्राथमिक सहयोग क्षेत्र निश्चित किये गये और प्रथम खेप की मॉडल परियोजनाएं भी तैय की गयीं।

सम्मेलन में श्री वन चा पाओ ने भाषण देते हुए विभिन्न देशों से यथार्थ सहयोग को मजबूत करने का आह्वान किया, आतंकवादी, अललाववादी एवं उग्रवादी तीन शक्तियों को जड़ से उखाड़ने पर जोर दिया । साथ ही उन्होंने कहा कि विभिन्न देशों को नीति, पूंजी गारंटी और सूचना सेवा आदि क्षेत्रों में आवश्यक स्थितियां तैयार करनी चाहिए, ताकि आर्थिक सहयोग में और अधिक यथार्थ उपलब्धियां हासिल हो सकें।

सम्मेलन के बाद श्री वन चा पाओ ने अलग अलग तौर पर सम्मेलन में उपस्थित ताजिकस्तान के प्रधान मंत्री अखिलोव, गिरगिजस्तान के प्रधान मंत्री खुलोव, कजाकिस्तान के प्रधान मंत्री एखमेटोव, पाकिस्तान के प्रधान मंत्री अजीज, अफगानिस्तान के प्रथम उप राष्ट्रपति मासूद और ईरान के उप राष्ट्रपति अली सेईदलो से भेंटवार्ताएं कीं और उन के साथ द्विपक्षीय सहयोग, द्विपक्षीय संबंधों के विकास तथा समान दिलचस्पी वाले सवालों पर रायों का आदान प्रदान किया।