शांगहाई सहयोग संगठन के सदस्य देशों का पांचवां प्रधान मंत्री सम्मेलन 15 तारीख को ताजिकस्तान की राजधानी दुशांबे में हुआ , सम्मेलन में जारी संयुक्त विज्ञप्ति में ऊर्जा , यातायात और दूर संचार जैसे क्षेत्रों में निकट भविष्य में सदस्य देशों का सहयोग को प्राथमिकता देने की पुष्टि की गयी है ।
विज्ञप्ति में कहा गया है कि सम्मेलन में उपस्थित विभिन्न देशों ने क्षेत्रीय स्थिरता व आपसी सहयोग पर विचारों का आदान प्रदान किया और छै देशों ने आर्थिक व्यापार , विज्ञान व तकनीक , समाज , संस्कृति जैसे अन्यक्षेत्रों में सहयोग के लिये सिलसिलेवार ठोस कदम भी पेश किये हैं । विभिन्न सदस्य देशों के प्रधान मंत्रियों ने इस संगठन के वित्त जैसे सवालों पर दस्तावेज भी संपन्न किये ।
|