• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2006-09-08 15:54:02    
चीनी प्रधान मंत्री की यूरोपएशिया यात्रा से चीन यूरोप व चीन एशिया के संबंधों के विकास को बढावा मिलेगा

cri

चीनी प्रधान मंत्री वन चापाओ आठ दिवसीय यूरोपएशिया यात्रा के लिए 9 तारीख को पेइंचिंग से रवाना होंगे । उन की यात्रा के दौरान चीन और यूरोपीय संघ के संबंधों के कुछ अहम सवाल तथा शांगहाई सहयोग संगठन के विकास की दिशा विश्व ध्यानाकर्षण का केन्द्र होंगे । उन की यात्रा की उपलब्धियां मिलेंगी ।

चीनी प्रधान मंत्री श्री वन चापाओ की यात्रा की कार्यसूची के मुताबिक उन की आठ दिवसीय यात्रा के दौरान यूरोप में वे फिनलैंड की राजधानी में होने वाले नौवें चीनी यूरोपीय नेताओं के सम्मेलन तथा छठे एशिया यूरोप शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे और फिन्लैंड , ब्रिटेन व जर्मनी की यात्रा भी करेंगे , एशिया की यात्रा के दौरान वे शांगहाई सहयोग संगठन के पांचवे प्रधान मंत्री सम्मेलन में हिस्सा लेंगे और ताजिकस्तान की भी यात्रा करेंगे ।

यूरोप में चीन यूरोप शिखर सम्मेलन में श्री वन चापाओ बौद्धिक संपदा अधिकार व व्यापारिक विवादों के बारे में चीन के रूखों पर प्रकाश डालेंगे । क्योंकि यूरोपीय संघ इस साल के भीतर चीन के प्रति आम नीतिगत दस्तावेज जारी करेगा , इसलिए चीनी व यूरोरीय नेताओं का यह सम्मेलन बहुत ध्यानाकर्षक होगा । एशिया यूरोप शिखर सम्मेलन में श्री वन चापाओ चीन यूरोप सहयोग के आगे विकास के बारे में कुछ नए प्रस्ताव पेश करेंगे । इन दो शिखर सम्मेलन के भविष्य पर चीन स्थित यूरोपीय संघ के राजदूत श्री सेर्जे अबो ने कहा कि एशिया यूरोप शिखर सम्मेलन दोनों महाद्वीपों के संबंधों के विकास को बढावा देगा और चीनी यूरोपीय नेताओं की मुलाकात एक नीति निर्णय सम्मेलन होगी । उन्हों ने कहाः

एशिया यूरोप सम्मेलन दोनों क्षेत्रों के बीच समान दिलचस्पी वाले सवालों पर विवेचन का मंच होगा , इस का बड़ा महत्व होगा । दोनों महाद्वीपों के 40 से ज्यादा प्रधान मंत्री जैसे अहम नेता मिल कर वार्तालाप करेंगे और द्विपक्षीय व बहुपक्षीय संपर्क करेंगे । इन सम्मेलनों का परिणाम भविष्य में प्रकट होगा और चीन यूरोप शिखर सम्मेलन निर्णय लेने वाला सम्मेलन होगा और चीन यूरोपीय संघ के आगे सहयोग पर अहम नीति व कार्ययोजना तय करेगा ।

चीन यूरोप शिखर सम्मेलन में ऊर्जा सुरक्षा , मौसम परिवर्तन , मानवाधिकार , व्यापार तथा अर्थतंत्र जैसे अहम सवालों पर भी विचार विमर्श किया जाएगा । और ऊर्जा सुरक्षा पर सार्थक प्रगति भी प्राप्त होने की बड़ी संभावना है । इस के अलावा सम्मेलन में दोनों पक्षों के नए ढांचागत समझौते पर वार्ता होगी , जो 21 साल पहले संपन्न हुए आर्थिक व्यापिरक सहयोग समझौते की जगह लेगी ।

श्री सेर्जे अबो ने चीनी व यूरोपीय नेताओं के बीच नौ बार हुए वार्षिक वार्ता व्यवस्था संबंधी सम्मेलनों का उच्च मूल्यांकन किया और कहा कि यह सब कुछ इधर के सालों में चीन और यूरोपीय संघ के संबंधों के तेज विकास पर आधारित है।

चीनी विदेश मंत्रालय ने परिचय देते हुए कहा कि चीन यूरोपीय संघ के संबंध अच्छे होने पर भी कुछ मतभेद मौजूद है । चीनी प्रधान मंत्री अपनी यात्रा में यूरोपीय नेताओं के साथ चीन पर शस्त्र सप्लाई की पाबंदी तथा व्यापारिक विवादों के समाधान पर खुल कर वार्ता करेंगे । चीन पर शस्त्र सप्लाई की पाबंदी पर चीनी विदेश मंत्रालय के यूरोप ब्यूरो के प्रधान ली रे यु ने कहा कि यह शीतयुद्ध की उपज थी , तो कब से ही पुरानी पड़ गयी है । उन्हों ने कहाः

इस पाबंदी को हटाने की चीन की मांग का मकसद चीन के प्रति राजनीतिक भेदभाव को रद्द करवना है , चीन शस्त्रों के आयात में वृद्धि नहीं चाहता है । हमें आशा है कि यूरोपीय पक्ष अपने वचन का पालन करते हुए जल्द ही पाबंदी हटाने का राजनीतिक फैसला लेगा, यह चीन यूरोप संबंधों के आगे विकास के लिए लाभदायी होगा ।

एशिया की यात्रा में प्रधान मंत्री वन चापाओ ताजिकस्तान की राजधानी में शांगहाई सहयोग संगठन के पांचवे प्रधान मंत्री सम्मेलन में भाग लेंगे , इस में चीन पड़ोसी देशों के साथ ऊर्जा सहयोग परियोजना के विकास पर ध्यान देगा । चीनी विदेश मंत्रालय के एशिया विभाग के प्रधान चांग श्यो ने कहा कि मौजूदा प्रधान मंत्री सम्मेलन संयुक्त विज्ञप्ति पर हस्ताक्षर करेंगे और अर्थतंत्र , यातायात , ऊर्जा , दूर संचार , शिक्षा व संस्कृति के सहयोग के बारे में योजना बनाएगा ।