इस माह की 9 तारीख को चीन के प्रधानमंत्री श्री वन च्या पौ फिन्लैंड की यात्रा करेंगे और वहां आयोजित 9वें चीन यूरोप शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे । इस शिखर सम्मलेन के आयोजन से पहले यूरोपीय संघ स्थित चीनी राजदूत श्री क्वान छंग यवान ने ब्रुसेल्स में चीनी संवाददाताओं के साथ बातचीत में चीन यूरोप संबंधों की चर्चा की ।
श्री क्वान ने इस शिखर सम्मेलन में भाग लेने वाले चीन व यूरोप के नेताओं का परिचय देते हुए कहा , यह चीन और यूरोप के नेताओं के बीच 9वां शिखर सम्मेलन है । चीन यूरोप शिखर सम्मेलन चीन और यूपोयीय संघ के बीच संबंधों के प्रति विचार विमर्श करने की महत्वपूर्ण संरचना है । दोनों के बीच बातचीत में चीन और यूरोप के बीच संबंधों की पूर्ण रूपरेखा बनायी जाएगी । मौके पर दोनों पक्ष 8वें चीन यूरोप शिखर सम्मेलन से अभी तक चीन यूरोप संबंधों में मौजूद सवालों का सारांश करेंगे । और साथ ही वे भावी चीन यूरोप संबंधों को मार्गदर्शित करेंगे और प्रमुख नीतियां तय करेंगे । दोनों समान दिल्चस्पी वाले सवालों पर विचारों का आदान प्रदान करेंगे । इस चीन यूरोप शिखर सम्मेलन के बाद प्रकाशित संयुक्त वक्तव्य में विभिन्न क्षेत्रों में चीन यूरोप सहयोग का सिहावलोकन और पूर्वेक्षण किया जाएगा ।
श्री क्वान ने 8वें चीन यूरोप शिखर सम्मेलन के बात चीन यूरोप संबंधों के विकास का सारांश करते हुए कहा कि वर्तमान में चीन यूरोप संबंध पक्के व वास्तविक प्रगति उपलब्ध होने के दौरे में विकसित हो चुके हैं । दोनों 8वें शिखर सम्मेलन में संपन्न सहमति का कार्यांवयन करने के लिए कोशिश कर रहे हैं । अब दोनों के बीच उप विदेश मंत्री स्तरीय नियमित वार्तालाप बुलाने की व्यवस्था होती है और यह भी चर्चित है कि गत दिसंबर और गत जून में दोनों के बीच रणीतिक बातचीत की गयी ।
व्यापार चीन यूरोप संबंधों में महत्वपूर्ण भाग है । बीते एक साल में चीन और यूरोप के बीच आर्थिक व व्यापारिक सहयोग का बड़ी तेज़ी से विकास हो पाया । इस सवाल की चर्चा में श्री क्वान ने कहा , इधर के वर्षों में चीन यूरोप व्यापार का बड़ी तेज़ी से विकास हो पाया , उन के बीच व्यापार रक्म बहुत बढ़ी है । इस साल जून तक चीन और यूरोपीय संघ के बीच व्यापार रक्म 1 खरब 20 अरब अमेरिकी डालर से अधिक तक जा पहुंची , जो एक साल पहले की तुलना में 20.8 प्रतिशत अधिक रही । गत वर्ष में चीन ने यूरोपीय संघ से उन्नतिशील तकनीकों का आयात भी किया , जिस का मूल्य 4 अरब 60 करोड़ अमेरिकी डालर रहा , जो अमेरिका और जापान से आयातित तकनीक से अधिक है । इस साल अक्तूबर चीन यूरोप विज्ञान व तकनीक साल गतिविधि का आयोजन भी किया जाएगा । चीनी प्रधानमंत्री अपनी यूरोपीय यात्रा के दौरान यही गतिविधि की शुरूआत घोषित करेंगे ।
चीन यूरोप संबंधों के आगे विकास को बढ़ाने के लिए बीते एक साल में चीन ने यूरोपीय संघ की परिषद , यूरोपीय संसद तथा यूरोपीय संघ के सालाना अध्यक्ष देश के साथ कार्य संपर्क बनाये रखे । इस के बारे में श्री क्वान ने कहा , बीते एक साल में चीन और यूरोपीय संघ के नेताओं के बीच निरंतर संपर्क बने रहे हैं । मिसाल है कि यूरोपीय संघ के मौजूदा अध्यक्ष देश के प्रधानमंत्री ने अनेक बार चीन की यात्राएं कीं , यूरोपीय संघ कमेटी के अधिक सदस्यों ने भी चीन की यात्रा की । चीन और यूरोपीय संघ के संसद के बीच संबंधों का भी तेज़ विकास हो पाया । यूरोपीय अतिथियों ने यात्रा के दौरान अपनी आंखों से चीन के परिवर्तन और विकास देख पाये , जो चीन यूरोप संबंधों के लगातार विकास के लिए लाभदायक है ।
ध्यान रहे , यूरोपीय संघ इस साल चीन के प्रति नयी नीति दस्तावेज़ प्रकाशिक करेगा । इस सवाल पर श्री क्वान ने कहा कि वर्तमान चीन यूरोप शिखर सम्मेलन के माध्यम से यूरोपीय संघ को, चीन के विकास रास्ते तथा चीन की नीतियों की जानकारियां प्राप्त करने का अच्छा मौका मिलेगा । उधर बीते एक साल में यूरोपीय संघ का भी विस्तार हुआ , चीन को भी यूरोपीय संघ में हुए परिवर्तन की जानकारी पाने की जरूरत है ।
राजदूत श्री क्वान ने कहा कि चीन यूरोप सहयोग न केवल दोनों पक्षों के हितों के अनुकूल है , वह विश्व की शांति , सुस्थिर व विकास के लिए भी बड़ा योगदान है । 9वें चीन यूरोप शिखर सम्मेलन के आयोजन से चीन और यूरोपीय संघ के बीच रणीतिक बातचीत , उन के बीच व्यवहारिक सहयोग को बढ़ावा दिया जाएगा । चीन यूरोप संबंध को भी इसी से गहराई में विकसित किया जाएगा ।
श्रोताओ , अभी आप एक रिपोर्ट सुन रहे थे , शीर्षक था, चीन और यूरोपीय संघ के बीच रणीतिक व सहयोगी संबंधों का स्थायी विकास । आज का यह कार्यक्रम यहीं तक । नमस्ते ।
|