• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2006-09-15 17:02:49    
श्री वन चा पाओ ने ताजिकस्तान की यात्रा शुरू की

cri

चीनी प्रधान मंत्री श्री वन चा पाओ ने 14 तारीख को ताजिकस्तान की औपचारिक यात्रा शुरू की और शागंहाइ सहयोग संगठन के सदस्य देश संबंधी प्रधान मंत्री के 5वें सम्मेलन में भाग लिया। यह चीन व ताजिकस्तान के बीच राजनयिक संबंध स्थापित होने के 14 सालों में किसी चीनी प्रधान मंत्री की पहली ताजिकस्तान यात्रा है।

हवाई अड्डे पर श्री वन चा पाओ ने लिखित भाषण पढ़ते हुए चीन-ताजिकस्तान संबंधों का उच्च मुल्याकंन किया। उन्होंने कहा कि वे ताजिकस्तानी राष्ट्रपति व प्रधान मंत्री के साथ चीन-ताजिकस्तान मैत्री मजबूत करने, द्विपक्षीय मैत्रीपूर्ण संबंध बढ़ाने और विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग का विस्तार करने कि लिए विचारों का आदान-प्रदान करने को तैयार हैं।

श्री वन चा पाओ ने जर्मनी की यात्रा समाप्त करने के बाद ताजिकस्तान की यात्रा शुरू की। जर्मनी की यात्रा के दौरान श्री वन चा पाओ ने चीन-यूरोप मंच के दूसरे सम्मेलन में भाग लिया और चीन-यूरोप सहयोग व चीन के शांतिपूर्ण विकास पर भाषण दिया। 14 तारीख को उन्होंने बर्लिन में जर्मन राष्ट्रपति श्री कोहलर और प्रधान मंत्री सुश्री मर्केल के साथ वार्ता की और चीन-जर्मनी संबंध के विकास और समान रूचि वाले सवालों पर विचारों का आदान-प्रदान किया।