ताजिखस्तान के राष्ट्रपति राखमोनोफ और चीनी प्रधान मंत्री वन च्या पाओ ने 16 तारीख को ताजिखस्तान की राजधानी दुशान्बे में 500 किलोवाट उत्तर दक्षिण हाई वोल्टेज ट्रान्सफर व कन्वरटर परियोजना के उदघाटन रस्म में भाग लिया।
यह परियोजना चीन सरकार दवारा शांगहाए सहयोग संगठन के सदस्य देशों को उदार क्रेडिट तरीके से प्रदत्त सहायता परियोजनाओं में से एक है। इस परियोजना की कुल लम्बाई 350 किलोमीटर है, और इम में पूर्ण कन्वरटर साज सामान तथा एक 500 किलोवाट का ट्रान्सफर बिजली स्टेशन व दो ट्रान्सफोमर शामिल हैं।
रस्म में भाग लेने से पहले , दोनों नेताओं ने वार्ता का आयोजन किया, दोनों पक्षों ने द्विपक्षीय व समान रूचि वाले सवालों पर विचारों का आदान प्रदान किया।
|