चीनी प्रधान मंत्री वन चा पाओ 9 सितम्बर को नवीं चीनी युरोपीय शिखर वार्ता और छैठे एशियाई युरोपीय शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिये युरोप जा रहे हैं , साथ ही फिनलैंड जैसे तीन युरोपीय देशों की यात्रा भी करेंगे ।
चीनी प्रधान मंत्री श्री वन चा पाओ ने यात्रा की पूर्ववेला में संकेत दिया है कि मौजूदा चीनी युरोपीय शिखर वार्ता में चीन व युरोप की सर्वांगीर्ण रणनीतिक साझेदारी के आधार पर नये चीनी युरोपीय ढांचागत समझौते पर शीघ्र ही हस्ताक्षर करने पर विचार विमर्श किया जायेगा , ताकि दोनों पक्षों का मैत्रीपूर्ण संबंध व सहयोग किसी घटना और नेताओं में बदलाव आने से नहीं बदला जाएगा । उक्त नये समझौते के महत्व की चर्चा में चीनी डाक्टर श्री हू ता वी ने कहा कि नया ढांचागत समझौता मुख्यतः 1985 में दोनों पक्षों के बीच संपन्न युरोपीय समुदाय और चीनी व्यापारिक व आर्थिक सहयोग समझौते की जगह ले लेगा , क्योंकि बीस साल से पहले संपन्न उक्त पुराना समझौता वर्तमान चीनी व युरोपीय रणनीतिक साझेदारी का दायरा और गहराई प्रतिबिंबित करने में असमर्थ हो गया है । चीन युरोप संबंधों के स्वस्थ व गहन विकास को मजबूत कानूनी आधार के लिये नये समझौते पर वार्ता करना जरूरी है और यह वार्ता अवश्य ही चीन युरोप संबंधों को बढावा देगी ।
डाक्टर हू ता वी ने कहा कि वर्तमान में चीन युरोप संबंधों के विकास की अच्छी प्रवृति एक स्वस्थ व स्थिर विकास के दौर में प्रविष्ट हो गयी है । श्री वन चा पाओ की मौजूदा फिनलैंड , ब्रिटेन और जर्मनी यात्रा के दौरान क्रमशः इन तीनों देशों के साथ सिलसिलेवार सहयोग समझौते संपन्न किये जायेंगे । डाक्टर हू ता वी का मानना है कि इस से चीन और युरोपीय संघ व उस के सदस्य देशों के संबंधों को एक नयी बुलंदी पर पहुंचाया जायेगा ।
चीन युरोप संबंधों की असाधारण विशेषता यह है कि चीन व युरोपीय संघ के संबंध और चीन व उस के सदस्य देशों के द्विपक्षीय संबंध का विकास बराबर विकास होता गया है , साथ ही वह एक दूसरे को बढ़ावा देने वाला संबंध ही है । चीन और उस के सभी सदस्य देशों के बीच घनिष्ट सहयोग और सम्पर्क चीन व युरोपीय संघ के संबंध का एक मजबूत आधार बन गया है , युरोपीय संघ के विभिन्न देश उक्त संबंधों के सर्वांगीर्ण विकास को बढ़ावा देने में भी सक्रिय रहे हैं । चीन व युरोपीय संघ के संबंधों का सतत विकास चीन व उस के विभिन्न सदस्य देशों के द्विपक्षीय संबंधों में नयी जीवनी शक्ति का संचार कर देगा और द्विपक्षीय संबंधों को नयी मंजिल पर पहुंचायेगा ।
चीन व युरोपीय संघ के बीच सामान्य राजनयिक संबंधों की स्थापना के पिछले तीसेक सालों में दोनों पक्षों का आपसी विश्वास , उच्च स्तरीय आवाजाही और बहुत से अहम सवालों पर समन्वय निरंतर सुदृढ़ हो गया है । लेकिन हथियारों के प्रतिबंध और व्यापार विवाद तथा चीनी बाजार आर्थिक स्थान जैसे सवालों में चीन व युरोपीय संघ के बीच कुछ मतभेद फिर भी मौजूद हैं । डाक्टर हू ता वी ने उक्त मतभेदों की चर्चा करते हुए कहा कि इन मतभेदों को मिटाने के लिये सब से औचित्यपूर्ण माध्यम यह है कि दोनों पक्षों के बीच मौजूद भिन्नताओं और इन भिन्नताओं के उत्पन्न होने की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि , सांस्कृतिक पृष्ठभूमि का सामना करना होगा , साथ ही वार्तालाप व संम्पर्क के जरिये सममति की खोज की जायेगी और आंशिक कठिनाइयों को दूर करने के लिये विकसित व रणनीतिक दृष्टि से चीन युरोपीय संघ संबंधों पर विचार किया जायेगा ।
मौजूदा युरोपीय यात्रा के दौरान श्री वन चा पाओ चीनी व युरोपीय नेताओं की शिखर वार्ता करने के अतिरिक्त एशिया व युरोप के शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे ।
इस एशियाई व युरोपीय शिखर सम्मेलन में चीन दोनों पक्षों के राजनीतिक , आर्थिक और सुरक्षित क्षेत्रों में युरोपीय संघ के साथ वार्तालाप करेगा । डाक्टर हू ता वी का विचार है कि चीन का एशिया व युरोप के बीच आदान प्रदान से जुड़े वार्तालाप में विशेष दायित्व व महत्व होगा । चीन हमेशा से एशिया व युरोपीय संघ के बीच नाना प्रकार वाली सहयोग व्यवस्थाओं में क्रियाशील रहा है , आगामी 2008 में चीन सातवें एशिया युरोपीय संघ शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता कर देगा और इस यहयोग व्यवस्था के विकास के लिये अहम योगदान करने को तैयार है । पिछले दसियों वर्षों के विकाल के चलते चीन की राष्ट्रीय शक्ति लगातार मजबूत हो गयी है और चीन का अंतर्राष्ट्रीय प्रभाव भी दिन ब दिन विस्तृत हो गया है , अतः चीनी प्रधान मंत्री वन चा पाओ की मौजूदा यात्रा अवश्य ही द्विपक्षीय संबंधों पर दूरगामी प्रभाव डाल देगी ।
|