श्री हु चिनथाओ की अफ्रीका यात्रा की उपलब्धियां चीनी राष्ट्राध्यक्ष हु चिनथाओ 29 तारीख को सऊदी अरब , मोरोक्को , नाइगिरिया तथा केन्या की राजकीय यात्रा समाप्त कर स्वदेश लौटे । अफ्रीका के इन चार देशों की यात्रा समाप्त होने की पूर्ववेला में श्री हु चिनथाओ के साथ यात्रा पर गए चीनी विदेश मंत्री श्री ली चाओ शिन ने चीनी संवाददाताओं से मौजूदा यात्रा के बारे में बातचीत की । बातचीत में श्री ली चाओ शिन ने बलपूर्वक कहा कि श्री हु चिनथाओ की मौजूदा यात्रा का परम्परागत मैत्री बढ़ाने , आपसी विश्वास गहरा करने तथा आपसी लाभ वाले सहयोग को विस्तृत करने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है
|
चीनी राष्ट्राध्य़क्ष हू चिन-थाओ संयुक्त राष्ट्र का नेरोबी स्थित मुख्यालय पधारे केन्या की राकजीय यात्रा पर गए चीनी राष्ट्राध्यक्ष हू चिन-थाओ 28 तारीख को नेरोबी स्थित संयुक्त राष्ट्र मुख्यलय पधारे और संयुक्त राष्ट्र मानव आवास कार्यक्रम की कार्यकारिणी प्रधान सुश्री टिबाइजुका एवं पर्यावरण कार्यक्रम के कार्यवाहक कार्यकारी प्रधान श्री काकाक्हेल से उन की मुलाकात हुई।
|
श्री हू चिन थाओ की अमरीकी यात्रा मील का पत्थर जैसी यात्रा अप्रेल की 18 से इक्कीस तारीख तक चीनी राष्ट्राध्यक्ष श्री हू चिन थाओ अमरीकी राष्ट्रपति बुश के निमंत्रण पर अमरीका की राजकीय यात्रा की । अमरीका यात्रा की समाप्ति के बाद सऊदी अरब की राजकीय यात्रा जाने के रास्ते पर चीनी विदेश मंत्री ली चाओ शिंग ने संवाददाताओं से बातचीत की । उन्होंने कहा कि श्री हू चिन थाओ की मौजूदा यात्रा का महत्व मील पत्थर का है, और भारी उपलब्धियां हासिल हुईं ।
|
श्री हु चिनथाओ ने अमरीका के येल विश्वविद्यालय में भाषण दिया अमरीका की यात्रा कर रहे चीनी राष्ट्राध्यक्ष हु चिनथाओ ने स्थानीय समय के अनुसार 21 तारीख को येल विश्वविद्यालय में भाषण दिया , अपने भाषण में उन्हों ने चीनी राष्ट्र की सभ्यता के विकासक्रम और समकालीन विकास की दृष्टि से चौतरफा रूप से वर्तमान समय में चीन के विकास की रणनीति और आगे बढ़ने की दिशा स्पष्ट कर दी , जिस का उद्देश्य अमरीकी जनता को और चतुर्मुखी व गहन रूप से चीन को समझने में मदद मिल सकना है ।
|
श्री हु चिनथाओ ने चीन अमरीका संबंधों के रचनात्मक विकास के बारे में छह सुझाव पेश किए अमरीका की यात्रा कर रहे चीनी राष्ट्राध्यक्ष हु चिनथाओ ने स्थानीय समयानुसार 20 तारीख की रात वाशिंगटन में अमरीकी मैत्री संगठनों को भाषण देते हुए कहा कि चीन दृढता के साथ शांतिपूर्ण विकास के रास्ते पर चलता रहेगा । इस के अलावा उन्हों ने चीन अमरीका के रचनात्मक सहयोग संबंध के पूर्ण विकास के लिए छह सूत्रीय सुझाव पेश किए ।
|
श्री हु चिनथाओ ने अमरीका में चीन अमरीका आर्थिक संबंध पर भाषण दिया चीनी राष्ट्राध्यक्ष हु चिनथाओ ने 19 तारीख को सिआटल में चीन और अमरीका के बीच आर्थिक व्यापारिक संबंधों पर भाषण दिया और दोनों के द्विपक्षीय आर्थिक व्यापारिक संबंधों के विकास के बारे में चीन की नीति और प्रस्ताव पर प्रकाश डाला ।
|
चीनी राष्ट्राध्यक्ष श्री हू चिन थाओ की विदेश-यात्रा शुरू हुआ अमरीका, सऊदी अरब, मोरोको, नाईगेरिया और केन्या के राजाध्यक्षों के निमंत्रण पर चीनी राष्ट्राध्यक्ष हू चिन थाओ 18 तारीख को इन पांच देशों की राजकीय यात्रा के लिए पेइचिंग से रवाना हुए । इस वर्ष में चीनी राष्ट्राध्यक्ष की यह पहली विदेश-यात्रा है । चीनी विदेश- मंत्रालय के अधिकारी ने विश्वास जताया कि मौजूदा यात्रा से चीन और इन पांच देशों के बीच मैत्रीपूर्ण संबंधों व सहयोग का ही नहीं, बल्कि चीन व अरब, तथा चीन व अफ्रीका के संबंधों का भी विकास होगा ।
|
|