• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2006-04-28 19:32:01    
चीन और कीनिया के नेताओं के बीच विभिन्न क्षेत्रों में मैत्रीपूर्ण सहयोग मजबूत करने पर सहमति हुई

cri
कीनिया की राजकीय यात्रा कर रहे चीनी राष्ट्राध्यक्ष हू चिन थाओ ने 28 तारीख को कीनिया के राष्ट्रपति किबाकी से मुलाकात की। दोनों पक्षों ने कहा कि चीन और कीनिया के बीच दीर्घकालिक स्थिरता, आपसी लाभ व मैत्रीपूर्ण सहयोग के विकास के लिए समान कोशिश करेंगे और विभिन्न क्षेत्रों में मैत्रीपूर्ण सहयोग को मज़बूत करेंगे ।

श्री हू चिन थाओ ने कहा कि चीन चीन-कीनिया संबंध को भारी महत्व देता है । उन्होंने दोनों पक्षों के बीच विभिन्न क्षेत्रों में मैत्रीपूर्ण सहयोग को गहन करने के लिए चार सूत्रीय सुझाव पेश किया । प्रथम, उच्च स्तरीय आवाजाही को बरकरार रख कर व्यक्तियों के बीच आदान-प्रदान को मज़बूत किया जाए, और दोनों पक्षों के बीच समान रूचि वाले अंतर्राष्ट्रीय व क्षेत्रीय सवालों पर विचारों का आदान-प्रदान किया जाए और संयुक्त राष्ट्र संघ समेत अंतर्राष्ट्रीय बहुपक्षीय क्षेत्रों में सहयोग व समन्वय को मज़बूत किया जाए । दूसरा, दोनों देशों के बीच सम्पन्न सहयोगी समझौते का सक्रिय रूप से कार्यान्वयन किया जाए । तीसरा, सांस्कृतिक, शैक्षिक , स्वास्थ्य और पर्यटन क्षेत्रों में सहयोग को मज़बूत किया जाए । चौथा, चीन अफ्रीकी मंच के ढांचे में सहयोग को मज़बूत कर इस वर्ष के नवम्बर में पेइचिंग शिखर सम्मेलन के सफलतापूर्वक आयोजन की कोशिश की जाए ।

श्री किबाकी ने श्री हू चिन थाओ के सुझाव को स्वीकारा , और कीनिया को दी गयी सहायता के लिए चीन का आभार व्यक्त किया ।

वार्ता के बाद दोनों नेताओं ने चीन व कीनिया के बीच आर्थिक व व्यापारिक, सांस्कृतिक तथा शैक्षिक क्षेत्रों में सहयोग से संबंधित समझौतों की हस्ताक्षरित रस्म में भाग लिया ।