• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2006-04-30 17:23:07    
अफ्रीकी मीडिया ने श्री हू चिन थाओ की अफ्रीका यात्रा का उच्च मूल्यांकन किया

cri

इधर के दिनों में अफ्रीकी मीडिया ने चीनी राष्ट्राध्यक्ष हू चिन थाओ की मोरोको, नाईजीरिया व केनिया आदि तीन अफ्रीकी देशों की यात्रा पर बड़ा ध्यान दिया और श्री हू चिन थाओ की अफ्रीका यात्रा के महत्व तथा प्राप्त हुई उपलब्धियों का उच्च मूल्यांकन किया।

केनिया के प्रमुख अखबार द स्टेन्डर्ड ने श्री हू चिन थाओ की केनिया यात्रा पर विशेष रिपोर्ट दी, जिस में कहा गया है कि चीन अफ्रीका को अपना महत्वपूर्ण सहयोग साझेदार मानता है। इधर के वर्षों में अफ्रीका व चीन के बीच द्विपक्षीय व्यापार का तेज़ विकास हुआ है। श्री हू चिन थाओ की वर्तमान केनिया यात्रा दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सहयोग संबंधों को और गहरा करेगी।

मोरोको के अखबार आई इकनोमिस्टे की रिपोर्ट के अनुसार, श्री हू चिन थाओ की मोरोको यात्रा का मकसद दोनों देशों के बीच परम्परागत मैत्रीपूर्ण सहयोग संबंधों को मजबूत करना है। इस अखबार की समीक्षा में बताया गया कि चीन सरकार व्यापार के संतुलन को आगे बढ़ाने पर बड़ा महत्व देती है और चीन ने मोरोको से आयात को बढ़ाने का निर्णय भी लिया है।

इन के अलावा, तान्जानिया, केनिया तथा मोरोको आदि देशों की अन्य मीडिया ने भी अलग अलग तौर पर श्री हू चिन थाओ की वर्तमान यात्रा की रिपोर्टें दीं और उच्च मूल्यांकन भी किया।