• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2006-04-20 16:14:52    
श्री हु चिनथाओ ने अमरीका में चीन अमरीका आर्थिक संबंध पर भाषण दिया

cri

चीनी राष्ट्राध्यक्ष हु चिनथाओ ने 19 तारीख को सिआटल में चीन और अमरीका के बीच आर्थिक व्यापारिक संबंधों पर भाषण दिया और दोनों के द्विपक्षीय आर्थिक व्यापारिक संबंधों के विकास के बारे में चीन की नीति और प्रस्ताव पर प्रकाश डाला ।

चीन और अमरीका के बीच वर्ष 1979 में राजनयिक संबंध की स्थापना के बाद दोनों देशों में आर्थिक व्यापारिक संबंधों का तेज विकास होता जा रहा है और द्विपक्षीय व्यापार पहले से 80 गुना अधिक बढ़ा । अब चीन अमरीका का तीसरा बड़ा व्यापार साझेदार और सब से तेजी से विकसित हो रहा निर्यात बाजार बन गया है , जबकि अमरीका चीन का दूसरा व्यापार साझेदार और सब से बड़ा निर्यात बाजार रहा । 19 तारीख को श्री हु चिन थाओ ने वाशिंगटन स्टेट तथा सिआटल के उद्योग वाणिज्य जगत और मैत्रीपूर्ण संगठनों द्वारा आयोजित लंच में आपसी लाभ वाले सहयोग को गहरा कर साझा विकास को बढ़ाए शीषर्क भाषण देते हुए ने बलपूर्वक कहा कि व्यवहारों से सिद्ध हुआ है कि आर्थिक और व्यापारिक सहयोग चीन और अमरीका के संबंधों के विकास का अहम स्तंभ है , उस ने दोनों देशों की जनता के लिए ठोस फायदा लाया है। इस क्षेत्र में उभरी समस्याओं को दोनों पक्षों को समानता वाले सलाह मशविरे तथा वार्ता के जरिए आपसी लाभ के सहयोग बढ़ाने के दौरान उचित रूप से दूर करना चाहिए ।

श्री हु चिन थाओ ने अमरीका की चिंता वाली समस्या यानी चीन अमरीका के व्यापारिक असंतुलन सवाल पर चीन के रूख स्पष्ट कर दिया । उन्हों ने कहाः

चीन अन्दरूनी मांग बढ़ाने की नीति पर कायम रहते हुए अन्दरूनी मांग को आर्थिक व सामाजिक विकास का आधार बनाने की कोशिश करता है ,चीन अमरीकी चीजों व सेवाओं के चीन के बाजार में प्रवेश को और व्यापक बनाएगा , साथ ही आशा भी करता है कि अमरीका भी चीन के निर्यात पर लगे परिसीमन को कम करने तथा व्यापार संरक्षणवाद को मिटाने के लिए सक्रिय प्रयास करेगा और अमरीकी उत्पादों के चीन में निर्यात बढ़ाने देगा , ताकि व्यापार अंसतुलन की समस्या जल्दी से अच्छी तरह हल की जाए ।

बौद्धिक संपदा अधिकार संरक्षण के सवाल पर श्री हु चिनथाओ ने बल देते हुए कहाः

बौद्धिक संपदा अधिकार के संरक्षण तथा अवैध कापिंग की कार्यवाही पर प्रहार के लिए चीन का रूख दृढ है। चीन लगातार अपनी बौद्धिक संपदा अधिकार संरक्षण की कानून व्यवस्था को सुधारता रहेगा , न्यायिक काम पर बल दे कर बौद्धिक संपदा अधिकारों के उल्लंघन की विभिन्न कार्यवाहियों पर कड़ाई से प्रहार करता रहेगा और कानून से चीन में रह रहे विभिन्न देशों के बौद्धिक संपदा अधिकार धारकों के कानूनी हितों की रक्षा करेगा ।

चीनी मुद्रा रन मिनपी भी अमरीका की चिंता वाला सवाल है , इस पर श्री हु चिनथाओ ने कहाः

चीन हमेशा उच्च जिम्मेदाराना रवैये से चीन की वास्तविक स्थिति और विश्व के वित्तीय हितों की दृष्टि से अटल रूप से चीन की मुद्रा विनिमय दर व्यवस्था को सुधार करता रहेगा और रन मिनपी विनिमय दर निर्धारण व्यवस्था को संपूर्ण बनाएगा और उसे युक्तियुक्त और संतुलित स्तर पर बुनियादी तौर पर स्थिर करने की कोशिश करेगा ।

देश के आर्थिक विकास के चलते ऊर्जा के लिए चीन की मांग लगातार बढ़ती जा रही है , चीन की ऊर्जा नीति पर श्री हु चिनथाओ ने कहाः

ऊर्जा सवाल पर चीन आंतरिक निर्भरता की बुनियादी नीति पर कायम है , चीन ऊर्जा के विकास व किफायत दोनों पर बल देते हुए उस की प्रयोग क्षमता उन्नत करेगा और उचित मात्रा में विदेशी ऊर्जा संसाधनों के आयात कर देश की जरूरत को पूरा करेगा । हम अमरीका समेत विभिन्न देशों के साथ इस क्षेत्र में आपसी लाभ वाला सहयोग कर विश्व ऊर्जा व्यवस्था को बनाए रखने की कोशिश करेगा ।

चीन और अमरीका के बीच आर्थिक व्यापारिक सहयोग के चौतरफा विकास को बढ़ाने के लिए श्री हु चिनथाओ ने यह सुझाव भी पेश किया है कि दोनों पक्षों को मिल कर एशिया प्रशांत क्षेत्र व विश्व की आर्थिक समृद्धि बढ़ाने की कोशिश करना चाहिए , समन्वय को सुदृढ कर अन्तरराष्ट्रीय मुक्त व्यापार व्यवस्था की हिफाजत करना चाहिए , नए विचारों का सृजन कर द्विपक्षीय सहयोग के क्षेत्रों का विस्तार करना चाहिए , निर्देशन को बेहतर कर दोनों के कारोबारों में सहयोग प्रेरित करना चाहिए और संपूर्ण व्यवस्था बना कर दोनों के सहयोग में उभरने वाली समस्याओं का उचित समाधान करना चाहिए ।

अमरीकी माइक्रो सोफ्ट के अध्यक्ष बिल्ल गेत्ज और बोइंग विमानन् समूह के बॉर्ड अध्यक्ष आदि 600 लोगों ने लंच में भाग लिया ।