चीनी प्रधान मंत्री ली ख छांग सोमवार को सुबह रूमानिया के लिए पेइचिंग से रवाना हो गए हैं। रूमानिया में वो चीन-मध्य पूर्वी यूरोप शीर्ष सम्मेलन में भाग लेंगे और मध्य पूर्वी यूरोप के 16 देशों के नेताओं के साथ चीन-मध्य पूर्वी यूरोप सहयोग के स्तर की उन्नति पर रायों का आदान-प्रदान करेंगे तथा मध्य पूर्वी यूरोपीय देशों के साथ सहयोग के चीन के कदमों का स्पष्टीकरण करेंगे।
चीनी प्रधानमंत्री ली खछ्यांग 28 और 29 नवंबर को उज़्बेकिस्तान में शांगहाई सहयोग संगठन के सदस्य देशों के प्रधानमंत्रियों के 12वें सम्मेलन में भाग लेंगे। चीनी विदेश मंत्रालय ने 20 नवंबर को कहा कि सम्मेलन में सदस्य देश संभवतः अंतर्राष्ट्रीय सड़क मार्ग समझौता संपन्न करेंगे और सहयोग मजबूत करने व पूर्वी तुर्किस्तान संगठन आदि आतंकवादी संगठनों के विरोध आदि पर चर्चा करेंगे।