चीन-म.पूर्वी यूरोप शिखर सम्मेलन 26 नवम्बर की सुबह रूमानिया की राजधानी बुखारेस्ट में उद्घाटित हुआ। चीनी प्रधान मंत्री ली ख छ्यांग इसमें भाग ले रहे हैं। उन्होंने उद्घाटन-समारोह में भाषण दिया।
म.पूर्वी यूरोप के 16 देशों के प्रधान मंत्री इस सम्मेलन में उपस्थित हैं। सम्मेलन के शुरू होने से पहले ली ख छ्यांग ने रूमानियाई प्रधान मंत्री पोंटा के साथ संसद-भवन में उन्हीं नेताओं का स्वागत किया।
सूत्रों के अनुसार वर्तमान सम्मेलन में चीन-म.पूर्वी यूरोप के सहयोग के सिद्धांत स्पष्ट किए जाएंगे, सहयोग की परियोजना तय की जाएगी और सहयोग के प्रमुख कदम घोषित किए जाएंगे। सम्मेलन के बाद एक दस्तावेज जारी किया जाएगा। चीनी प्रधान मंत्री ली ख छ्यांग अलग-अलग तौर पर सम्मेलन के लिए आए म.पूर्वीय यूरोपीय देशों के प्रधान मंत्रियों से भी वार्ताएं करेंगे।