स्थानीय समयानुसार 26 नवंबर की सुबह चीनी प्रधानमंत्री रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट में चीन-मध्य पूर्वी यूरोप के तीसरे आर्थिक और व्यापारिक मंच में भाग लिया और भाषण भी दिया।
मौजूदा मंच का प्रमुख विषय जीत सहयोग और समान विकास है। मंच में उपस्थित चीनी और विदेशी उद्यमी ऊर्जा, यातायात, रासायनिक उद्योग, कृषि, पर्यटन और व्यापार जैसे क्षेत्रों में संलग्न रहते हैं।
इस वर्ष जनवरी से अक्तुबर तक चीन और मध्य-पूर्वी यूरोप के बीच व्यापार राशि 4 खरब 5 अरब 40 करोड़ अमरीकी डॉलर तक जा पहुंची है। मध्य-पूर्वी यूरोप देशों में चीनी उद्यमों की पूंजी 3 अरब 50 करोड़ अमरीकी डॉलर से अधिक है। (रूपा)