रूमानिया की यात्रा कर रहे चीनी प्रधान मंत्री ली ख छ्यांग ने सोमवार के तीसरे पहर बुखारेस्त में रूमानियाई प्रधान मंत्री पोंटा के साथ औपचारिक बातचीत की।
उन्होंने प्रसन्न्ता प्रकट की कि उन के और पोंटा के बीच कोई 4 महीनों के बाद फिर से बातचीत हो रही है। उन्होंने कहा कि इस से जाहिर है कि चीन-रूमानिया संबंध विशेष हैं और नई बुलंदी पर पहुंच रहे हैं। उन्होंने अपने प्रतिनिधि मंडल की ओर से रूमानिया सरकार का इस यात्रा के उत्साहपूर्ण और संतोषजनक प्रबंध के लिए धन्यवाद किया।
पोंटा ने कहा कि चीन और रूमानिया के बीच राजनयिक संबंध 60 सालों से भी अधिक पुराने हैं। दोनों देशों में अलग-अलग परिवर्तन हुए हैं, तो भी चीन रूमानिया का एक विशेष साथी एवं दोस्त रहा है। चीन रूमानिया को इस क्षेत्र में और यूरोपीय संघ में अपना एक अच्छा मित्र मान सकता है।
गौरतलब है कि ली ख छ्यांग रूमानिया के राष्ट्रपति बास्सेको, सीनेट-अध्यक्ष आन्टोनेस्को और संसद-अध्यक्ष ज्गोनेया से भी भेंटवार्ता करेंगे तथा निमंत्रण पर संसद में भाषण देंगे।