Web  hindi.cri.cn
प्रधानमंत्री ली खछ्यांग का परिचय
2013-11-22 16:11:53

ली खछ्यांग ,पुरुष ,हान जाति

ली खछ्यांग का जन्म जुलाई 1955 में एन ह्वई प्रांत में हुआ, मार्च 1974 में वे नौकरी करने लगे ,मई 1976 में सीपीसी में शामिल हुए ,पेइचिंग विश्वविद्यालय के कानून विभाग और अर्थशास्त्र कॉलेज में पढ़ाई की, अर्थशास्त्र में वे डॉक्टर भी हैं।

वर्तमान में वे सीपीसी की केंद्रीय समिति के पोलित ब्यूरो की स्थाई समिति के सदस्य और उप प्रधानमंत्री हैं।

उन का संक्षिप्त जीवन विवरणः

वर्ष 1974--1976 ,एन ह्वई प्रांत की फंग यांग काउंटी के ता मिओ कस्बे में कृषि संबंधी कार्य किया।

वर्ष 1976--1978,एन ह्वई प्रांत के फंग यांग काउंटी के ता मिओ कस्बे में पार्टी शाखा के सचिव।

वर्ष 1978--1982 ,पेइचिंग विश्वविद्यालय के कानून विभाग के छात्र ,छात्र संघ के नेतृत्वकारी कार्यकर्ता।

वर्ष 1982--1983 ,पेइचिंग विश्वविद्यालय के यूथ लीग के सचिव और चीनी कम्युनिस्ट यूथ लीग की केंद्रीय समिति के सदस्य।

वर्ष 1983--1985, कम्युनिस्ट यूथ लीग की केंद्रीय समिति के स्कूल विभाग के निदेशक और चीनी छात्र संघ के महासचिव।

वर्ष 1985--1993, कम्युनिस्ट यूथ लीग की केंद्रीय समिति के सचिवालय के सचिव और चीनी युवा संघ के उपाध्यक्ष।

वर्ष 1993--1998,कम्युनिस्ट यूथ लीग की केंद्रीय समिति के सचिवालय के प्रथम सचिव और चीनी युवा राजनीतिक कालेज के अध्यक्ष।

वर्ष 1998--1999, ह नान प्रांत की पार्टी कमेटी के उप सचिव और कार्यवाहक गवर्नर।

वर्ष 1999--2002, ह नान प्रांत की पार्टी कमेटी के उप सचिव और गवर्नर।

वर्ष 2002--2003 ,ह नान प्रांत की पार्टी कमेटी के सचिव और गवर्नर।

वर्ष 2003--2004, ह नान प्रांत की पार्टी कमेटी के सचिव और प्रांतीय जन प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष।

वर्ष 2004--2005, ल्यो निंग प्रांत की पार्टी कमेटी के सचिव।

वर्ष 2005--2007, ल्यो निंग प्रांत की पार्टी कमेटी के सचिव और प्रांतीय जन प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष।

वर्ष 2007--2008, सीपीसी पोलित ब्यूरो की स्थाई समिति के सदस्य।

वर्ष 2008---, सीपीसी पोलित ब्यूरो की स्थाई समिति के सदस्य ,उप प्रधानमंत्री।

वे 15वीं ,16वीं ,17वीं और 18वीं सीपीसी केंद्रीय समिति के सदस्य ,17वीं और 18वीं केन्द्रीय समिति के पोलित ब्यूरो की स्थाई समिति के सदस्य और 8 वीं राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा की स्थाई समिति के सदस्य।

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040