चीनी प्रधान मंत्री ली ख छ्यांग ने उजबेकिस्तान की राजधानी ताशकंद में शांगहाई सहयोग संगठन के प्रधान मंत्रियों के 12वें सम्मेलन में उपस्थित होने के दौरान शुक्रवार की सुबह उजबेकिस्तान के प्रधान मंत्री मिर्जियोयेव के साथ बातचीत की।
ली ख छ्यान ने कहा कि चीन और उजबेक्सितान के बीच राजनीतिक विश्वास मजबूत होता जा रहा है, उच्च स्तरीय आवाजाही बढती चली गई है और विभिन्न क्षेत्रों में संतोषजनक सहयोग होते गए हैं। गत सितम्बर में चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने उजबेकिस्तान की सफल यात्री की, द्विपक्षीय रणनीतिक साझेदारी के नए विकास को बढावा मिला है।
ली ख छ्यांग ने कहा कि चीन-उजबेकिस्तान सहयोग का अच्छा आधार है, जिस पर सहयोग करने की दोनों देशों की इच्छाएं और विश्वास बढते जा रहे हैं। दोनों देशों को द्विपक्षीय अंतर सरकारी सहयोग समिति की भूमिका को पूरी तरह से उजागर कर सभी क्षेत्रों में आपसी लाभ वाले सहयोग को आगे बढाना चाहिए।
ली ख छ्यांग ने यह भी कहा कि चीन उजबेकिस्तान के साथ कानून-प्रवर्तन और रक्षा के क्षेत्रों में भी सहयोग मजबूत करना चाहता है और आशा करता है कि द्विपक्षीय सहयोग की बड़ी परियोजनाओं से जुड़ी सुरक्षा-व्यवस्था जल्द ही बनायी जाएगी और दोनों देश मिलकर इस्टर्न तुर्किस्तान इस्लामिक आन्दोलन समेत आतंकवादी, अग्रवादी और अलगाववादी शक्तियों पर प्रहार करेंगे।
उजबेकिस्तान के प्रधान मंत्री मिर्जायोयेव ने कहा कि दोनों देशों के विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बहुत तेजी से आगे बढे हैं और इनमें बहुत सी उपलब्धियां हासिल हुई हैं। उजबेकिस्तान चीन के साथ सहयोग को और भी व्यापाक तौर पर बढाएगा।
बातचीत के बाद दोनों प्रधान मंत्री दोनों देशों के सहयोग संबंधी दस्तावेजों पर हस्ताक्षर की रस्म में भी हिस्सा लिया।