Web  hindi.cri.cn

• भारतीय गांव के दौरे पर चीनी युवा प्रतिनिधि मंडल
यात्रा विवरण
भारतीय युवा व खेल मंत्रालय के निमंत्रण पर 500 चीनी युवा प्रतिनिधि 24 फरवरी को पेइचिंग व शांगहाई से भारत की दस दिवसीय यात्रा पर रवाना हुए। प्रतिनिधिमंडल में चीन की विभिन्न जगहों के युवा कार्यकर्ता, उद्यमी, डॉक्टर, शिक्षक, विद्वान, कलाकार, मीडियाकर्मी और कालेज के छात्र शामिल हैं। चीन व भारत के इतिहास में यह सबसे बड़े पैमाने वाली सांस्कृतिक आदान-प्रदान गतिविधि है। वर्तमान यात्रा को चीन व भारत ने व्यापक महत्व दिया है और इस ओर व्यापक लोगों का ध्यान भी केंद्रित हुआ है। भारतीय राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल इस युवा प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात करेंगी। बताया जाता है कि छह दलों से गठित चीनी युवा प्रतिनिधिमंडल नयी दिल्ली, मुंबई, आगरा, कोलकाता, बंगलौर, भोपाल व बोधगया आदि शहरों की यात्रा करेगा और वहां की स्थानीय सरकारी संस्थाओं व युवा संगठनों से भी मुलाकात करेगा।
वीडियो

चीनी स्ट्रीट डांस की प्रस्तुति

चीनी कुंफू की प्रस्तुति

भारतीय शास्त्रीय नृत्य--- भरतनाट्यम की प्रस्तुति

रात्रि भोज में भारतीय वादन का कार्यक्रम

चीनी युवा जादूकार ने जादू का चमत्कार कर दिखाया

 चीनी युवा प्रतिनिधि मंडल का भारतीय राष्ट्रपति भवन का दौरा

चीनी जातीय लोग नृत्य---उज्जवल भविष्यत् चीनी राष्ट्र

चीनी युवा प्रतिनिधि मंडल का इंडिया गेट का दौरा

चीनी युवा गायिका का सोलो गाना

भारतीय परंपरागत वाद्य यंत्रों पर मधुर धुन प्रस्तुत
विस्तृत>>
संवाददाताओं का परिचय
श्याओ थांग,हिन्दी नाम है सपना। सीआरआई हिन्दी विभाग की उप डाइरेक्टर हैं। मई वर्ष 2006 में चीन भारत मैत्री वर्ष के मौके पर सीआरआई संवाददाता दल की एक सदस्या के रूप में भारत का दौरा किया था, नवम्बर वर्ष 2010 में सौ चीनी युवा प्रतिनिधि मंडल की सदस्या के नाते भारत की सैर की। इस वर्ष चीनी पांच सौ युवा प्रतिनिधि मंडल की एक सदस्या की हैसियत से त्रिवेन्द्रम और बंगलौर की यात्रा करेंगी और संबंधित रिपोर्ट पेश करेंगी।
ललिता, चीनी नाम है वांग श्याओ पिन। सन् 2004 से सी आर आई में कार्यरत। एक साल की भारत के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में पढ़ाई। इस बार चीनी पांच सौ युवा प्रतिनिधि मंडल की सदस्या के रूप में दिल्ली, जोधपूर और जयपुर की यात्रा करेंगी और संबंधित रिपोर्ट पेश करेंगी।
चंद्रिमा, चीनी नाम है बी वेई। सन् 2000 से सी.आर.आई. में। चार वर्ष की पेइचिंग विश्वविद्यालय में और एक वर्ष की भारत के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में पढ़ाई। भारत से जुड़े सभी पहलुओं में रूचि, खास तौर पर गीत-संगीत व फ़िल्म। आप का पत्र मिला कार्यक्रम की होस्ट।
ह शिंग यु , हिन्दी नाम देव। वर्ष 2007 जूलाई में शेन चेन विश्वविद्यालय से स्नातक । वर्ष 2007 सितंबर से सीआरआई के हिन्दी विभाग में कार्यरत और हिन्दी भाषा सीखना शुरू । मुख्य रूप से वेबसाइट और विडियो निर्माण में संलग्न।
फोटो

• सड़क पर दिलचस्प विज्ञापन-चित्र

• अजंता गुफाएं

• भारत के प्यारे बच्चे

• दिल्ली में आयोजित दर्शकों की बैठक

• भारत की सुंदर लड़की

• महिला प्रतिनिधि

• औरंगाबाद में चीनी डेलिगेशन की यात्रा

• चीनी डेलिगेशन ने भारतीय गांव का दौरा किया
विस्तृत>>
रिपोर्टें
• आदान-प्रदान चीनी व भारतीय युवाओं की समान अभिलाषा है
• भारत से जुड़ी एक चीनी लड़की की कहानी
• भारत से गहरा लगाव रखने वाली चीनी युवती फङ चिंग की कहानी
• मैत्रीपूर्ण व सदभावपूर्ण चीनी युवा प्रतिनिधि की भारत यात्रा
• चीनी युवा प्रतिनिधि मंडल ने भारत की यात्रा समाप्त की
• चीनी युवा प्रतिनिधि मंडल भारत से स्वदेश वापस लौटा
• चीनी युवा प्रतिनिधिमंडल के स्वागत में बैंठक चीनी राजदूत से
• चीनी युवा प्रतिनिधि मंडल का पहली दल औरंगाबाद पहुंचा
• केरल के राज्यपाल की चीनी युवा प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात
• चीनी दूतावास में स्वागत-समारोह आयोजित
विस्तृत>>
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040