चीनी कम्युनिस्ट यूथ लीग के केंद्रीय सचिवालय के महासचिव लुओ मेई के नेतृत्व वाले चीनी युवा प्रतिनिधिमंडल ने भारत की दस दिवसीय यात्रा समाप्त की। यह प्रतिनिधि मंडल 4 मार्च को स्वदेश के लिए रवाना हो गया।
यह चीनी युवा प्रतिनिधिमंडल भारतीय युवा व खेल मंत्रालय के निमंत्रण पर भारत गया। वर्ष 2010 में भारत की यात्रा के दौरान चीनी प्रधानमंत्री वन च्या-पाओ ने 500 सदस्यीय भारतीय युवा प्रतिनिधि को चीन की यात्रा का निमंत्रण दिया था। सितंबर वर्ष 2011 में भारतीय युवा व खेल मंत्री के नेतृत्व में 491 भारतीय युवा प्रतिनिधियों ने चीन की यात्रा की।इस के सकारात्मक जवाब में भारत सरकार ने चीनी युवा प्रतिनिधि मंडल को 2012 में भारत की यात्रा का निमंत्रण दिया।
बताया जाता है कि छह दलों से गठित 475 सदस्यीय चीनी युवा प्रतिनिधि नयी दिल्ली, मुंबई, आगरा, कोलकाता, बंगलौर, भोपाल व बोधगया आदि शहरों की यात्रा की और वहां की स्थानीय सरकारी संस्थाओं व युवा संगठनों से भी मुलाकात की।
(हैया)